सब्सक्राइब करें

Steno Death Case: मरने से पहले नेहा ने किससे की थी बात? पेशकार पर प्रताड़ना का आरोप, कॉल डिटेल से खुलेगा राज

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर Published by: हिमांशु अवस्थी Updated Sun, 19 Oct 2025 04:56 AM IST
सार

Kanpur News: सीनियर डिवीजन सिविल जज की कोर्ट में तैनात स्टेनो ने कचहरी के छठवें तल से कूदकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने कोर्ट के पेशकार पर डांटने और प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। पुलिस कॉल डिटेल के जरिए अंतिम बातचीत करने वाले की जांच कर रही है।

विज्ञापन
Kanpur Steno Death Case Who did Neha speak to before her death The prosecutor is accused of harassment
Kanpur Steno Death Case - फोटो : amar ujala

कानपुर में सीनियर डिवीजन सिविल जज अमर प्रताप चौधरी की कोर्ट में तैनात स्टेनो घाटमपुर निवासी नेहा (25) ने शनिवार दोपहर कचहरी की छठवीं मंजिल की छत कूदकर जान दे दी। उनकी पांच महीने पहले ही कोर्ट में तैनाती हुई थी। परिजनों ने कोर्ट के पेशकार पर डांटने और प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है।



पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच शुरू कर दी है।  सीपी रघुवीर लाल, एसीपी कोतवाली आकांक्षा पांडेय ने घटनास्थल की जांच की। फॉरेंसिक ने साक्ष्य जुटाए। शनिवार दोपहर करीब दो बजे युवती के कूदने से कोर्ट परिसर में अफरा-तफरी मच गई। कोर्ट की सुरक्षा में तैनात फोर्स और कोतवाली के पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे।

Trending Videos
Kanpur Steno Death Case Who did Neha speak to before her death The prosecutor is accused of harassment
Kanpur Steno Death Case - फोटो : amar ujala

सीनियर डिवीजन सिविल जज की कोर्ट में थी स्टेनो
उन्होंने युवती को जमीन पर लहूलुहान हालत में पड़ा पाया। उसे उर्सला अस्पताल भिजवाया गया।  वहां से हैलट अस्पताल रेफर करने की तैयारी के दौरान युवती ने दम तोड़ दिया। इसके बाद पुलिस ने युवती की पहचान के प्रयास शुरू किए। करीब एक घंटे के बाद पता चला कि युवती सीनियर डिवीजन सिविल जज की कोर्ट में तैनात स्टेनो नेहा हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन
Kanpur Steno Death Case Who did Neha speak to before her death The prosecutor is accused of harassment
Kanpur Steno Death Case - फोटो : amar ujala

पेशकार पर बिना वजह प्रताड़ित करने का लगाया आरोप
एसीपी कोतवाली आकांक्षा पांडेय ने अन्य कर्मचारियों से जानकारी हासिल की। नेहा के परिजनों को सूचना दी गई। थोड़ी देर बाद स्टेनो के घरवाले आ गए। उन्होंने कोर्ट के पेशकार पर बिना वजह डांटने और प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Kanpur Steno Death Case Who did Neha speak to before her death The prosecutor is accused of harassment
Kanpur Steno Death Case - फोटो : amar ujala

फतेहपुर में कानूनगो हैं पिता
इंस्पेक्टर जगदीश प्रसाद पांडेय ने बताया कि कोर्ट स्टेनो बर्रा बाईपास पर शनिदेव मंदिर के पास किराये पर रहती थीं। उनके पिता गोविंद प्रसाद फतेहपुर में कानूनगो हैं, जबकि भाई भानु प्रताप इटावा में सब इंस्पेक्टर हैं। छोटी बहन निशा प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही है।

विज्ञापन
Kanpur Steno Death Case Who did Neha speak to before her death The prosecutor is accused of harassment
Kanpur Steno Death Case - फोटो : amar ujala

लिफ्ट से छत पर पहुंची थी नेहा
सीनियर डिवीजन सिविल जज की कोर्ट ग्राउंड फ्लोर पर है। प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को बताया कि नेहा लिफ्ट के सहारे छत पर पहुंची थीं। पहली से लेकर पांचवीं मंजिल तक परिसर बंद है। छठवीं मंजिल पर कोर्ट की फाइलों की स्केनिंग की जा रही है। यहां सिर्फ स्टाफ के लोग ही आते-जाते हैं। नेहा ऊपर गईं और छत से नीचे कूद गईं। पुलिस ने शिनाख्त के लिए काफी देर तक उनके मोबाइल का लॉक खोलने का प्रयास किया, लेकिन कामयाबी नहीं मिली। बाद में कोर्ट के कर्मचारियों ने उनकी शिनाख्त की।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed