{"_id":"5ce57451bdec220717716269","slug":"lok-sabha-chunav-2019-result-jay-prakash-rawat-and-usha-verma-hardoi-lok-sabha","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"हरदोई से भाजपा के जयप्रकाश तो मिश्रिख से अशोक कुमार ने फहराया परचम, इतना रहा हार जीत का अंतर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
हरदोई से भाजपा के जयप्रकाश तो मिश्रिख से अशोक कुमार ने फहराया परचम, इतना रहा हार जीत का अंतर
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, हरदोई
Published by: प्रशांत कुमार
Updated Thu, 23 May 2019 11:30 PM IST
हरदोई लोकसभा सीट पर प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आज हो जाएगा। नवीन गल्ला मंडी में 3431 ईवीएम से काउंटिंग हो रही है। शाम को जिले के सांसद का नाम सामने आ जाएगा। इस जिले में भाजपा प्रत्याशी और गठबंधन प्रत्याशी के बीच कांटे की टक्कर है। इन सबके साथ ही इस सीट पर सियासी घमासान भी खूब मचा था। भाजपा के नरेश और सपा में शामिल हुए भाजपा सांसद अंशुल वर्मा की राजनीतिक रार ने प्रदेश भर में सुर्खियों में रही थी। इस सीट पर नरेश का भी रसूख दांव पर लगा है।
हरदोई लोकसभा सीट पर चल रही मतगणना से जुड़ी पल-पल की अपडेट के लिए बने रहिए अमर उजाला डॉट कॉम के साथ
हरदोई लोकसभा क्षेत्र
भाजपा के जयप्रकाश - 5,67,244
गठबंधन प्रत्याशी ऊषा वर्मा 4,34,353
कांग्रेस के वीरेंद्र वर्मा -19,932
जयप्रकाश ने ऊषा वर्मा को 1,32,891 वोटों से हराया।
मिश्रिख लोकसभा
बीजेपी के अशोक रावत- 5,35,017
गठबंधन प्रत्याशी नीलू सत्यार्थी- 4,34,093
कांग्रेस प्रत्याशी- 26,520
भाजपा के अशोक कुमार 1,00,924 वोटों से जीते।
06:50 बजेः भाजपा प्रत्याशी जयप्रकाश को 477002, गठबंधन प्रत्याशी ऊषा वर्मा को 363016 और कांग्रेस प्रत्याशी को 16791 वोट मिले हैं। भाजपा प्रत्याशी जयप्रकाश अपने निकटतम प्रतिद्वंदी से 113986 मतों से आगे चल रहे हैं।
05:55 बजेः भाजपा प्रत्याशी जयप्रकाश को 426216, गठबंधन प्रत्याशी ऊषा वर्मा को 320339 और कांग्रेस प्रत्याशी को 14724 वोट मिले हैं। भाजपा प्रत्याशी जयप्रकाश 105877 मतों से आगे चल रहे हैं।
01ः47 बजेः हरदोई लोकसभा क्षेत्र में छठे चरण की मतगणना में भाजपा प्रत्याशी जयप्रकाश को 203453, गठबंधन प्रत्याशी ऊषा वर्मा को 157097 और कांग्रेस प्रत्याशी को 6872 वोट मिले हैं। भाजपा प्रत्याशी जयप्रकाश 46356 मतों से आगे चल रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 5
सपा प्रत्याशी ऊषा वर्मा
01ः12 बजेः हरदोई लोकसभा क्षेत्र में छठे चरण की मतगणना में भाजपा प्रत्याशी जयप्रकाश को 184364, गठबंधन प्रत्याशी ऊषा वर्मा को 141702 और कांग्रेस प्रत्याशी को 6208 वोट मिले हैं। भाजपा प्रत्याशी जयप्रकाश 42662 मतों से आगे चल रहे हैं।
01ः03 बजेः हरदोई लोकसभा क्षेत्र में छठे चरण की मतगणना में भाजपा प्रत्याशी जयप्रकाश को 165098, गठबंधन प्रत्याशी को 127527और कांग्रेस प्रत्याशी को 5375 वोट मिले हैं। भाजपा प्रत्याशी जयप्रकाश 37526 मतों से आगे चल रहे हैं।
12ः45 बजेः भाजपा प्रत्याशी जयप्रकाश को 131408, गठबंधन प्रत्याशी को 94733और कांग्रेस प्रत्याशी को 3919 वोट मिले हैं। भाजपा प्रत्याशी जयप्रकाश 36675 वोट से आगे चल रहे हैं। ताजा आंकड़ों को देखते हुए कांग्रेस प्रत्याशी की जमानत जब्त हो सकती है। लेकिन अभी भी मतगणना जारी है और किसी भी बड़े उलटफेर से इंकार नहीं किया जा सकता है।
12ः06 बजेः हरदोई लोकसभा क्षेत्र में छठे चरण की मतगणना में भाजपा प्रत्याशी जयप्रकाश को 113890, गठबंधन प्रत्याशी को 80040 और कांग्रेस प्रत्याशी को 3350 वोट मिले हैं। भाजपा प्रत्याशी जय प्रकाश 33850 वोट से आगे चल रहे हैं।
4 of 5
सम्मेलन को संबोधित करतीं पूर्व सांसद ऊषा वर्मा(फाइल फोटो)
- फोटो : अमर उजाला
11:14 बजेः हरदोई लोकसभा क्षेत्र में चौथे चरण की मतगणना में आए नतीजों के हिसाब से भाजपा बढ़त बनाए हुए है। यहां भाजपा प्रत्याशी जयप्रकाश को 77,051, गठबंधन प्रत्याशी ऊषा वर्मा को 50,247 और कांग्रेस के वीरेंद्र कुमार को 2351वोट मिले हैं। भाजपा के जयप्रकाश 26 ,804 वोट से आगे चल रहे हैं।
11:04 बजेः हरदोई लोकसभा क्षेत्र में तीसरे चरण की मतगणना में आए नतीजों के हिसाब से भाजपा बढ़त बनाए हुए है। यहां भाजपा प्रत्याशी जयप्रकाश को 57,489, गठबंधन प्रत्याशी ऊषा वर्मा को 36,827 और कांग्रेस के वीरेंद्र कुमार को 1733 वोट मिले हैं। भाजपा के जयप्रकाश 20 ,662 वोट से आगे चल रहे हैं।
विज्ञापन
5 of 5
नरेश अग्रवाल
10ः39 बजेः भाजपा प्रत्याशी जयप्रकाश रावत को 40201, गठबंधन प्रत्याशी ऊषा वर्मा को 22451 और कांग्रेस प्रत्याशी 1155 वोट मिले हैं। भाजपा प्रत्याशी जयप्रकाश 17750 मतों से आगे चल रहे हैं।
9:42 बजे भाजपा प्रत्याशी जयप्रकाश रावत गठबंधन प्रत्याशी से आगे चल रहे हैं। अभीतक जयप्रकाश के खाते में 20216, गठबंधन प्रत्याशी ऊषा वर्मा के खाते में 10346 और कांग्रेस प्रत्याशी को 560 वोट मिले हैं। भाजपा प्रत्याशी 9870 मतों के साथ आगे चल रहे हैं।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे| Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।