{"_id":"60efa3ac8ebc3e50aa685bf2","slug":"network-of-terrorists-all-over-the-country-shocking-disclosure","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"आतंक के आका: पूरे देश में है आतंकियों का नेटवर्क, तीन महिलाओं के साथ बारूदी जैकेट की तलाश, चौंकाने वाला खुलासा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
आतंक के आका: पूरे देश में है आतंकियों का नेटवर्क, तीन महिलाओं के साथ बारूदी जैकेट की तलाश, चौंकाने वाला खुलासा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर
Published by: प्रभापुंज मिश्रा
Updated Thu, 15 Jul 2021 08:35 AM IST
विज्ञापन
लखनऊ में पकड़े गए आतंकियों का कानपुर कनेक्शन
- फोटो : amar ujala
मिनहाज और मुशीर से एटीएस ने जो पिस्टल बरामद की है, वह कंट्रीमेड 32 बोर की है। सूत्रों के मुताबिक आफाक और लईक असलहों की तस्करी करते हैं। गिरोह में कई और लोग भी शामिल हैं। बिहार के मुंगेर से असलहों की खेप कानपुर मंगवाते हैं। इसी खेप में ये पिस्टल भी आई थी, जिसे इन दोनों ने आतंकियों को बेची थी। इसके बदले कितनी रकम ली थी और पिस्टल कब बेची, अभी इसका पता नहीं चल सका है। अलकायदा के संदिग्ध आतंकी मिनहाज से मिली .32 बोर की पिस्टल से जुड़े अब तक तीन लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। अभी इससे जुड़े कई और लोगों की गिरफ्तारी होनी तय है। ये एटीएस के रडार पर हैं। एटीएस के मुताबिक मुईद ने मुस्तकीम की मदद से मिनहाज को पिस्टल दिलाई। पर पिस्टल किससे खरीदी गई, इसका खुलासा एटीएस जल्द करेगी। अब तक पिस्टल से जुड़े लगभग आधा दर्जन लोगों के नाम सामने आ चुके हैं। मिनहाज से बरामद पिस्टल को कानपुर से खरीदा गया था।
Trending Videos
कानपुर सहित आसपास के जिलों में एटीएस ने की छापेमारी
- फोटो : अमर उजाला
इसे लेकर एटीएस की एक टीम कानपुर के चमनगंज पर भी निगाह बनाए हुए है। वहीं, जिन लोगों पर एटीएस को शक है, वह दोनों चमनगंज के रहने वाले बताए जा रहे हैं। एटीएस ने संदिग्ध आतंकियों के पास से कुकर बम भी बरामद किया था। एटीएस कुकर व विस्फोटक किसने उपलब्ध कराया, कुकर बम बनाने की ट्रेनिंग कहां से ली गई आदि सवालों के जवाब मिनहाज व मसीरूद्दीन से उगलवाने का प्रयास कर रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
अलकायदा की सूचना के बाद एटीएस
- फोटो : अमर उजाला
आफाक पर दर्ज हैं कई मुकदमे
सूत्रों के मुताबिक, आफाक पर कई मुकदमे दर्ज हैं। वह पी रोड स्थित कपड़े की एक दुकान में काम करता है। मगर लईक के बारे में ज्यादा जानकारी हाथ नहीं लग सकी है। फिलहाल आफाक दुकान पर काम करने नहीं आ रहा है। दुकान मालिक और कर्मचारी जांच एजेंसियों के संपर्क में हैं। उनसे पूछताछ भी हो चुकी है।
सूत्रों के मुताबिक, आफाक पर कई मुकदमे दर्ज हैं। वह पी रोड स्थित कपड़े की एक दुकान में काम करता है। मगर लईक के बारे में ज्यादा जानकारी हाथ नहीं लग सकी है। फिलहाल आफाक दुकान पर काम करने नहीं आ रहा है। दुकान मालिक और कर्मचारी जांच एजेंसियों के संपर्क में हैं। उनसे पूछताछ भी हो चुकी है।
कानपुर का आंतकी कनेक्शन
- फोटो : अमर उजाला
कई राज खुलने बाकी
चर्चा यह भी है कि कानपुर से ही आतंकियों ने प्री-एक्टिवेटेड सिम खरीदे थे। ऐसी आशंका है कि असलहा मुहैया कराने वालों ने ही सिम भी मुहैया कराए होंगे। सिम इन्हीं दोनों ने दिए या किसी और दिलाए, ऐसे तमाम सवालों के जवाब अभी बाकी हैं। जांच एजेंसी की तफ्तीश जैसे-जैसे आगे बढ़ती जाएगी, वैसे-वैसे तथ्य उजागर होंगे।
चर्चा यह भी है कि कानपुर से ही आतंकियों ने प्री-एक्टिवेटेड सिम खरीदे थे। ऐसी आशंका है कि असलहा मुहैया कराने वालों ने ही सिम भी मुहैया कराए होंगे। सिम इन्हीं दोनों ने दिए या किसी और दिलाए, ऐसे तमाम सवालों के जवाब अभी बाकी हैं। जांच एजेंसी की तफ्तीश जैसे-जैसे आगे बढ़ती जाएगी, वैसे-वैसे तथ्य उजागर होंगे।
विज्ञापन
कानपुर से एटीएस ने कई संदिग्धों को उठाया
- फोटो : amar ujala
तीन महिलाओं के गायब होने की चर्चा
जब से एटीएस ने आतंकियों की धरपकड़ शुरू की है तब से चर्चाओं का बाजार भी गरम है। सोशल मीडिया पर एक मैसेज वायरल हुआ। इसमें कहा गया कि पनकी इलाके से तीन महिलाएं गायब हैं। आशंका है कि ये आतंकी संगठन से जुड़ी हैं। उनको ट्रेनिंग भी दी गई है। अफसरों ने वहां पर दबिश भी दी, मगर किसी अधिकारी ने इस तथ्य की पुष्टि नहीं की है। पनकी गंगागंज इलाके में एटीएस की दबिश की भी जानकारी मिली, जो महिलाओं के साथ बारूदी जैकेट की तलाश में लगी है।
जब से एटीएस ने आतंकियों की धरपकड़ शुरू की है तब से चर्चाओं का बाजार भी गरम है। सोशल मीडिया पर एक मैसेज वायरल हुआ। इसमें कहा गया कि पनकी इलाके से तीन महिलाएं गायब हैं। आशंका है कि ये आतंकी संगठन से जुड़ी हैं। उनको ट्रेनिंग भी दी गई है। अफसरों ने वहां पर दबिश भी दी, मगर किसी अधिकारी ने इस तथ्य की पुष्टि नहीं की है। पनकी गंगागंज इलाके में एटीएस की दबिश की भी जानकारी मिली, जो महिलाओं के साथ बारूदी जैकेट की तलाश में लगी है।
