सब्सक्राइब करें

भारत अमेरिका-जर्मनी जैसे देशों के समूह में शामिल: कानपुर में पहली बार बिका ऑक्टेन-100 पेट्रोल

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर Published by: शिखा पांडेय Updated Wed, 14 Jul 2021 03:21 PM IST
विज्ञापन
Octane 100 Sale in Kanpur, petrol price kanpur, super premium petrol
कानपुर में ऑक्टेन- 100 की बिक्री - फोटो : अमर उजाला
कानपुर में मंगलवार से दुनिया के सबसे अच्छे ग्रेड वाले सुपर प्रीमियम पेट्रोल ऑक्टेन-100 की बिक्री शुरू हो गई। अधिकतर महंगी कार वालों ने इस पेट्रोल को डलवाया। रात 10 बजे तक करीब 200 लीटर पेट्रोल की बिक्री हुई। कानपुर के हर्षनगर स्थित इंजीनियर सर्विस स्टेशन में इंडियन ऑयल के कार्यकारी निदेशक एवं राज्य प्रमुख उत्तीय भट्टाचार्य ने फीता काटकर इसकी शुरुआत कराई।


उन्होंने बताया कि भारत अब अमेरिका और जर्मनी जैसे देशों के उस समूह में शामिल हो चुका है, जहां ऑक्टेन-100 या इससे अधिक ग्रेड वाले पेट्रोल की बिक्री आम जनता के लिए होती है। ऑक्टेन-100 पेट्रोल अति आधुनिक और प्रीमियम उत्पाद है, जो इंजन को और अधिक गतिशील करने, उसकी क्षमता बढ़ाने और ईंधन बचाने के लिए तैयार किया गया है। इंडियन ऑयल देश की पहली कंपनी है, जिसने इस तरह के पेट्रोल की बिक्री शुरू की है। कानपुर में इसकी शुरुआती कीमत 160 रुपये प्रति लीटर रखी गई है।
Trending Videos
Octane 100 Sale in Kanpur, petrol price kanpur, super premium petrol
कानपुर में ऑक्टेन- 100 की बिक्री - फोटो : अमर उजाला
उन्होंने ग्राहकों के लिए एक योजना भी लांच की। बताया कि 300 रुपये या इससे अधिक का एक्सपी-95 पेट्रोल लेने वाले ग्राहकों के लिए शहर के 26 पेट्रोल पंपों पर हर सप्ताह लकी ड्रा निकाला जाएगा।

 
विज्ञापन
विज्ञापन
Octane 100 Sale in Kanpur, petrol price kanpur, super premium petrol
कानपुर में ऑक्टेन- 100 की बिक्री - फोटो : अमर उजाला
इसमें छह विजेता चुने जाएंगे। दो ग्राहकों में से प्रत्येक को 1000 रुपये के पेट्रोल के कूपन और चार ग्राहकों को 500 रुपये के कूपन दिए जाएंगे। यह अभियान एक जुलाई से मान्य होगा और 31 जुलाई तक चलेगा। इस मौके पर पेट्रोल पंप संचालक इंद्रजीत पोद्दार, मैनेजर दीपक अग्रवाल मौजूद रहे। 

 
Octane 100 Sale in Kanpur, petrol price kanpur, super premium petrol
भारत अमेरिका-जर्मनी जैसे देशों के समूह में शामिल - फोटो : अमर उजाला
करोड़पतियों को भाया ऑक्टेन-100 
स्वरूप नगर निवासी व्यवसायी राहुल भाटिया ने अपनी सवा दो करोड़ रुपये वाली सुपर लग्जरी कार मसराटी जीटीएस में 30 लीटर पेट्रोल डलवाया। राहुल बताते हैं कि अभी तक वे एक्सट्रा प्रीमियम पेट्रोल ऑक्टेन-92 ही डलवाते थे। चूंकि कानपुर में यही उपलब्ध था। कार के इंजन में जान डालने के लिए बूस्टर डलवाते थे। अब बूस्टर नहीं डलवाना पड़ेगा। अब उनकी कार को सौ फीसदी शुद्ध पेट्रोल मिलेगा।

 
विज्ञापन
Octane 100 Sale in Kanpur, petrol price kanpur, super premium petrol
भारत अमेरिका-जर्मनी जैसे देशों के समूह में शामिल - फोटो : अमर उजाला
स्वरूप नगर के ही प्रथमेश अग्रवाल ने अपनी एक करोड़ वाली फोर्ड मस्टैंग कार में 10 लीटर ऑक्टेन-100 पेट्रोल डलवाया। प्रथमेश बताते हैं कि अगली बार टैंक पूरा खाली होने पर डलवाएंगे। इस कार में 60 लीटर पेट्रोल आता है। यह हाई मेंटेनेंस वाली कारों में ही इस्तेमाल किया जाता है। अभी तक कानपुर में उपलब्ध एक्स्ट्रा प्रीमियम पेट्रोल ही डलवाते थे। चिंता रहती थी कि कम शुद्ध पेट्रोल से इंजन पर असर पड़ेगा, लेकिन विकल्प ही नहीं था।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed