सब्सक्राइब करें

यूपी: अलकायदा के आतंकियों का दिल्ली कनेक्शन, स्पेशल सेल खोलेगी कई राज

सूरज शुक्ला, अमर उजाला, कानपुर Published by: पूजा त्रिपाठी Updated Wed, 14 Jul 2021 09:38 AM IST
विज्ञापन
Al qaeda terrorist arrested in lucknow have delhi connection special cell investigating
घर के बाहर तैनात एटीएस (बाएं), गिरफ्तार आंतकी मिनहाज (दाएं) - फोटो : अमर उजाला

लखनऊ में पकड़े गए अलकायदा के आतंकियों के मामले में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने भी जांच शुरू की है। स्पेशल सेल की एक टीम मंगलवार को लखनऊ पहुंची। टीम आतंकियों से पूछताछ कर घटना स्थल पर भी जाएगी। कानपुर भी टीम आ सकती है। स्पेशल सेल तलाशेगी कि आतंकियों का कोई दिल्ली कनेक्शन है या नहीं। सूत्रों के मुताबिक आतंकियों ने पूछताछ में दिल्ली संबंधी कुछ अहम जानकारियां दी हैं। जिसको एटीएस ने दिल्ली पुलिस से साझा किया। तभी स्पेशल सेल केस में शामिल हुई है। लखनऊ में एटीएस ने आतंकी मिनहाज अहमद और मसीरुद्दीन उर्फ मुशीर को गिरफ्तार किया था। आतंकियों ने खुलासा किया है कि वह 15 अगस्त को धमाके करने वाले थे। हालांकि एटीएस ने ये खुलासा नहीं किया कि ये धमाके कहां करने वाले थे।

Trending Videos
Al qaeda terrorist arrested in lucknow have delhi connection special cell investigating
एटीएस ने मुशीरुद्दीन को किया गिरफ्तार - फोटो : अमर उजाला

सूत्रों के मुताबिक आतंकियों का दिल्ली कनेक्शन पाया गया है। आशंका है कि मिनहाज व मुशीर या फिर इनसे जुड़े आतंकी दिल्ली में भी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। मगर एटीएस ने उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया। जांच एजेंसी ने ये जानकारी दिल्ली पुलिस से साझा की। अंदेशा है इसी वजह से पूरे मामले में दिल्ली पुलिस की स्पेशल ने तफ्तीश शुरू की है। एक टीम लखनऊ पहुंच चुकी है। सूत्रों के मुताबिक फिलहाल एटीएस और दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल अपने-अपने स्तर से जांच करेगी। आतंकियों की धरपकड़ करेगी। उसके बाद एनआईए को जांच ट्रांसफर करने निर्णय लिया जा सकता है।

विज्ञापन
विज्ञापन
Al qaeda terrorist arrested in lucknow have delhi connection special cell investigating
चप्पे-चप्पे पर तैनात एटीएस - फोटो : अमर उजाला

क्या दिल्ली भी थी निशाने पर
सूत्रों के मुताबिक अलकायदा के आतंकियों के निशाने पर एक बड़ा नेता भी था। ये नेता कौन था अभी तक इसकी जानकारी नहीं हो सकी है। हालांकि जांच एजेंसी ने इसकी पुष्टि नहीं की। वहीं पंद्रह अगस्त पर लाल किले पर पीएम की मौजूदगी रहती है। लिहाजा ये मामला बेहद संवेदनशील है। आशंका है कि कहीं दिल्ली तो निशाने पर नहीं थी। इसलिए भी दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने अपने स्तर से जांच शुरू की है।

Al qaeda terrorist arrested in lucknow have delhi connection special cell investigating
आतंकियों की मौजूदगी की खबर के बाद इलाके को खाली कराती पुलिस - फोटो : अमर उजाला

स्पेशल सेल की टीम पूछताछ करने लिए लखनऊ रवाना
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल पूछताछ करने के लिए लखनऊ, यूपी रवान हो गई। स्पेशल सेल क टीम यूपी एटीएस द्वारा गिरफ्तार किए गए अलकायदा के आतंकियों से पूछताछ करेगी। स्पेशल सेल ने वर्ष 2015 में भी अलकायदा के पैन इंडिया मॉड्यूल का खुलासा किया था और छह आतंकियों को गिरफ्तार किया था। 

विज्ञापन
Al qaeda terrorist arrested in lucknow have delhi connection special cell investigating
एटीएस ने बरामद किया प्रेशर कूकर - फोटो : अमर उजाला

स्पेशल सेल के पुलिस अधिकारियों के अनुसार यूपी एटीएस द्वारा गिरफ्तार आतंकी उमर अल मंडी का असली नाम सैयद अख्तर है। उसने अब अपना नाम बदल लिया है और अपना नाम उमर अल मंडी रख लिया है। ये आतंकी दिल्ली के केस में वांछित है। अली मंडी अलकायदा के आतंकी मोहम्मद शर्जील इस्मान का करीबी बताया जा रहा है। ये दोनों आपस में कई बार मिल चुके हैं।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed