लखनऊ में पकड़े गए अलकायदा के आतंकियों के मामले में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने भी जांच शुरू की है। स्पेशल सेल की एक टीम मंगलवार को लखनऊ पहुंची। टीम आतंकियों से पूछताछ कर घटना स्थल पर भी जाएगी। कानपुर भी टीम आ सकती है। स्पेशल सेल तलाशेगी कि आतंकियों का कोई दिल्ली कनेक्शन है या नहीं। सूत्रों के मुताबिक आतंकियों ने पूछताछ में दिल्ली संबंधी कुछ अहम जानकारियां दी हैं। जिसको एटीएस ने दिल्ली पुलिस से साझा किया। तभी स्पेशल सेल केस में शामिल हुई है। लखनऊ में एटीएस ने आतंकी मिनहाज अहमद और मसीरुद्दीन उर्फ मुशीर को गिरफ्तार किया था। आतंकियों ने खुलासा किया है कि वह 15 अगस्त को धमाके करने वाले थे। हालांकि एटीएस ने ये खुलासा नहीं किया कि ये धमाके कहां करने वाले थे।
यूपी: अलकायदा के आतंकियों का दिल्ली कनेक्शन, स्पेशल सेल खोलेगी कई राज
सूत्रों के मुताबिक आतंकियों का दिल्ली कनेक्शन पाया गया है। आशंका है कि मिनहाज व मुशीर या फिर इनसे जुड़े आतंकी दिल्ली में भी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। मगर एटीएस ने उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया। जांच एजेंसी ने ये जानकारी दिल्ली पुलिस से साझा की। अंदेशा है इसी वजह से पूरे मामले में दिल्ली पुलिस की स्पेशल ने तफ्तीश शुरू की है। एक टीम लखनऊ पहुंच चुकी है। सूत्रों के मुताबिक फिलहाल एटीएस और दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल अपने-अपने स्तर से जांच करेगी। आतंकियों की धरपकड़ करेगी। उसके बाद एनआईए को जांच ट्रांसफर करने निर्णय लिया जा सकता है।
क्या दिल्ली भी थी निशाने पर
सूत्रों के मुताबिक अलकायदा के आतंकियों के निशाने पर एक बड़ा नेता भी था। ये नेता कौन था अभी तक इसकी जानकारी नहीं हो सकी है। हालांकि जांच एजेंसी ने इसकी पुष्टि नहीं की। वहीं पंद्रह अगस्त पर लाल किले पर पीएम की मौजूदगी रहती है। लिहाजा ये मामला बेहद संवेदनशील है। आशंका है कि कहीं दिल्ली तो निशाने पर नहीं थी। इसलिए भी दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने अपने स्तर से जांच शुरू की है।
स्पेशल सेल की टीम पूछताछ करने लिए लखनऊ रवाना
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल पूछताछ करने के लिए लखनऊ, यूपी रवान हो गई। स्पेशल सेल क टीम यूपी एटीएस द्वारा गिरफ्तार किए गए अलकायदा के आतंकियों से पूछताछ करेगी। स्पेशल सेल ने वर्ष 2015 में भी अलकायदा के पैन इंडिया मॉड्यूल का खुलासा किया था और छह आतंकियों को गिरफ्तार किया था।
स्पेशल सेल के पुलिस अधिकारियों के अनुसार यूपी एटीएस द्वारा गिरफ्तार आतंकी उमर अल मंडी का असली नाम सैयद अख्तर है। उसने अब अपना नाम बदल लिया है और अपना नाम उमर अल मंडी रख लिया है। ये आतंकी दिल्ली के केस में वांछित है। अली मंडी अलकायदा के आतंकी मोहम्मद शर्जील इस्मान का करीबी बताया जा रहा है। ये दोनों आपस में कई बार मिल चुके हैं।
