सब्सक्राइब करें

युवती की इस जिद में खेला था खूनी खेल: इकलौती बेटी को दी थी दर्दनाक मौत, फंदे से लटका मिला हत्यारोपी पिता

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, फर्रुखाबाद Published by: शिखा पांडेय Updated Tue, 13 Jul 2021 06:06 PM IST
विज्ञापन
Dead body of murdered father found hanging in farrukhabad
हत्यारोपी पिता व युवती की फाइल फोटो - फोटो : अमर उजाला
फर्रुखाबाद जिले में पसंद के युवक के साथ शादी करने की जिद पर अड़ी बेटी की हत्या करने के बाद से फरार पिता का शव मंगलवार सुबह गांव के पास पेड़ पर फंदे से लटका मिला। प्रधान ने आरोपी पिता के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। 


गांव लहरा रजा कुलीपुर निवासी विनोद कुमार जाटव ने सम्मान की खातिर सोमवार सुबह इकलौती बेटी शिवांगी (20) की चाकू से गोदकर हत्या कर दी थी। इसके बाद घटना को आत्महत्या का रूप दने का प्रयास प्रयास किया था। पुलिस ने प्रधान अतुल यादव की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी।

मंगलवार सुबह जब ग्रामीण खेतों की ओर गए तो अतुल गंगवार के आम के बाग में विनोद का शव पेड़ से लटका देखा। जानकारी मिलने पर परिजन व गांव से लोग वहां पहुंच गए। सूचना पर इंस्पेक्टर संजय मिश्रा फोर्स के साथ पहुंचे। विनोद के गले में उसके ही अंगौछे का फंदा कसा था। एसआई सुहेल खां ने शव को उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। चर्चा रही कि बेटी की हत्या के बाद जेल जाने के डर से उसने जान दे दी।
Trending Videos
Dead body of murdered father found hanging in farrukhabad
बिलखते परिजन व मौके पर मौजूद पुलिस - फोटो : अमर उजाला
बहन की हत्या, फिर पिता की मौत से सहमा अंकित 
शिवांगी के दो बड़े भाई संदीप व अंकेश तो दिल्ली में रहकर मेहनत मजदूरी करते हैं। छोटा 10 वर्षीय भाई अंकित बहन और पिता के साथ ही था। बताया गया कि पिता व बहन में विवाद के दौरान अंकित घर में ही था। हत्या से कुछ देर पहले वह खेत की ओर निकल गया था।

पड़ोसियों ने जब शिवांगी को लहूलुहान हालत में देखा तो उसके हाथ का जख्म दिखाई दिया। किसी ने उस पर कपड़ा भी बांध दिया था, लेकिन पेट का जख्म किसी ने नहीं देखा था। पिता हत्या करने के बाद जब घर से निकला तो ग्रामीणों ने जाते देखा था।

 
विज्ञापन
विज्ञापन
Dead body of murdered father found hanging in farrukhabad
पूछताछ करती पुलिस - फोटो : अमर उजाला
क्योंकि अंकित के सामने विवाद हुआ और पुलिस आई थी। इसलिए वह भी समझ गया था पिता ने ही बहन की हत्या की है। इसके बाद सुबह पिता का शव पेड़ पर लटका देख सहम गया। बात करने पर वह घबराहट में बार-बार रोने लगता था। सोमवार शाम को अंकित व एक ग्रामीण से विनोद गांव के पास खेतों में मिला था। उसने गांव व घर के हालचाल भी लिए थे। अंकित ने पुलिस द्वारा उसे खोजे जाने की बात कही थी।

 
Dead body of murdered father found hanging in farrukhabad
बिलखते परिजन - फोटो : अमर उजाला
रिश्तेदारों की मौजूदगी में शिवांगी का अंतिम संस्कार
सोमवार देर शाम शिवांगी का शव गांव पहुंच गया था। रात में अंतिम संस्कार कर दिया गया। शिवांगी के दो भाई दिल्ली से नहीं आ सके थे। उसके चचेरे भाई रमेश व रजनेश के अलावा अन्य रिश्तेदार व परिजन शामिल हुए। दोनों भाई दिल्ली से चल दिए हैं।

 
विज्ञापन
Dead body of murdered father found hanging in farrukhabad
मौके पर मौजूद पुलिस - फोटो : अमर उजाला
हत्यारोपी को रात भर ढूंढती रही पुलिस 
पुलिस विनोद को गांव के आसपास खेतों में रात भर ढूंढती रही, लेकिन सुराग नहीं मिला। इंस्पेक्टर संजय मिश्रा ने बताया कि सोमवार शाम करीब तीन बजे हत्यारोपी का मोबाइल खुला था तब उसकी लोकेशन गांव से डेढ़ किमी के क्षेत्र में मिली थी। इसके बाद लोकेशन नहीं मिली। इससे लग रहा है कि विनोद गांव के आसपास खेतों में ही बना रहा और रात में फांसी लगा ली। बताया कि आरोपी की मौत होने से शिवांगी के हत्या के मुकदमे में एफआर लगा दी जाएगी।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed