{"_id":"60ed86c70e0f7a34e4353f7a","slug":"dead-body-of-murdered-father-found-hanging-in-farrukhabad","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"युवती की इस जिद में खेला था खूनी खेल: इकलौती बेटी को दी थी दर्दनाक मौत, फंदे से लटका मिला हत्यारोपी पिता","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
युवती की इस जिद में खेला था खूनी खेल: इकलौती बेटी को दी थी दर्दनाक मौत, फंदे से लटका मिला हत्यारोपी पिता
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, फर्रुखाबाद
Published by: शिखा पांडेय
Updated Tue, 13 Jul 2021 06:06 PM IST
विज्ञापन
हत्यारोपी पिता व युवती की फाइल फोटो
- फोटो : अमर उजाला
फर्रुखाबाद जिले में पसंद के युवक के साथ शादी करने की जिद पर अड़ी बेटी की हत्या करने के बाद से फरार पिता का शव मंगलवार सुबह गांव के पास पेड़ पर फंदे से लटका मिला। प्रधान ने आरोपी पिता के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
Trending Videos
बिलखते परिजन व मौके पर मौजूद पुलिस
- फोटो : अमर उजाला
बहन की हत्या, फिर पिता की मौत से सहमा अंकित
शिवांगी के दो बड़े भाई संदीप व अंकेश तो दिल्ली में रहकर मेहनत मजदूरी करते हैं। छोटा 10 वर्षीय भाई अंकित बहन और पिता के साथ ही था। बताया गया कि पिता व बहन में विवाद के दौरान अंकित घर में ही था। हत्या से कुछ देर पहले वह खेत की ओर निकल गया था।
पड़ोसियों ने जब शिवांगी को लहूलुहान हालत में देखा तो उसके हाथ का जख्म दिखाई दिया। किसी ने उस पर कपड़ा भी बांध दिया था, लेकिन पेट का जख्म किसी ने नहीं देखा था। पिता हत्या करने के बाद जब घर से निकला तो ग्रामीणों ने जाते देखा था।
शिवांगी के दो बड़े भाई संदीप व अंकेश तो दिल्ली में रहकर मेहनत मजदूरी करते हैं। छोटा 10 वर्षीय भाई अंकित बहन और पिता के साथ ही था। बताया गया कि पिता व बहन में विवाद के दौरान अंकित घर में ही था। हत्या से कुछ देर पहले वह खेत की ओर निकल गया था।
पड़ोसियों ने जब शिवांगी को लहूलुहान हालत में देखा तो उसके हाथ का जख्म दिखाई दिया। किसी ने उस पर कपड़ा भी बांध दिया था, लेकिन पेट का जख्म किसी ने नहीं देखा था। पिता हत्या करने के बाद जब घर से निकला तो ग्रामीणों ने जाते देखा था।
विज्ञापन
विज्ञापन
पूछताछ करती पुलिस
- फोटो : अमर उजाला
क्योंकि अंकित के सामने विवाद हुआ और पुलिस आई थी। इसलिए वह भी समझ गया था पिता ने ही बहन की हत्या की है। इसके बाद सुबह पिता का शव पेड़ पर लटका देख सहम गया। बात करने पर वह घबराहट में बार-बार रोने लगता था। सोमवार शाम को अंकित व एक ग्रामीण से विनोद गांव के पास खेतों में मिला था। उसने गांव व घर के हालचाल भी लिए थे। अंकित ने पुलिस द्वारा उसे खोजे जाने की बात कही थी।
बिलखते परिजन
- फोटो : अमर उजाला
रिश्तेदारों की मौजूदगी में शिवांगी का अंतिम संस्कार
सोमवार देर शाम शिवांगी का शव गांव पहुंच गया था। रात में अंतिम संस्कार कर दिया गया। शिवांगी के दो भाई दिल्ली से नहीं आ सके थे। उसके चचेरे भाई रमेश व रजनेश के अलावा अन्य रिश्तेदार व परिजन शामिल हुए। दोनों भाई दिल्ली से चल दिए हैं।
सोमवार देर शाम शिवांगी का शव गांव पहुंच गया था। रात में अंतिम संस्कार कर दिया गया। शिवांगी के दो भाई दिल्ली से नहीं आ सके थे। उसके चचेरे भाई रमेश व रजनेश के अलावा अन्य रिश्तेदार व परिजन शामिल हुए। दोनों भाई दिल्ली से चल दिए हैं।
विज्ञापन
मौके पर मौजूद पुलिस
- फोटो : अमर उजाला
हत्यारोपी को रात भर ढूंढती रही पुलिस
पुलिस विनोद को गांव के आसपास खेतों में रात भर ढूंढती रही, लेकिन सुराग नहीं मिला। इंस्पेक्टर संजय मिश्रा ने बताया कि सोमवार शाम करीब तीन बजे हत्यारोपी का मोबाइल खुला था तब उसकी लोकेशन गांव से डेढ़ किमी के क्षेत्र में मिली थी। इसके बाद लोकेशन नहीं मिली। इससे लग रहा है कि विनोद गांव के आसपास खेतों में ही बना रहा और रात में फांसी लगा ली। बताया कि आरोपी की मौत होने से शिवांगी के हत्या के मुकदमे में एफआर लगा दी जाएगी।
पुलिस विनोद को गांव के आसपास खेतों में रात भर ढूंढती रही, लेकिन सुराग नहीं मिला। इंस्पेक्टर संजय मिश्रा ने बताया कि सोमवार शाम करीब तीन बजे हत्यारोपी का मोबाइल खुला था तब उसकी लोकेशन गांव से डेढ़ किमी के क्षेत्र में मिली थी। इसके बाद लोकेशन नहीं मिली। इससे लग रहा है कि विनोद गांव के आसपास खेतों में ही बना रहा और रात में फांसी लगा ली। बताया कि आरोपी की मौत होने से शिवांगी के हत्या के मुकदमे में एफआर लगा दी जाएगी।
