{"_id":"6946ee06c058d42a8b0c40e4","slug":"a-young-man-making-a-reel-fell-from-a-moving-train-and-died-after-being-hit-by-a-bullet-farrukhabad-news-c-22-1-sknp1018-108494-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Farrukhabad News: चलती ट्रेन में रील बना रहा युवक गिरा, कटकर मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Farrukhabad News: चलती ट्रेन में रील बना रहा युवक गिरा, कटकर मौत
विज्ञापन
विज्ञापन
फर्रुखाबाद। आगरा से कोलकाता जा रही साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन में रील बनाते समय यात्री की ट्रेन के नीचे आने से मौत हो गई। शरीर के कई टुकड़े होने से ट्रेन स्टाफ को उठाने में काफी समय लगा। इस कारण ट्रेन पौन घंटे खड़ी रही।
आगरा कैंट से कोलकाता जा रही साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन शनिवार सुबह 10.15 बजे के करीब हथियापुर रेलवे क्राॅसिंग से गुजरी। एक डिब्बे में सवार युवक काफी देर से खिड़की के पास लटककर रील बना रहा था। मऊदरवाजा थाना क्षेत्र के अर्रापहाड़पुर सब्जी मंडी के पास वह ट्रेन से नीचे गिर गया। कुछ ही देर में उसके शरीर के कई टुकड़े हो गए। सूचना मिलने पर लोको पायलट ने ट्रेन रोक दी। सुरक्षा कर्मी और गार्ड ने करीब पौन घंटे में काफी दूर तक फैले शरीर के अंगों को एकत्रित करके डिब्बे में रखा। इसके बाद उसे फर्रुखाबाद स्टेशन पर जीआरपी को सौंप दिया।
दूसरे डिब्बे में सवार कासगंज जिले के थाना पटियाली के गांव प्यारमपुर निवासी रामेश्वर ने बताया कि जो युवक ट्रेन से कटा है उसे रील बनाते कुछ देर पहले ही देखा था। आशंका है कि सुबह सर्द हवा में रील बनाने के चक्कर में ही वह गिर गया। थानाध्यक्ष अजब सिंह ने बताया कि शव की शिनाख्त न होने के कारण माेर्चरी में रखवाया गया है।
Trending Videos
आगरा कैंट से कोलकाता जा रही साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन शनिवार सुबह 10.15 बजे के करीब हथियापुर रेलवे क्राॅसिंग से गुजरी। एक डिब्बे में सवार युवक काफी देर से खिड़की के पास लटककर रील बना रहा था। मऊदरवाजा थाना क्षेत्र के अर्रापहाड़पुर सब्जी मंडी के पास वह ट्रेन से नीचे गिर गया। कुछ ही देर में उसके शरीर के कई टुकड़े हो गए। सूचना मिलने पर लोको पायलट ने ट्रेन रोक दी। सुरक्षा कर्मी और गार्ड ने करीब पौन घंटे में काफी दूर तक फैले शरीर के अंगों को एकत्रित करके डिब्बे में रखा। इसके बाद उसे फर्रुखाबाद स्टेशन पर जीआरपी को सौंप दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
दूसरे डिब्बे में सवार कासगंज जिले के थाना पटियाली के गांव प्यारमपुर निवासी रामेश्वर ने बताया कि जो युवक ट्रेन से कटा है उसे रील बनाते कुछ देर पहले ही देखा था। आशंका है कि सुबह सर्द हवा में रील बनाने के चक्कर में ही वह गिर गया। थानाध्यक्ष अजब सिंह ने बताया कि शव की शिनाख्त न होने के कारण माेर्चरी में रखवाया गया है।
