सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Farrukhabad News ›   Been making rounds for a year, the occupation has not been removed, appeal to the DM

Farrukhabad News: एक वर्ष से काट रहे चक्कर, नहीं हटा कब्जा, डीएम से गुहार

Kanpur	 Bureau कानपुर ब्यूरो
Updated Sun, 21 Dec 2025 12:09 AM IST
विज्ञापन
Been making rounds for a year, the occupation has not been removed, appeal to the DM
विज्ञापन
अमृतपुर। एक वर्ष से विभाग के चक्कर काट रहे श्रीराम जानकी ठाकुरद्वारा के महंत ने जमीन कब्जामुक्त कराने के लिए संपूर्ण समाधान दिवस में शनिवार को फिर से गुहार लगाई। वहीं, ग्रामीणों ने गंगा किनारे बांध निर्माण के लिए हुए सर्वे पर सवाल खड़े करते हुए शिकायत की।
Trending Videos


जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी व पुलिस अधीक्षक आरती सिंह ने शनिवार को तहसील में हुए संपूर्ण समाधान दिवस में शिकायतें सुनीं। इस दौरान प्रभाकर त्रिवेदी, अशोक सक्सेना, रामनरेश मिश्र, गजेंद्र सिंह आदि अधिवक्ताओं ने प्रार्थनापत्र देकर तहसील परिसर में सुलभ शौचालय बनवाने की मांग की। डीएम ने परिसर में जगह देखी और पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता को नाप कराने और डीपीआरओ को निर्माण कराने के आदेश दिए। गंगा के तटवर्ती निवासी ग्रामीण रामरहीश यादव, संतोष यादव आदि ने शिकायत की कि सिंचाई विभाग बांध बनाने के लिए जिस गांव का सर्वे किया है वह गलत है। इससे कई गांव तबाह हो जाएंगे। गंगा के किनारे ही बांध बनाया जाए।
विज्ञापन
विज्ञापन


केस 1. राजेपुर क्षेत्र के निवासी रामनिवास ने शिकायत कर सुअर पालन गांव के अंदर होने से लोगों को काफी परेशानी हो रही है। सुअर पालन गांव के बाहर होना चाहिए। आबादी से सुअर पालन को हटाने के लिए वह अप्रैल से लगातार शिकायत कर रहे हैं, इसका अधिकारी फर्जी निस्तारण कर रहे हैं।

केस 2. राजेपुर क्षेत्र के गांव तुसौर स्थित श्रीराम जानकी ठाकुर द्वारा के महंत कृष्णदास ने शिकायत की कि मंदिर के नाम जमीन पर लोग जबरन कब्जा कर रहे हैं। इसे रोककर जमीन कब्जा मुक्त कराई जाए। एक वर्ष से वह तहसील के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन समस्या का निस्तारण नहीं हो रहा है।

केस 3. मोहद्दीपुर के निवासी पेशकार ने बताया कि वह वर्ष से लगातार शिकायत कर रहे हैं, लेकिन रास्ते व नाली से कब्जा नहीं हटवाया गया। उन्होंने फिर प्रार्थनापत्र दिया है।

केस 4. गांव आसमपुर के निवासी रामसागर ने तीसरी बार प्रार्थनापत्र देकर कहा कि गांव के ही एक व्यक्ति ने 10 हजार रुपये एक विवाद के मामले में स्टे दिलवाने के नाम पर लिए थे, लेकिन न तो स्टे हुआ न ही रुपये वापस दे रहे हैं। इस दौरान पीडी कपिल कुमार, सीएमओ डॉ.अवनींद्र कुमार, बीएसए विश्वनाथ प्रताप सिंह, डीएसओ सुरेंद्र यादव, डीपीओ सुनील कुमार श्रीवास्तव, डीपीआरओ राजेश चौरसिया आदि मौजूद रहे।
--------------
छह माह से नहीं मिला मानदेय

फर्रुखाबाद। फतेहगढ़ स्थित ऑफिसर्स क्लब में तहसील सदर के संपूर्ण समाधान दिवस में एडीएम ने शिकायतें सुनीं। यहां पीआरडी जवानों ने दूर संचार विभाग में बराबर ड्यूटी करने के बाद भी छह माह से मानदेय न मिलने की शिकायत की।



अपर जिलाधिकारी अरुण कुमार सिंह ने एएसपी अरुण कुमार सिंह, एसडीएम सदर रजनीकांत पांडेय आदि अधिकारियों के साथ बैठकर शिकायतें सुनीं। बढ़पुर ब्लॉक के गांव नूरपुर निवासी पीआरडी जवान रघुनाथ सिंह व जितेंद्र पाल सिंह ने कहा कि जिला युवा कल्याण अधिकारी ने उन्हें दूरसंचार विभाग में ड्यूटी करने भेजा। रघुनाथ को छह माह व जितेंद्र को चार माह से वेतन नहीं मिला। एडीएम ने युवा कल्याण अधिकारी को समस्या निस्तारित करने के आदेश दिए। यहां आईं 45 शिकायतों में से 27 राजस्व विभाग से संबंधित रही। दो का मौके पर निस्तारण किया गया। (संवाद)
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed