{"_id":"6946ed872d1206e15902ecc4","slug":"after-an-altercation-sticks-and-batons-were-used-five-arrested-farrukhabad-news-c-222-1-frk1012-134540-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Farrukhabad News: कहासुनी के बाद चले लाठी-डंडे, पांच गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Farrukhabad News: कहासुनी के बाद चले लाठी-डंडे, पांच गिरफ्तार
विज्ञापन
विज्ञापन
कमालगंज। सुबह हुई कहासुनी की रंजिश में शाम को गाली-गलौज के बाद मारपीट हो गई। लाठी-डंडे व ईंट पत्थर चलने से पांच लोगों के चोटें आई हैं। दोनों पक्षों की तहरीर पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई। पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार कर चालान कर दिया।
कस्बा के गांधी नगर निवासी आकाश गुप्ता ने मोहल्ला के बॉबी, शादाब, मौलाना हाफिज, रोहित, सलमान, मुमताज व बागपत के सिराऊली के तिरपति निवासी फिरोज के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई। बताया कि शुक्रवार रात मोहल्ले में उसके दोस्त अभिषेक को बॉबी, शादाब आदि लाठी-डंडों से पीट रहे थे। वह बीच-बचाव करने लगा तो उसे भी पीटा।
वहीं, दूसरी ओर से मुमताज ने अभिषेक, आकाश, सनी गुप्ता, आकाश व नगला दाऊद निवासी बाबर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई। बताया कि तलहा व शादाब के साथ घर के बाहर आरोपियों ने लाठी-डंडों व धारदार हथियार से मारपीट की। पुलिस ने आकाश, अभिषेक व दूसरे पक्ष से फिजाउल हक, मेराजुल हक व फिरोज को गिरफ्तार कर लिया। इंस्पेक्टर राजीव कुमार ने बताया कि पांच आरोपियों का शांतिभंग में चालान किया गया है।
Trending Videos
कस्बा के गांधी नगर निवासी आकाश गुप्ता ने मोहल्ला के बॉबी, शादाब, मौलाना हाफिज, रोहित, सलमान, मुमताज व बागपत के सिराऊली के तिरपति निवासी फिरोज के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई। बताया कि शुक्रवार रात मोहल्ले में उसके दोस्त अभिषेक को बॉबी, शादाब आदि लाठी-डंडों से पीट रहे थे। वह बीच-बचाव करने लगा तो उसे भी पीटा।
विज्ञापन
विज्ञापन
वहीं, दूसरी ओर से मुमताज ने अभिषेक, आकाश, सनी गुप्ता, आकाश व नगला दाऊद निवासी बाबर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई। बताया कि तलहा व शादाब के साथ घर के बाहर आरोपियों ने लाठी-डंडों व धारदार हथियार से मारपीट की। पुलिस ने आकाश, अभिषेक व दूसरे पक्ष से फिजाउल हक, मेराजुल हक व फिरोज को गिरफ्तार कर लिया। इंस्पेक्टर राजीव कुमार ने बताया कि पांच आरोपियों का शांतिभंग में चालान किया गया है।
