{"_id":"6946edd9f55ce657720b2d54","slug":"gst-team-raids-expose-tax-evasion-of-rs-44-lakh-farrukhabad-news-c-222-1-frk1012-134541-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Farrukhabad News: जीएसटी टीम के छापे में 44 लाख की कर चोरी उजागर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Farrukhabad News: जीएसटी टीम के छापे में 44 लाख की कर चोरी उजागर
विज्ञापन
विज्ञापन
कायमगंज। जीएसटी इटावा की एसआईबी टीम ने शुक्रवार को कायमगंज में तंबाकू कारोबार से जुड़ी तीन फर्मों पर छापेमारी कर बड़ी कर चोरी का खुलासा किया। कार्रवाई के दौरान करीब 79,747 किलोग्राम तंबाकू का अतिरिक्त माल बरामद हुआ। इसकी अनुमानित कीमत 44.66 लाख रुपये बताई जा रही है।
जांच में कंपिल रोड स्थित एक गोदाम में जनता टुबैको कंपनी, कायमगंज टुबैको ट्रेडर्स और अंशुल रस्तोगी नामक तीनों फर्में एक ही परिसर में संचालित पाई गईं। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि फर्म संचालक आपस में मिलकर कारोबार कर रहे थे और वास्तविक खरीद को लेखा पुस्तकों में दर्ज नहीं कर रहे थे।
यह कार्रवाई अपर आयुक्त ग्रेड-2 सुरेंद्र मोहन सिंह (इटावा जोन) के निर्देशन में की गई। टीम में उपायुक्त शैलेन्द्र सिंह, जितेंद्र कुमार और अमित त्यागी शामिल रहे। अधिकारियों के अनुसार कार्रवाई जारी है। दस्तावेजों की जांच के बाद कर चोरी की सटीक राशि पता चलेगी।
Trending Videos
जांच में कंपिल रोड स्थित एक गोदाम में जनता टुबैको कंपनी, कायमगंज टुबैको ट्रेडर्स और अंशुल रस्तोगी नामक तीनों फर्में एक ही परिसर में संचालित पाई गईं। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि फर्म संचालक आपस में मिलकर कारोबार कर रहे थे और वास्तविक खरीद को लेखा पुस्तकों में दर्ज नहीं कर रहे थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह कार्रवाई अपर आयुक्त ग्रेड-2 सुरेंद्र मोहन सिंह (इटावा जोन) के निर्देशन में की गई। टीम में उपायुक्त शैलेन्द्र सिंह, जितेंद्र कुमार और अमित त्यागी शामिल रहे। अधिकारियों के अनुसार कार्रवाई जारी है। दस्तावेजों की जांच के बाद कर चोरी की सटीक राशि पता चलेगी।
