29 फरवरी को चित्रकूट के भरतकूप में बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का शिलान्यास करने आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा के लिए गोंडा गांव में विशाल पंडाल जर्मन तकनीक से बनाया जा रहा है। इसमें ए से एच तक के छह-छह ब्लाक होंगे।
{"_id":"5e5530bf8ebc3ef3887dee62","slug":"pm-modi-s-pandal-is-being-built-with-german-technology-he-is-coming-on-29th-february-in-chitrakoot","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"जर्मन तकनीक से ऐसे बन रहा पीएम मोदी का पंडाल, 29 को आ रहे हैं चित्रकूट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
जर्मन तकनीक से ऐसे बन रहा पीएम मोदी का पंडाल, 29 को आ रहे हैं चित्रकूट
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चित्रकूट
Published by: प्रभापुंज मिश्रा
Updated Tue, 25 Feb 2020 08:06 PM IST
विज्ञापन

पीएम मोदी
- फोटो : सोशल मीडिया

Trending Videos

चित्रकूट में तैयार होता सभा स्थल
- फोटो : अमर उजाला
प्रत्येक ब्लाक में बैठने वालों की सूची तैयार कर ली गई है। वहीं, जनसभा के लिए 15 पार्किंगों का भी इंतजाम किया गया है। प्रधानमंत्री की सभा के लिए मंच व्यवस्था, हेलीपैड, पार्किं ग पेयजल, सेफ हाउस आदि को लेकर तैयारी की जा रही है।
बुंदेलखंड के किसानों को एफटीओ (किसान उत्पादन संगठन) बनाकर उत्पादन की अच्छी कीमत ले इसके लिए देश से चुनिंदा 16 एफटीओं के स्टाल लगाए जाएंगे। किसानों को एफटीओ का महत्व बताया जाएगा। सभा स्थल से 200 मीटर दूर स्थित बाबू कृष्ण विद्यालय में सेफ स्थल बनाया जा रहा है। इसके लिए भवन को सजाया व सवारा जा रहा है।
बुंदेलखंड के किसानों को एफटीओ (किसान उत्पादन संगठन) बनाकर उत्पादन की अच्छी कीमत ले इसके लिए देश से चुनिंदा 16 एफटीओं के स्टाल लगाए जाएंगे। किसानों को एफटीओ का महत्व बताया जाएगा। सभा स्थल से 200 मीटर दूर स्थित बाबू कृष्ण विद्यालय में सेफ स्थल बनाया जा रहा है। इसके लिए भवन को सजाया व सवारा जा रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन

चित्रकूट में तैयार होता सभा स्थल
- फोटो : अमर उजाला
भरतकूप में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की होने वाली जनसभा जिस स्थान पर हो रही है उसके अगल बगल नेशनल हाईवे है। संभावना है कि जनसभा व भूमि पूजन कार्यक्रम को लेकर लगभग तीन घंटे तक इस मार्ग से भारी वाहनों का आवागमन बंद होगा।
इस मार्ग पर लगातार हजारों वाहनों का आना जाना लगा रहता है। ऐसे में जनसभा के कारण रास्ता बंद न हो। इसके लिए प्रशासनिक अधिकारी सहित भाजपा के पदाधिकारी माथापच्ची करने में लगे है। रास्ते की तलाश की जा रही है ताकि जनसभा स्थल में कोई व्यवधान न हो।
इस मार्ग पर लगातार हजारों वाहनों का आना जाना लगा रहता है। ऐसे में जनसभा के कारण रास्ता बंद न हो। इसके लिए प्रशासनिक अधिकारी सहित भाजपा के पदाधिकारी माथापच्ची करने में लगे है। रास्ते की तलाश की जा रही है ताकि जनसभा स्थल में कोई व्यवधान न हो।

चित्रकूट में तैयार होता सभा स्थल। निरीक्षण करते अधिकारी।
- फोटो : अमर उजाला
अन्य विकल्प बाई पास रास्ते से निकालने की माथापच्ची चल रही है ताकि यात्रियों को परेशानी न हो। सभा स्थल पर प्रमुख समस्या आर ही है कि सभा स्थल के पास से राष्ट्रीय राजमार्ग लगा है। जिस दिन सभा होगाी उसी दिन सभा स्थल के पास से रास्ते को बंद कर दिया जाएगा।
जिसके लिए दूसरे रास्ते से वाहन आसानी से आ जा सके । इसके लिए विकल्प तलाशे जा रहे है। इसके लिए जिले के यातायात प्रभारी योगेश कुमार को जिम्मेदारी दी गई है। जिसके लिए बदौसा कस्बे के पास गुजरने वाली कोलौहा रोड होते हुए मानपुर, घुरेटनपुर होते हुए भरतकूप मंदिर के पास से वाहन निकालने के लिए विचार किया जा रहा है।
जिसके लिए दूसरे रास्ते से वाहन आसानी से आ जा सके । इसके लिए विकल्प तलाशे जा रहे है। इसके लिए जिले के यातायात प्रभारी योगेश कुमार को जिम्मेदारी दी गई है। जिसके लिए बदौसा कस्बे के पास गुजरने वाली कोलौहा रोड होते हुए मानपुर, घुरेटनपुर होते हुए भरतकूप मंदिर के पास से वाहन निकालने के लिए विचार किया जा रहा है।