सब्सक्राइब करें

सीएए के विरोध प्रदर्शनाें के बीच कल सभा करेंगे पीएम मोदी, चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा एजेंसियों की नजर

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चित्रकूट Published by: प्रभापुंज मिश्रा Updated Fri, 28 Feb 2020 02:59 PM IST
विज्ञापन
PM Modi to hold meeting on 29th amid protests by CAA
पीएम का इंतजार, यूपी एमपी सीमा पर विशेष सुरक्षा - फोटो : अमर उजाला
loader
बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के शिलान्यास व जनसभा के लिए चित्रकूट आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन से दो दिन पूर्व मंच व जर्मन तकनीक से विशाल पंडाल स्थल तैयार हो गया है। पंडाल की भव्य सजावट की गई है। लगभग एक लाख कुर्सियां बैठने के लिए मंच स्थल पर पहले से लगा दी गई। इसके साथ पानी, भोजन और बैठने की विशेष व्यवस्था की गई है। पीएम मोदी के आगमन को लेकर जिला प्रशासन तैयारियों में जुटा है। यहां पीएम का स्वागत बुंदेली किसानों के खेत में पैदा होने वाले गुलाब ये किया जाएगा। पीएम के स्वागत के लिए सैकड़ों की संख्या में गुलाब के बुके बनाए जा रहे हैं।
Trending Videos
PM Modi to hold meeting on 29th amid protests by CAA
केंद्र व प्रदेश के कई अधिकारियों ने जमाया डेरा, डीएम ने लिया तैयारियों का जायजा - फोटो : अमर उजाला
जनपद में एसपीजी व पैरामिलिट्री ने डेरा जमा लिया है। प्रमुख सचिव उद्योग आलोक कुमार ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर अधिकारियों को व्यवस्थाओं में कोताही न बरतने के सख्त निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही हवाई सर्वे भी शुरू हो गया है। प्रमुख सचिव उद्योग आलोक कुमार ने कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया है। उन्होंने डीएम को निर्देश दिए कि ड्यूटी में तैनात कर्मचारियों को सतर्कता बरतने के सख्त निर्देश जारी करें।

 
विज्ञापन
विज्ञापन
PM Modi to hold meeting on 29th amid protests by CAA
जांच करते अधिकारी - फोटो : अमर उजाला
भारी तादाद में पैरामिलीट्री व पीएसी बल तैनात करने को डेरा जमा लिया है। हेलीकॉप्टर के माध्यम से हवाई सर्वे कर सुरक्षा का जायजा लिया जा रहा है। चित्रकूटधाम मंडल से 5 अपर जिलाधिकारी, 15 उप जिलाधिकारी डयूटी पर लगाए गए हैं। केंद्रीय व प्रदेश स्तर के सचिव जनपद में है। एसपीजी के उच्चाधिकारियों ने डीएम के साथ बैठक की। 

 
PM Modi to hold meeting on 29th amid protests by CAA
पीले चावल देकर लोगों को पीएम मोदी की सभा में आमंत्रित करते नंद गोपाल नंदी - फोटो : अमर उजाला
अधिकारियों ने डाला डेरा 
कार्यक्रम के लिए केंद्र सरकार के अधिकारियों ने भी जिले में डेरा जमा लिया है। इसमें केंद्रीय कृषि मंत्रालय के संयुक्त सचिव अश्विनी कुमार व निदेशक डॉ. यूपी शुक्ला ने कृषि विभाग के उप कृषि निदेशक टीपी शाही से चर्चा किया। नागरिकता संशोधन कानून को लेकर देश के कई हिस्सों में चल रहे समर्थन व विरोध प्रदर्शन को देखते हुए प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर सीमावर्ती क्षेत्रों में चौकसी बढ़ा दी गई है। यूपी, एमपी सीमा पर आने जाने वाले लोगों पर विशेष सतर्कता रखी जा रही है। 

 
विज्ञापन
PM Modi to hold meeting on 29th amid protests by CAA
चित्रकूट में तैयार होता सभा स्थल। निरीक्षण करते अधिकारी। - फोटो : अमर उजाला
सभा स्थल तक पहुंचाए जाएंगे लाभार्थी 
सभा स्थल पर लाए जाने वाले लाभार्थियों में स्वयं सहायता समूह 2500, पीएम ग्रामीण आवास योजना 2500, आयुष्मान भारत 1000, उज्जवला योजना 50, किसान सम्मान निधि1000, समाज कल्याण योजना 200, श्रम संबंधी योजना 700, शिक्षा संबंधी योजनाएं 200, पोषण संबंधी योजना 200, स्वच्छ भारत मिशन 1000, भूमि अधिग्रहीत भू स्वामी 100, पिछड़ा वर्ग शादी अनुदान योजना 200, उद्यान विभाग योजना से 100, मत्स्य विभाग से 100 लाभार्थी सभा में पहुंचेंगे। 

 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed