{"_id":"5e44d48e8ebc3ee5dc1d859c","slug":"road-accident-on-agra-lucknow-expressway-sixteen-people-died","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर दर्दनाक हादसा, 14 की मौत, घायलों ने बयां किया मंजर, चीखों ने झकझोर दिया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर दर्दनाक हादसा, 14 की मौत, घायलों ने बयां किया मंजर, चीखों ने झकझोर दिया
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, इटावा
Published by: शिखा पांडेय
Updated Thu, 13 Feb 2020 04:51 PM IST
विज्ञापन
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर दर्दनाक हादसा
- फोटो : अमर उजाला
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर बुधवार देर रात एक दर्दनाक हादसा हुआ। यहां दिल्ली से बिहार जा रही स्लीपर बस एक ट्रक से टकरा गई। भीषण हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई। जबकि 23 यात्री घायल हो गए। सैफई पीजीआई में घायलों का इलाज किया जा रहा है। घटना के समय बस में 90 यात्री सवार थे। मृतकों में एक ट्रक ड्राइवर व 13 यात्री शामिल हैं।
Trending Videos
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर दर्दनाक हादसा
- फोटो : अमर उजाला
निजी बस जब हाईवे भदाव गांव के पास पहुंची, तब बेकाबू होकर एक ट्रक में पीछे से टकरा गई। शोर सुनकर मौके पर स्थानीय लोग पहुंच गए। उन्होंने राहत कार्य शुरू कर दिया। साथ ही पुलिस को भी सूचना दी।
मौके पर तीन थानों की पुलिस पहुंची। एडीजी जोन अजय आनंद और आईजी रेंज ए. सतीश गणेश भी मौके पर पहुंचे और देर रात तक वहीं थे। हादसे में मारे गए लोगों की देर रात तक शिनाख्त नहीं हो पाई थी।
मौके पर तीन थानों की पुलिस पहुंची। एडीजी जोन अजय आनंद और आईजी रेंज ए. सतीश गणेश भी मौके पर पहुंचे और देर रात तक वहीं थे। हादसे में मारे गए लोगों की देर रात तक शिनाख्त नहीं हो पाई थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर दर्दनाक हादसा
- फोटो : अमर उजाला
मौके पर पहुंचे एडीजी जोन अजय आनंद और आईजी रेंज ए सतीश गणेश ने बताया कि बस के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए। मौके पर पहुंचे लोगों ने पुलिस की मदद से घायलों को बाहर निकाला।
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर दर्दनाक हादसा
- फोटो : अमर उजाला
घायलों को एंबुलेंस से पीजीआई सैफई भेजा गया। तीन लोगों की मौत मौके पर ही हो गई थी। थोड़ी देर में एक और यात्री ने दम तोड़ दिया। हादसा इतना भीषण था कि टक्कर होते ही चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोग मौके पर दौड़े। यूपीडा की राहत टीम भी सूचना के बाद मौके पर पहुंची। नगला खंगर पुलिस और डायल 112 भी पहुंच गई।
विज्ञापन
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर दर्दनाक हादसा
- फोटो : अमर उजाला
मुख्यमंत्री ने दिए राहत के निर्देश
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बस दुर्घटना का संज्ञान लेते हुए डीएम व एसपी को तत्काल मौके पर पहुंच कर राहत कार्य करने के निर्देश दिए। एडीजी व आईजी भी मौके पर पहुंचे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बस दुर्घटना का संज्ञान लेते हुए डीएम व एसपी को तत्काल मौके पर पहुंच कर राहत कार्य करने के निर्देश दिए। एडीजी व आईजी भी मौके पर पहुंचे।
