उत्तर प्रदेश के कानपुर में नवविवाहिता इंजीनियर बहू आरजू गुप्ता की हत्या के मामले में मायके पक्ष ने खुल कर बातें सामने रखना शुरू कर दिया है। मायके पक्ष ने उन पर शादी तय होने के बाद पैसों की मांग का आरोप लगाया है।
{"_id":"5ff00a7d6fa6cd1a6869fe14","slug":"shocking-truth-revealed-in-arzoo-murder-case-serious-allegations-against-in-laws","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"आरजू हत्याकांड में सामने आया चौंकाने वाला सच, मायके पक्ष ने ससुरालीजनों लगाए ये गंभीर आरोप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
आरजू हत्याकांड में सामने आया चौंकाने वाला सच, मायके पक्ष ने ससुरालीजनों लगाए ये गंभीर आरोप
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर Published by: प्रभापुंज मिश्रा Updated Sat, 02 Jan 2021 11:27 AM IST
विज्ञापन

कानपुर में इंजीनियर बहू की हत्या: मृतका आरजू
- फोटो : amar ujala

Trending Videos

पति के साथ आरजू की फाइल फोटो
- फोटो : अमर उजाला
सीओ गोविंदनगर विकास पांडेय के अनुसार फॉरेंसिक की फाइनल रिपोर्ट सोमवार तक मिलने के बाद आगे कार्रवाई होगी। पति अमनदीप को जेल भेजा जा चुका है। आरजू के फूफा श्याम बडेरिया ने बताया कि ससुरालीजनों ने शादी तय करते वक्त कोई डिमांड नहीं की थी।
विज्ञापन
विज्ञापन

बिलखते आरजू के परिजन
- फोटो : अमर उजाला
जब शादी की तारीख नजदीक आने लगी तो पैसों की डिमांड शुरू कर दी। इसी के चलते बिना पैसों की तय शादी में मायके पक्ष के 28 लाख रुपये खर्च हो गए। उनका आरोप है कि लड़के पक्ष ने बेटे की पढ़ाई में खर्च हुई रकम का हवाला देते हुए तिलक में 11 लाख रुपयों की मांग की थी, जो उन्हें दे भी दिया गया था।

इंजीनियर आरजू गुप्ता (मृतका)
- फोटो : amar ujala
इसके बाद भी छोटी-छोटी मांगों को लेकर उन्होंने मुंह बनाना शुरू कर दिया था। फूफा के अनुसार 18 दिसंबर के बाद से आरजू अपनी मां से कुछ बातें शेयर करना चाहती थी। वह कुछ गुमसुम थी।
विज्ञापन

पति के साथ आरजू गुप्ता की फाइल फोटो
- फोटो : अमर उजाला
मां ने कई बार पूछा लेकिन आरजू ने मायके शहडोल आकर बताने की बात बोल कर टाल दिया था। शहडोल आने से पहले ही उसकी हत्या कर दी गई, जिससे उसके मन की बात मन में ही दफन रह गई।