{"_id":"5adec4ee4f1c1bb56a8b5c16","slug":"student-death-from-miss-fired","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"न जानें कहां से हुआ फायर और उड़ गया छात्र का आधा जबड़ा, पहेली बनी मौत की वजह ","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम ","slug":"crime"}}
न जानें कहां से हुआ फायर और उड़ गया छात्र का आधा जबड़ा, पहेली बनी मौत की वजह
टीम डिजिटल, अमर उजाला, कानपुर
Updated Tue, 24 Apr 2018 11:40 AM IST
सार
परिजनों के मुताबिक बंदूक साफ करते समय हुआ फायर
थाने को सूचना दिए बगैर परिजन अस्पताल ले गए
पीएचसी की सूचना पर पुलिस ने कराया पोस्टमार्टम
विज्ञापन
1 of 4
डेमाे पिक
Link Copied
यूपी के बांदा जिले में इंटर के छात्र की मौत एक पहेली बन चुकी है। अचानक कहीं से बंदूक की गोली चली और इंटर के छात्र को आ लगी। बंदूक की गोली से छात्र का आधा जबड़ा टूट गया और उसकी मौत हो गयी है। जानें पूरा मामला...
Trending Videos
2 of 4
डेमाे पिक
बांदा में दोनाली बंदूक से चली गोली से इंटर के छात्र की मौत हो गई। संदिग्ध परिस्थितियों में हुई इस घटना के बारे में परिजनों का कहना है कि बंदूक की सफाई करते समय फायर हो गया। परिजनों ने पुलिस को सीधे सूचना नहीं दी। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से सूचना पर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। पुलिस को मृतक के परिजनों की तहरीर का इंतजार है।
घटना रविवार की रात कमासिन थाना क्षेत्र के राछा गांव की है।
विज्ञापन
विज्ञापन
परिजन घर लौटे तो खून से लथपथ मिला तीरथ
3 of 4
डेमाे पिक
कामता प्रसाद प्रजापति का 18 वर्षीय पुत्र तीरथ अपने घर की बोरिंग में खून से लथपथ मिला। गोली से दाहिना जबड़ा टूटा हुआ था। घटना के समय तीरथ घर में अकेला था। परिजन खेत में थे। कुछ देर बाद बाबा किशोरीलाल घर लौटे तो उसे लहूलुहान हालत में पड़ा देखा। परिजन तत्काल उसे बिसंडा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाए। यहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। तीरथ ओरन कस्बे में स्थित राजकीय इंटर कालेज में इंटर का छात्र था। पोस्टमार्टम हाउस में बाबा किशोरीलाल ने बताया कि उसकी लाइसेंसी दोनाली बंदूक की सफाई करते समय गोली चलने से तीरथ की जान गई है।
4 of 4
डेमाे पिक
कमासिन थानाध्यक्ष राकेश पांडेय ने बताया कि परिजनों ने थाने में घटना की कोई सूचना नहीं दी। पीएचसी से बिसंडा थाने को खबर मिली। बिसंडा पुलिस ने कमासिन पुलिस को सूचना दी। साथ ही शव का पंचनामा भरकर बिसंडा पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया। थानाध्यक्ष ने बताया कि फिलहाल कोई तहरीर नहीं मिली है। घटना की जांच कर अगली कार्रवाई की जाएगी। बिसंडा थानाध्यक्ष आरके पटेल ने बताया कि पीएचसी से सूचना पर थाना पुलिस ने सिर्फ पंचनामा की औपचारिकता पूरी की। इसके अलावा मृतक के परिजनों ने और कोई लिखित या मौखिक जानकारी नहीं दी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।