सब्सक्राइब करें

न जानें कहां से हुआ फायर और उड़ गया छात्र का आधा जबड़ा, पहेली बनी मौत की वजह 

टीम डिजिटल, अमर उजाला, कानपुर Updated Tue, 24 Apr 2018 11:40 AM IST
सार

परिजनों के मुताबिक बंदूक साफ करते समय हुआ फायर 
थाने को सूचना दिए बगैर परिजन अस्पताल ले गए 
पीएचसी की सूचना पर पुलिस ने कराया पोस्टमार्टम 
 

विज्ञापन
student death from Miss Fired
डेमाे पिक

यूपी के बांदा जिले में इंटर के छात्र की मौत एक पहेली बन चुकी है। अचानक कहीं से बंदूक की गोली चली और इंटर के छात्र को आ लगी। बंदूक की गोली से छात्र का आधा जबड़ा टूट गया और उसकी मौत हो गयी है। जानें पूरा मामला...  


 

 

Trending Videos
student death from Miss Fired
डेमाे पिक

बांदा में दोनाली बंदूक से चली गोली से इंटर के छात्र की मौत हो गई। संदिग्ध परिस्थितियों में हुई इस घटना के बारे में परिजनों का कहना है कि बंदूक की सफाई करते समय फायर हो गया। परिजनों ने पुलिस को सीधे सूचना नहीं दी। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से सूचना पर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। पुलिस को मृतक के परिजनों की तहरीर का इंतजार है। 
घटना रविवार की रात कमासिन थाना क्षेत्र के राछा गांव की है।

विज्ञापन
विज्ञापन

परिजन घर लौटे तो खून से लथपथ मिला तीरथ 

student death from Miss Fired
डेमाे पिक

कामता प्रसाद प्रजापति का 18 वर्षीय पुत्र तीरथ अपने घर की बोरिंग में खून से लथपथ मिला। गोली से दाहिना जबड़ा टूटा हुआ था। घटना के समय तीरथ घर में अकेला था। परिजन खेत में थे। कुछ देर बाद बाबा किशोरीलाल घर लौटे तो उसे लहूलुहान हालत में पड़ा देखा। परिजन तत्काल उसे बिसंडा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाए। यहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। तीरथ ओरन कस्बे में स्थित राजकीय इंटर कालेज में इंटर का छात्र था। पोस्टमार्टम हाउस में बाबा किशोरीलाल ने बताया कि उसकी लाइसेंसी दोनाली बंदूक की सफाई करते समय गोली चलने से तीरथ की जान गई है।

 

student death from Miss Fired
डेमाे पिक
कमासिन थानाध्यक्ष राकेश पांडेय ने बताया कि परिजनों ने थाने में घटना की कोई सूचना नहीं दी। पीएचसी से बिसंडा थाने को खबर मिली। बिसंडा पुलिस ने कमासिन पुलिस को सूचना दी। साथ ही शव का पंचनामा भरकर बिसंडा पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया। थानाध्यक्ष ने बताया कि फिलहाल कोई तहरीर नहीं मिली है। घटना की जांच कर अगली कार्रवाई की जाएगी। बिसंडा थानाध्यक्ष आरके पटेल ने बताया कि पीएचसी से सूचना पर थाना पुलिस ने सिर्फ पंचनामा की औपचारिकता पूरी की। इसके अलावा मृतक के परिजनों ने और कोई लिखित या मौखिक जानकारी नहीं दी। 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed