{"_id":"5d77ab158ebc3e0172325f57","slug":"swatantra-dev-singh-statement-on-sp-and-bsp-before-by-election","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"उप चुनाव: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने सपा-बसपा पर लगाए गंभीर आरोप, अनुच्छेद 370 पर कही ये बड़ी बात","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
उप चुनाव: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने सपा-बसपा पर लगाए गंभीर आरोप, अनुच्छेद 370 पर कही ये बड़ी बात
यूपी डेस्क, अमर उजाला, चित्रकूट
Published by: प्रभापुंज मिश्रा
Updated Tue, 10 Sep 2019 07:32 PM IST
विज्ञापन

भाजपा उत्तर प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह
- फोटो : अमर उजाला
चित्रकूट पहुंचे भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने बेहद सधे अंदाज में सपा बसपा पर कटाक्ष किए। कई मुद्दों पर टालमटोल जवाब दिया जबकि यूपी की भाजपा सरकार के बारे में पूूछने पर कहा यह व्यक्तिगत रूप से ही बताया जाएगा अभी संगठन मजबूत करने व उपचुनाव की तैयारी हो रही है। दावा किया कि पूरे यूपी में मुख्यमंत्री योगी अच्छा काम कर रहें हैं।
Trending Videos

प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत करते कार्यकर्ता
- फोटो : अमर उजाला
अपराधियों, डाकुओं व माफियाओं के खिलाफ कड़ा अभियान चल रहा है। ज्यादातर अपराधी प्रदेश छोड़कर भाग गए हैं। सोमवार को चित्रकूट के तेंदुआमऊ में स्थित सीपी गौतम महाविद्यालय में संगठन कार्यकर्ताओं की बैठक के बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने पर देश भर में 370 छोटी और 35 ए हटाने पर 35 बड़ी जनसभा में किए जाने का फैसला लिया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन

मंदिर दर्शन के लिए जाते स्वतंत्र देव सिंह
- फोटो : अमर उजाला
उत्तर प्रदेश में बड़ी जनसभाओं के लिए लखनऊ और प्रयागराज को चुना गया है। जिसमें प्रधानमंत्री मौजूद रहेंगे। छोटी जनसभाएं मंडल और जिला मुख्यालय में की जाएंगी यह कार्यक्त्रस्म प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को बधाई देने के लिए गोष्ठियों और जनसभाएं की जा रही हैं।

कार्यकर्ताओं से घिरे स्वतंत्र देव सिंह
- फोटो : अमर उजाला
केंद्र सरकार ने जम्मू कश्मीर वासियों को नई आजादी दिलाई है। अब इस प्रदेश के लोगोें को अन्य प्रदेशवासियों की तरह सरकार की सुविधाओं का लाभ मिलेगा। प्रदेश अध्यक्ष ने यूपी की भाजपा सरकार के काम काज के कई सवाल पर कोई जवाब नहीं दिया। बार बार पूंछने पर इतना कहा कि अभी संगठन की बैठक में हैं यह व्यक्तिगत रूप से सवाल का जवाब दिया जाएगा।
विज्ञापन

स्वतंत्र देव सिंह भाजपा प्रदेश अध्यक्ष
- फोटो : अमर उजाला
इस दौरान उन्होंने कहा कि अबतक प्रदेश केा सपा व बसपा शासन में लूटा गया है। हर मंत्री व अधिकारी राज्य को लूटने में लगेे थे जब से भाजपा की सरकार बनी है तो इस पर रोक लग गई है। अपराधियों व माफियाओं के खिलाफ अभियान जारी है। जिसका नतीजा है कि ऐसे लेाग प्रदेश छोड़ चुके हैं या फिर जेल की सलाखों के पीछे हैं।