{"_id":"61cc0861afb9c30e8c0c1fa2","slug":"tax-raid-piyush-jain-new-address-district-jail-barrack-no-15","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Tax Raid: पीयूष जैन का नया पता, जिला जेल बैरक नंबर-15, करवटें बदलते कटी जेल में पहली रात, तनाव में रहा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Tax Raid: पीयूष जैन का नया पता, जिला जेल बैरक नंबर-15, करवटें बदलते कटी जेल में पहली रात, तनाव में रहा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर
Published by: शिखा पांडेय
Updated Wed, 29 Dec 2021 12:34 PM IST
विज्ञापन
Tax Raid
- फोटो : amar ujala
अकूत संपत्ति का मालिक पीयूष जैन का नया पता जिला जेल की बैरक नंबर 15 है। जब से वह जेल पहुंचा है वह तनावग्रस्त है। न किसी से बातचीत कर रहा है और न ही किसी तरह की कोई मांग की है। जेल में उसकी पहली रात करवटें बदलते कटी।
Trending Videos
Tax raid: पीयूष जैन
- फोटो : amar ujala
जिला जेल में पहुंचने के बाद उसकी मेडिकल जांच की गई। जेल सूत्रों के मुताबिक पीयूष को बैरक नंबर 15 में रखा गया है। सोमवार रात पीयूष ने बहुत थोड़ा खाना खाया था। रात में वह कई बार उठा। इधर-उधर घूमता रहा।
विज्ञापन
विज्ञापन
Tax Raid
- फोटो : अमर उजाला
जब जेल कर्मचारियों ने उससे बातचीत कर परेशानी जानने का प्रयास किया तो उसने कहा कि कोई खास बात नहीं है। बस नींद नहीं आ रही। मंगलवार सुबह जेल के नियमानुसार वह सोकर उठा। उसके बाद नाश्ता ठीक से किया।
Tax raid
- फोटो : amar ujala
खामोशी बयां कर रही काली कमाई के जाने का गम
जेल सूत्रों के मुताबिक पहले दिन कोई भी उससे मिलने भी नहीं गया। चूंकि वह बीपी व डिप्रेशन का मरीज है, लिहाजा जेल अस्पताल के डॉक्टर उसकी निगरानी कर रहे हैं। संबंधित दवाएं भी उसको दी जा रही है। तनाव ग्रस्त पीयूष को देखकर स्पष्ट है कि काली कमाई जाने से वह बेहद गम में है।
जेल सूत्रों के मुताबिक पहले दिन कोई भी उससे मिलने भी नहीं गया। चूंकि वह बीपी व डिप्रेशन का मरीज है, लिहाजा जेल अस्पताल के डॉक्टर उसकी निगरानी कर रहे हैं। संबंधित दवाएं भी उसको दी जा रही है। तनाव ग्रस्त पीयूष को देखकर स्पष्ट है कि काली कमाई जाने से वह बेहद गम में है।
विज्ञापन
Tax Raid
- फोटो : अमर उजाला
सामान्य बंदियों की तरह रखा गया पीयूष
अकूत संपत्ति का मालिक पीयूष चंद दिनों में अर्श से फर्श पर आ गया है। अपने घर की चाहर दिवारी से जेल की सलाखों तक पहुंच गया। जेल में उसको सामान्य बंदियों की तरह की रखा गया है। किसी तरह का वीआईपी ट्रीटमेंट नहीं दिया जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक पीयूष के करीबी व रिश्तेदार इस जुगत में लगे हैं कि जेल में उसको अधिक से अधिक सुविधाएं मिल जाएं।
अकूत संपत्ति का मालिक पीयूष चंद दिनों में अर्श से फर्श पर आ गया है। अपने घर की चाहर दिवारी से जेल की सलाखों तक पहुंच गया। जेल में उसको सामान्य बंदियों की तरह की रखा गया है। किसी तरह का वीआईपी ट्रीटमेंट नहीं दिया जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक पीयूष के करीबी व रिश्तेदार इस जुगत में लगे हैं कि जेल में उसको अधिक से अधिक सुविधाएं मिल जाएं।
