सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Kanpur News ›   Kanpur Kushagras mother said This punishment has not healed our wounds culprits should be given death penalty

कुशाग्र की मां के छलके आंसू: बोलीं- इस सजा से हमारा घाव नहीं भरा, दोषियों को मौत की सजा होनी चाहिए, ये भी कहा

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर Published by: हिमांशु अवस्थी Updated Thu, 22 Jan 2026 04:12 PM IST
विज्ञापन
सार

Kanpur News: रायपुरवा के कुशाग्र हत्याकांड में कोर्ट ने पूर्व ट्यूशन टीचर रचिता वत्स समेत तीनों दोषियों को उम्रकैद की सजा सुनाई है। फैसले के बाद कुशाग्र की मां ने भावुक होते हुए कहा कि रचिता ने उनके विश्वास और गुरु-शिष्य के पवित्र रिश्ते की हत्या की है। वे दोषियों के लिए फांसी की मांग कर रही थीं।

Kanpur Kushagras mother said This punishment has not healed our wounds culprits should be given death penalty
फैसला आने के बाद रोती कुशाग्र की मां - फोटो : amar ujala
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मैंने उस पर अपने बेटे की तरह भरोसा किया था, लेकिन उसने मेरे उसी विश्वास का गला घोंट दिया। रचिता वत्स ने सिर्फ मेरे मासूम कुशाग्र की हत्या नहीं की, बल्कि पवित्र गुरु-शिष्य परंपरा का भी कत्ल कर दिया है। यह रुंधे हुए गले से उस मां के शब्द हैं, जिसका इकलौता बेटा ढाई साल पहले फिरौती के लालच में मार दिया गया था।

Trending Videos

गुरुवार को कोर्ट द्वारा तीनों दोषियों को उम्रकैद की सजा सुनाए जाने के बाद कुशाग्र की मां का दर्द छलक पड़ा। उन्होंने कहा कि ऐसे दरिंदों के लिए फांसी से कम कुछ भी मंजूर नहीं था। कहा इस सजा से हमारा घाव नहीं भरा। दोषियों को मौत की सजा होनी चाहिए। रचिता ने हमारे विश्वास का गला घोंटा है।

विज्ञापन
विज्ञापन

Kanpur Kushagras mother said This punishment has not healed our wounds culprits should be given death penalty
आरोपियों को जेल ले जाती पुलिस - फोटो : amar ujala

विश्वास की बलि चढ़ा मासूम कुशाग्र
30 अक्टूबर 2023 की वह काली रात कनोडिया परिवार कभी नहीं भूल सकता। ट्यूशन टीचर रचिता वत्स, जिसे परिवार अपना सदस्य मानता था। वहीं, कुशाग्र की मौत की पटकथा की मुख्य सूत्रधार निकली। महज 30 लाख रुपये की फिरौती के लिए उसने अपने प्रेमी प्रभात और साथी शिवा के साथ मिलकर कुशाग्र का गला घोंट दिया।

Kanpur Kushagras mother said This punishment has not healed our wounds culprits should be given death penalty
ट्यूशन टीचर को जेल ले जाती पुलिस - फोटो : amar ujala

कोर्ट में फांसी की गूंज, पर मिली उम्रकैद
मां ने रोते हुए कहा कि जिस टीचर के हाथ में कुशाग्र का भविष्य संवारने की जिम्मेदारी थी, उन्हीं हाथों ने उसकी सांसें छीन लीं। सजा के बिंदु पर सुनवाई के दौरान कुशाग्र के पक्ष के अधिवक्ताओं और अभियोजन पक्ष ने एक सुर में इसे जघन्यतम अपराध बताते हुए फांसी की मांग की थी। दोषियों के वकीलों ने उनके गरीब होने और कोई पुराना आपराधिक इतिहास न होने का तर्क देकर रहम की भीख मांगी।

Kanpur Kushagras mother said This punishment has not healed our wounds culprits should be given death penalty
Kushagra Murder Case - फोटो : amar ujala

साक्ष्यों ने पहुंचाया सलाखों के पीछे
एडीजीसी भास्कर मिश्रा ने बताया कि अपार्टमेंट के चौकीदार जिसने फिरौती पत्र फेंकने आए युवक की स्कूटी पहचानी और घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज इस केस के सबसे मजबूत स्तंभ रहे। 14 गवाहों की गवाही और कॉल डिटेल रिपोर्ट ने रचिता और उसके साथियों के गुनाह को पूरी तरह साबित कर दिया।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed