PHOTOS: चित्रकूट में भीषण हादसे का 'दर्दनाक नजारा' देख दहाड़े मारकर रोए लोग, अब तक 9 की मौत
- मरने वालों में छह छात्राएं, एक युवक व एक टेेंपो चालक, दो छात्राएं गंभीर
- आक्रोशित ग्रामीणों ने डंपर व पुलिस वाहन में की तोड़फोड़, जाम लगाया
- सांसद, विधायक, पुलिस अधिकारियों को सुनाई खरी खोटी
- लाठी फटकार कर पुलिस ने भीड़ तितर-बितर की
चित्रकूट बरगढ़ स्थित राजकीय इंटर कालेज व चंद्रेश इंटर कालेज पढ़ने व टीसी लेने गई छात्राएं सोमवार की दोपहर को टेंपो से अपने गांव लौट रहीं थीं। टेपों में चालक मुर्का निवासी दर्शन मिश्रा पुत्र चंद्रभूषण समेत कुल दस लोग थे। जानकारी के अनुसार जब टेंपो मुर्का की ओर जा रहा था तो चालक ने सुचेता कालोनी के पास एक ट्रक को ओवरटेक किया इसी बीच इलाहाबाद की ओर से तेज गति से आ रहे डंपर ने पूरी टेंपो का रौंद दिया।
धमाका इतनी जोरदार हुआ कि एक किलोमीटर दूर तक के ग्रामीण सिहर उठे। टेंपो के परखच्चे उड़ चुके थे। उसमें सवार लोगों की चीख पुकार मची थी। सैकड़ों ग्रामीण मौके पर पहुंचे तब तक महावीर का डेरा बोझ निवासी कविता(17) पुत्री नत्थूप्रसाद,सविता (16)पुत्री तेजबली व सोनम (17) पुत्री चंद्रबली, कछारपुरवा ओबरी निवासी छाया (15)पुत्री छेदीलाल, रंगीलादेवी (17) पुत्री भइयालाल व प्रमिला देवी (19) पुत्री भइयालाल, मुर्का निवासी दर्शन मिश्रा (30) पुत्र चंद्रभूषण (टेंपो चालक) के अलावा छात्र (अज्ञात) की मौत हो चुकी थी।
ग्रामीणों ने लोेहे की राड़ के बीच फंसी कछारका पुरवा व डडियनपुरवा ओबरी निवासी साधना देवी (18) पुत्री दिनेश उर्फ विनोद व आंचल देवी (17) पुत्री छेदीलाल की सांसें चलती देख बाहर निकाला। दोनों को मऊ अस्पताल भेजा गया। जहां इलाज के बाद दोनों को जिला अस्पताल फिर इलाहाबाद रेफर किया गया है। सभी छात्राएं इंटर की हैं। कुछ तो इंटर पास कर टीसी लेने गई थीं।
आगे की स्लाइड में पढ़ेंः- ग्रामीणों का गुस्सा सातवें आसमान पर ...
इस दर्दनाक हादसे की जानकारी होते ही प्रशासनिक अमला व भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा। चार मृतकों के शव पुलिस वाहन में रखकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। इसकी जानकारी होते ही ग्रामीणोें का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। ग्रामीणों ने पुलिस विभाग पर हादसे का ठीकरा फोड़ते हुए नारेबाजी करने लगे। अन्य शव को उठाकर हाइवे पर रख जाम लगा दिया। डंपर व एक पुलिस वाहन को तोड़ दिया।
यहां तक कि ग्रामीण डंपर की डीजल की टंकी फोड़कर आग लगाने जा रहे थे तभी एसपी मनोज कुमार झा व अपर एसपी बलवंत चौधरी सीओ रजनीश यादव के साथ पहुंच गए और ग्रामीणों को भगा दिया। आक्रोशित ग्रामीण चार शव गायब करने व हाइवे पर बस्ती के समीप बेकाबू भागते वाहनों के लिए पुलिस को जिम्मेदार ठहराया। लगभग एक घंटे तक जाम लगा रहा इस दौरान एसपी व अपर एसपी ने ग्रामीणों को भरोसा दिया कि सभी शव मुख्यालय पहुंच गए हैं वहां जाकर उन्हें देख सकते हैं।
आगे की स्लाइड में पढ़ेंः- आक्रोशित महिलाओं ने पुलिस को दोषी ठहराया...
हादसे के दोषियों पर कार्रवाई होगी लेकिन कोई टस से मस नहीं हुआ। अचानक आक्रोशित महिलाओं ने पुलिस कर्मियों को दोषी ठहराकर आगे बढ़ी तो पुलिस ने लाठियां फटकारी। इसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस अधिकारियों को भी खदेड़ने का प्रयास किया। मौके पर पहुंचे सांसद भैरोप्रसाद मिश्र व विधायक आरके सिंह पटेल ने भीड़ को समझाने का प्रयास किया तो कई ग्रामीणों ने उन्हें भी खरी खोटी सुनाई। जिससे जनप्रतिनिधि पीछे खिसक गए।
लगभग चार घंटे बाद किसी तरह माने ग्रामीणों ने शव उठाने की मंजूरी देकर जाम हटा लिया। एसपी ने बताया कि हादसे के जिम्मेदार डंपर चालक को पकड़ लिया गया है। परिचालक भाग गया है। ग्रामीणों की मांग पूरी करने का प्रयास किया जाएगा। जिससे मृत छात्रों के परिजनों को कुछ राहत मिल सके।
आगे की स्लाइड में पढ़ेंः-हादसे का नजारा देख दहाड़े मार रोए लोग...
बरगढ़ थानाक्षेत्र के सुचेताकालोनी के पास सोमवार को दर्दनाक हादसे की तस्वीरें व नजारा सभी को विचलित कर रहा था। मृतकों के परिजन अपनों के शवों की तलाश कर रहे थे। महिलाएं शव से लिपट कर दहाड़ मार रो रहीं थी। कुल मिलाकर नजारा जिसने भी देखा उसकी आंखों से भी आंसू बहने लगे।
आगे की स्लाइड में पढ़ेंः- मृतकों व घायलों में सगी बहन...