लखनऊ एटीएस की गिरफ्त में आने वाला जैश-ए-मोहम्मद का आतंकी हबीबुल इस्लाम उर्फ सैफुल्ला (19) का पिता शिक्षक है। वह पैतृक बिहार का रहने वाला है, लेकिन सैफुल्ला फतेहपुर में जन्मा है। उसके पिता बिहार से करीब ढाई दशक पहले परिवार के साथ फतेहपुर में आए थे। यहां मुस्लिम इंटर कॉलेज के पीछे हिस्से में बने मदरसे में वह पढ़ाते हैं।
सैफुल्ला का घर शहर के घनी आबादी वाले सैयदवाड़ा मोहल्ले में है। उसके पिता जफरूल इस्लाम मदरसे में शिक्षक हैं। उन्होंने बताया कि करीब 25 साल पहले फतेहपुर आए थे। मूल रूप से बिहार प्रांत के जिला मोतिहारी कस्बा रामगढ़वा गांव अधकपरिया के रहने वाले हैं। सैफुल्ला ने 2018 में इटावा शहर स्थित मदरसे से हिब्ज की पढ़ाई पूरी की थी।
Terrorist Arrest: आतंकी हबीबुल निकला शिक्षक का बेटा, इटावा और गुजरात में हासिल की तालीम, जानें पूरी कहानी
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, फतेहपुर
Published by: हिमांशु अवस्थी
Updated Sun, 14 Aug 2022 11:15 PM IST
सार
स्वतंत्रता दिवस के पूर्व यूपी एटीएस के हाथ बड़ी सफलता लगी है। कानपुर से जैश-ए-मोहम्मद संगठन का आतंकी हबीबुल इस्लाम उर्फ सैफुल्ला को एटीएस ने गिरफ्तार किया है। पूछताछ में उसने कबूल किया कि वह बीते दिनों गिरफ्तार किए गए आतंकी मोहम्मद नदीम से जुड़ा हुआ था।
विज्ञापन
