विधायक कुलदीप सेंगर प्रकरण में जांच कर रही सीबीआई की तीन सदस्यीय टीम रविवार सुबह दुष्कर्म पीड़िता के गांव पहुंची। पीड़िता घर तक जाने के बाद टीम वापस माखी थाने पहुंची। यहां बंद कमरे में गांव के पांच लोगों से करीब तीन घंटे पूछताछ की। जिनसे पूछताछ की गई उनमें दो लोग विधायक के करीबी हैं। एक दिन पहले ही सीबीआई ने पूछताछ के लिए गांव के 10 लोगों के नाम पुलिस को दिए थे, लेकिन रविवार को इनमें से पांच लोग गांव में नहीं मिले।
{"_id":"5d62a7aa8ebc3e014f25bee6","slug":"unnao-case-cbi-interrogate-five-people-in-closed-room","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"उन्नाव कांड: बंद कमरे में सीबीआई ने इन पांच लोगों से की पूछताछ, पुलिस को दिए थे ये दस नाम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
उन्नाव कांड: बंद कमरे में सीबीआई ने इन पांच लोगों से की पूछताछ, पुलिस को दिए थे ये दस नाम
यूपी डेस्क, अमर उजाला, उन्नाव Published by: प्रभापुंज मिश्रा Updated Mon, 26 Aug 2019 09:01 AM IST
विज्ञापन

उन्नाव के माखी पहुंची सीबीआई की टीम ने की पूछताछ
- फोटो : अमर उजाला

Trending Videos

माखी थाने से निकलती महिला सीबीआई अधिकारी
- फोटो : अमर उजाला
सूत्रों के मुताबिक सीबीआई ने पीड़िता के पिता की पिटाई की घटना के संबंध में बातचीत की है। रविवार सुबह करीब 10:45 बजे सीबीआई की टीम दुष्कर्म पीड़िता के घर पहुंची। टीम में एक महिला अधिकारी भी शामिल थीं। सीबीआई अधिकारियों ने पीड़िता के घर के बाहर सुरक्षा में तैनात सीआरपीएफ के जवानों से बातचीत कर कुछ जानकारी ली। करीब 15 मिनट रुकने के बाद टीम माखी पुलिस थाने पहुंची।
विज्ञापन
विज्ञापन

उन्नाव कांड में जांच करने पहुंची सीबीआई की टीम
- फोटो : अमर उजाला
यहां एसओ राजबहादुर से कुछ बात की और आगंतुक कक्ष में बैठ गए। इसके बाद पुलिस ने पूर्व सूचना के अनुसार गांव के 10 लोगों को फोन करके सीबीआई के अधिकारियों के आने की जानकारी दी और थाने बुलाया। हालांकि इनमें से केवल पांच लोग ही थाने पहुंचे। जबकि पांच अन्य ने गांव में न होने की बात कह किनारा कर लिया। सूत्रों के अनुसार थाने पहुंचे पांच लोगों से सीबीआई टीम ने पीड़िता के पिता की पिटाई के संबंध में कई बिंदुओं पर जानकारी ली है।
गांव तक छोड़ने गई पुलिस

माखी थाने के बाहर खड़ी सीबीआई टीम की गाड़ी
- फोटो : अमर उजाला
जिनसे पूछताछ की गई उनमें पीड़िता के पिता की हत्या के आरोप में जेल में बंद एक आरोपी का भाई भी शामिल रहा। सीबीआई की पूछताछ के बाद गांव के जो लोग कमरे से निकले उन्हें पुलिस गांव तक छोड़ने गई। सीबीआई ने किसी को कुछ भी बताने से मना किया था, जिस पर किसी ने मुंह नहीं खोला।
विज्ञापन
रास्ता बदलकर लौटी सीबीआई

सीबीआई टीम की महिला अधिकारी
- फोटो : अमर उजाला
अधिकतर उन लोगों को सीबीआई ने पूछताछ के लिए बुलाया था जो पीड़िता के पिता की पिटाई वाली जगह के इर्द-गिर्द रहते हैं। पूछताछ के बाद दोपहर करीब दो बजे सीबीआई टीम माखी थाने से निकली। इस बार सीबीआई ने शहर की ओर आने वाले मुख्य रास्ते की जगह नहर का रास्ता पकड़ा। सीबीआई का वाहन पवई और पूरा गांव होते हुए शहर की ओर निकल गया।