{"_id":"5fb2019f9244ab6c6b76b3d2","slug":"up-weather-changed-rapidly-in-surrounding-districts-including-kanpur-freezing-rain-due-to-strong-winds","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"यूपी: कानपुर सहित आसपास के जिलों में तेजी से बदला मौसम, तेज हवाओं के साथ जमकर हुई बारिश से बढ़ी ठंड","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
यूपी: कानपुर सहित आसपास के जिलों में तेजी से बदला मौसम, तेज हवाओं के साथ जमकर हुई बारिश से बढ़ी ठंड
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर
Published by: प्रभापुंज मिश्रा
Updated Mon, 16 Nov 2020 10:07 AM IST
विज्ञापन
कानपुर सहित आसपास के जिलों में हुई झमाझम बारिश
- फोटो : अमर उजाला
कानपुर सहित आसपास के जिलों में रविवार रात अचानक मौसम में बदलाव आया। तेज हवा के साथ कानपुर सहित आसपास के जिलों में बारिश शुरू हो गई। इसके साथ ही तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई। बारिश और हवा से प्रदूषण में भी गिरावट दर्ज की गई।
Trending Videos
कानपुर सहित आसपास के जिलों में हुई बारिश
- फोटो : amar ujala
मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में ठंड बढ़ेगी। सोमवार से विक्षोभ के प्रभाव से कानपुर सहित आसपास के जिलों में तापमान गिरना शुरू हो जाएगा और यह 3-4 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
कानपुर के आसपास के जिलों में हुई झमाझम बारिश
- फोटो : amar ujala
बता दें कि कानपुर में दीपावली के चलते प्रदूषण 500 एक्यूआई तक जा पहुंचा। इस बारिश के बाद प्रदूषण में भी गिरावट दर्ज की गई। तेज हवा के साथ हुई कुछ देर तक बारिश से ठंड भी बढ़ गई।
कानपुर सहित आसपास के जिलों में हुई बारिश
- फोटो : अमर उजाला
दिन में जहां लोग गर्म कपड़ों में मौसम का लुत्फ उठाते रहे, वहीं बारिश के बाद देर शाम गर्म कपड़ों की जरूरत महसूस होने लगी। मौसम विभाग के अनुसार पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी और बारिश का असर अब मैदानी इलाकों में भी दिखाई दे रहा है।
विज्ञापन
कानपुर सहित आसपास के जिलों में हुई बारिश
- फोटो : अमर उजाला
कई हिस्सों में भारी बारिश से फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है। धान कटाई के बाद गेहूं बुवाई की तैयारी कर रहे किसानों को और इंतजार करना पड़ सकता है तो वहीं सरसों, फूल गोभी, गाजर, टमाटर कई अन्य फसलों को नुकसान पहुंचा है।
