उत्तर प्रदेश के कानपुर समेत आसपास के शहरों में पिछले तीन दिनों से चल रही उत्तर पश्चिमी हवाओं में शनिवार को बदलाव आया। हिमालय क्षेत्र में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने और दक्षिण पूर्वी हवाएं चलने लगी। इसकी वजह से कानपुर में सुबह के समय घने बादलों के बीच में बूंदाबांदी भी हुई। जिससे दिन का पारा तीन डिग्री लुढ़ककर 41.4 डिग्री सेल्सियस पर आ गया। जबकि बादलों की वजह से न्यूनतम तापमान तीन डिग्री बढ़कर 29.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम विभाग के अनुसार 23 मई की शाम से प्री मानसूनी बारिश होने की संभावना है। जो इस सीजन की पहली बारिश होगी। 22 मई को भी सुबह के समय बादल और बूंदाबांदी संभावित है।
UP Weather Update: यूपी के कई शहरों में प्री मानसूनी बारिश के आसार, मौसम विभाग ने दी ये जानकारी
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर
Published by: शिखा पांडेय
Updated Sat, 21 May 2022 06:39 PM IST
विज्ञापन

