{"_id":"60f9b7a48ebc3e6d107a64da","slug":"weather-forecast-update-today-in-up-news-weather-news-monsoon-in-uttar-pradesh","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Weather Update: दक्षिणी-पश्चिमी हवाओं के रुख बदलने से बारिश रुकी, मौसम विभाग ने की ये भविष्यवाणी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Weather Update: दक्षिणी-पश्चिमी हवाओं के रुख बदलने से बारिश रुकी, मौसम विभाग ने की ये भविष्यवाणी
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर
Published by: शिखा पांडेय
Updated Thu, 22 Jul 2021 11:59 PM IST
विज्ञापन
यूपी का मौसम
- फोटो : अमर उजाला
चक्रवाती हवाओं के तूफान टायफून इंफा ने मानसूनी हवाओं को अपनी तरफ खींच लिया है। इससे कुछ दिन के लिए बारिश रुक गई है। लेकिन यह तूफान तेजी से समुद्री तल से जमीन पर पहुंचने वाला है। जमीन पर आते ही इसकी ताकत कम हो जाएगी और फिर बारिश होने लगेगी। चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (सीएसए) के मौसम विभाग प्रभारी डॉ. एसएन सुनील पांडेय ने बताया कि इसे पहुंचने में दो-तीन दिन लगेंगे। इसके बाद फिर दक्षिणी-पश्चिमी हवाएं बारिश लाएंगी। डॉ. पांडेय ने बताया कि दक्षिणी-पश्चिमी नम हवाएं जिन्हें हिमालय की पर्वतीय श्रंखला की तरफ चलना चाहिए, वे टायफून के खिंचाव से दक्षिणी चीन सागर की तरफ मुड़ गईं। इसके प्रभाव से कानपुर परिक्षेत्र में बारिश थम गई। उन्होंने बताया कि समुद्र की सतह पर चक्रवात टायफून अधिक ताकतवर होता है। जमीन पर आते ही इसकी ताकत घटेगी तो फिर हवाओं का रुख मुड़ जाएगा और बारिश होने लगेगी।
Trending Videos
यूपी का मौसम
- फोटो : अमर उजाला
अभी टायफून का प्रभाव पूरे उत्तर भारत पर है। दो-तीन दिन के बाद फिर मौसम में बदलाव आएगा। इस दौरान यूपी के कई शहरों कानपुर, उन्नाव, जालौन, हमीरपुर, कन्नौज, बांदा, इटावा, फेतहपुर, बांदा, हरदोई, चित्रकूट आदि जगहों पर गरज-चमक के साथ भारी बारिश की संभावना रहेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
यूपी का मौसम
- फोटो : अमर उजाला
तापमान
अधिकतम-31.8 डिग्री सेल्सियस
न्यूनतम-26.4 डिग्री सेल्सियस
अधिकतम-31.8 डिग्री सेल्सियस
न्यूनतम-26.4 डिग्री सेल्सियस
यूपी का मौसम
- फोटो : अमर उजाला
बिजली गिरने से ऐसे करें बचाव
मौसम विभाग ने बिजली गिरने की घटनाओं से बचने के लिए किसानों व ग्रामीणों को सलाह दी है कि जिस समय बिजली कड़क रही हो, उस समय पेड़ के नीचे न खड़े हों।
मौसम विभाग ने बिजली गिरने की घटनाओं से बचने के लिए किसानों व ग्रामीणों को सलाह दी है कि जिस समय बिजली कड़क रही हो, उस समय पेड़ के नीचे न खड़े हों।
विज्ञापन
यूपी का मौसम
- फोटो : अमर उजाला
इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स बिजली कड़कने के समय बंद कर दें। मोबाइल फोन का इस्तेमाल बालकनी या खुले में न करें।
