{"_id":"5ed9309f136e8b38270b414f","slug":"weather-forecast-update-today-in-up-uttar-pradesh-news-weather-in-cities-of-up","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"यूपी: निसर्ग तूफान की दस्तक, अगले 24 घंटे में तेजी से बदलेगा मौसम, आंधी के साथ भारी बारिश की चेतावनी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
यूपी: निसर्ग तूफान की दस्तक, अगले 24 घंटे में तेजी से बदलेगा मौसम, आंधी के साथ भारी बारिश की चेतावनी
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर
Published by: प्रभापुंज मिश्रा
Updated Fri, 05 Jun 2020 10:34 AM IST
विज्ञापन
मौसम पूर्वानुमान
- फोटो : amar ujala
उत्तर प्रदेश में कानपुर सहित आसपास के जिलों में निसर्ग तूफान का असर दिखाई दे रहा है। गुरुवार को इटावा, उन्नाव, जालौन, चित्रकूट, कन्नौज, फतेहपुर, हरदोई, फर्रूखाबाद, बांदा, महोबा में सुबह से ही काले बादल छाए रहे। कुछ जिलों में हल्की बूंदाबांदी भी हुई।
Trending Videos
मौसम पूर्वानुमान
- फोटो : amar ujala
निसर्ग चक्रवात की वजह से मौसम में तेजी से बदलाव आया है। इस बार मानसून के दौरान सामान्य से अधिक बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार अबकी मानसून के पूर्व निर्धारित तिथि 20 जून से पहले आने की संभावना है।
विज्ञापन
विज्ञापन
मौसम पूर्वानुमान
- फोटो : amar ujala
जबकि मानसून की पहली बारिश 22 से 25 जून के बीच हो सकती है। स्थानीय मौसम विभाग के मुताबिक महानगर और आसपास के क्षेत्रों में मानसून के आने का तय समय 20 जून है। जबकि पहली मानसूनी बारिश 26 से 28 जून के बीच में होती रही है।
मौसम पूर्वानुमान
- फोटो : amar ujala
इस बार अम्फान और निसर्ग चक्रवात की वजह से मौसम में बदलाव आया है। सात से 20 जून के बीच एक बार फिर तापमान में बढ़ोतरी होगी। चिलचिलाती धूप के बीच लू के थपेड़ों से भी दो-चार होना पड़ेगा। मौसम विभाग के पूर्वानुमान में बताया गया कि निसर्ग तूफान मुंबई के समुद्री क्षेत्रों से बढ़कर 5 से 7 जून के बीच प्रदेश के मध्य व उत्तर पूर्वी क्षेत्रों में असर डालेगा।
विज्ञापन
मौसम पूर्वानुमान
- फोटो : amar ujala
स्थानीय मौसम विभाग के निदेशक डॉ. नौशाद खान के अनुसार इस सप्ताह मध्य उत्तर प्रदेश के ब्लॉक व जिला स्तर पर हल्के से मध्यम बादल छाए रहने के कारण 5 से 7 जून के बीच तेज बारिश की संभावना है। वहीं 10 जून के बाद तापमान एक बार फिर 41 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच सकता है।