{"_id":"692d8c1bf2e3649d5d0c5a5c","slug":"up-married-woman-taunted-for-having-bad-teeth-rendered-homeless-2025-12-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP: दांत अच्छे न होने का ताना देकर विवाहिता को निकाला, सदमे में महिला के पिता की हुई मौत, पति समेत चार पर FIR","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: दांत अच्छे न होने का ताना देकर विवाहिता को निकाला, सदमे में महिला के पिता की हुई मौत, पति समेत चार पर FIR
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बांदा
Published by: शिखा पांडेय
Updated Mon, 01 Dec 2025 06:15 PM IST
सार
दांत अच्छे न होने का ताना देकर विवाहिता को घर से निकाल दिया। दो दिन भूखा रखने और सामान न देने का भी आरोप है। पति समेत चार पर रिपोर्ट दर्ज की गई है।
विज्ञापन
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
दांत अच्छे नहीं होने व स्कॉर्पियो की मांग को लेकर शादी के एक साल बाद ही विवाहिता को जेवर आदि छीनकर घर से निकाल दिया। सदमे में विवाहिता के पिता की मौत भी हो गई। विवाहिता ने पति समेत चार लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न की महिला थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है।
Trending Videos
शहर कोतवाली क्षेत्र के अतर्रा चुंगी मोहल्ले (हाल मुकाम कालूकुआं) की निवासी प्रिया गुप्ता ने एसपी को दी तहरीर में बताया कि उसकी शादी नौ जुलाई 2024 को दिलीप गुप्ता के साथ हुई थी। वह लखनऊ में एक कंपनी में मैनेजर है। शादी के बाद वह उसे लखनऊ ले गया। वहां उसके साथ मारपीट की। दबाव बनाया कि दहेज में स्कॉर्पियो दो।
विज्ञापन
विज्ञापन
पति ने 11 अगस्त 2024 को उसे मारा पीटा। दांत अच्छे न होने का ताना दिया। दो दिन खाना नहीं दिया। महिला अपने भाई के साथ लखनऊ से अपने घर आ गई। समझौता न होने से प्रिया के पिता मानसिक रोग का शिकार हो गए। उनका 28 सितंबर 2025 को निधन हो गया। पिता के निधन के बाद वह अपनी ससुराल गई, लेकिन उन्होंने उसे नहीं अपनाया, उल्टा जान से मारने की धमकी दी। एसपी के आदेश पर पति दिलीप गुप्ता, सास शकुंतला, ससुर किशोरी शरण उर्फ छोटेलाल व ननद आकांक्षा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। महिला थानाध्यक्ष मोनी निषाद ने बताया कि तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।