{"_id":"692c9728d496f16e7e008d86","slug":"traffic-month-concludes-38-vehicles-seized-fine-of-rs-38-crore-imposed-banda-news-c-212-1-sknp1006-136878-2025-12-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Banda News: यातायात माह का समापन, 38 वाहन सीज तीन करोड़ 80 लाख का जुर्माना","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Banda News: यातायात माह का समापन, 38 वाहन सीज तीन करोड़ 80 लाख का जुर्माना
विज्ञापन
विज्ञापन
-समापन अवसर पर जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने की शिरकत
संवाद न्यूज एजेंसी
बांदा। यातायात माह नवंबर का पुलिस लाइन बांदा में रविवार को समापन किया गया। सम्पूर्ण यातायात माह में कुल 32578 वाहनों का चालान करते हुए कुल तीन करोड़ 80 लाख 56 हजार 900 रुपये का जुर्माना किया गया। साथ ही 38 वाहन को सीज किया गया।
समापन अवसर पर पूरे यातायात माह की कार्रवाई में बताया गया कि सर्वाधिक बिना हेलमेट के 28536 वाहन, बिना सीटबेल्ट के 868 वाहन, बिना ड्राइविंग लाइसेंस के 1046 वाहन, मोबाइल फोन पर बात करने वाले 272 वाहन, तीन सवारी के 1797 वाहन, नो-पार्किंग/गलत स्थान पर पार्किंग के 974 वाहन, गलत नम्बर प्लेट के 485 वाहन, ओवर स्पीडिंग के 51 वाहन, काली फिल्म लगे 43 वाहन, तथा चालक द्वारा नशे में वाहन चलाने वाले 30 वाहन शामिल हैं। इस दौरान बिना वैध परिपत्र के पाये जाने वाले 38 वाहनों को सीज भी किया गया है।।
यहां स्कूली बच्चों ने सड़क सुरक्षा विषय पर आधारित आकर्षक प्रदर्शनी, मॉडल डिस्प्ले, तथा ऑन स्पॉट पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया। यातायात सुरक्षा थीम पर आधारित स्कूली बच्चों द्वारा थीम आधारित प्रदर्शनी रोड सेफ्टी मॉडल डिस्प्ले सड़क सुरक्षा चार्ट प्रेजेंटेशन थ्री-डी ट्रैफिक सिग्नल मॉडल यातायात नियमों पर चित्रांकित पोस्टर्स लगाए गए। पुलिस विभाग की ओर मिशन शक्ति, साइबर जागरुकता, फायर सर्विस, डायल-112 का जागरुकता स्टॉल लगाकर लोगों को इनसे प्राप्त होने वाली सेवाओं के बारे में जानकारी दी गई। अन्य विभागों की ओर से बेसिक शिक्षा विभाग ने भी प्रदर्शनी में अपना स्टॉल लगाया गया ।
कार्यक्रम में ऑन स्पॉट पेंटिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें 138 बच्चों ने सड़क सुरक्षा, हेलमेट, सीट बेल्ट, डॉटेड लाइन, ड्रिंक एंड ड्राइव, ओवरस्पीडिंग आदि विषयों पर उत्कृष्ट कला प्रस्तुत की । निर्णायक मंडल द्वारा सभी प्रतिभागियों के कार्य को सराहनीय बताया गया । जिसमें भाग लेने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया। समारोह का मुख्य आकर्षण नुक्कड़ नाटक, योग, नृत्य, संगीत तथा प्रशिक्षु आरटीसी रिक्रूटर्स द्वारा प्रस्तुत यातायात जागरूकता आधारित कार्यक्रम रहे।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
बांदा। यातायात माह नवंबर का पुलिस लाइन बांदा में रविवार को समापन किया गया। सम्पूर्ण यातायात माह में कुल 32578 वाहनों का चालान करते हुए कुल तीन करोड़ 80 लाख 56 हजार 900 रुपये का जुर्माना किया गया। साथ ही 38 वाहन को सीज किया गया।
समापन अवसर पर पूरे यातायात माह की कार्रवाई में बताया गया कि सर्वाधिक बिना हेलमेट के 28536 वाहन, बिना सीटबेल्ट के 868 वाहन, बिना ड्राइविंग लाइसेंस के 1046 वाहन, मोबाइल फोन पर बात करने वाले 272 वाहन, तीन सवारी के 1797 वाहन, नो-पार्किंग/गलत स्थान पर पार्किंग के 974 वाहन, गलत नम्बर प्लेट के 485 वाहन, ओवर स्पीडिंग के 51 वाहन, काली फिल्म लगे 43 वाहन, तथा चालक द्वारा नशे में वाहन चलाने वाले 30 वाहन शामिल हैं। इस दौरान बिना वैध परिपत्र के पाये जाने वाले 38 वाहनों को सीज भी किया गया है।।
विज्ञापन
विज्ञापन
यहां स्कूली बच्चों ने सड़क सुरक्षा विषय पर आधारित आकर्षक प्रदर्शनी, मॉडल डिस्प्ले, तथा ऑन स्पॉट पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया। यातायात सुरक्षा थीम पर आधारित स्कूली बच्चों द्वारा थीम आधारित प्रदर्शनी रोड सेफ्टी मॉडल डिस्प्ले सड़क सुरक्षा चार्ट प्रेजेंटेशन थ्री-डी ट्रैफिक सिग्नल मॉडल यातायात नियमों पर चित्रांकित पोस्टर्स लगाए गए। पुलिस विभाग की ओर मिशन शक्ति, साइबर जागरुकता, फायर सर्विस, डायल-112 का जागरुकता स्टॉल लगाकर लोगों को इनसे प्राप्त होने वाली सेवाओं के बारे में जानकारी दी गई। अन्य विभागों की ओर से बेसिक शिक्षा विभाग ने भी प्रदर्शनी में अपना स्टॉल लगाया गया ।
कार्यक्रम में ऑन स्पॉट पेंटिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें 138 बच्चों ने सड़क सुरक्षा, हेलमेट, सीट बेल्ट, डॉटेड लाइन, ड्रिंक एंड ड्राइव, ओवरस्पीडिंग आदि विषयों पर उत्कृष्ट कला प्रस्तुत की । निर्णायक मंडल द्वारा सभी प्रतिभागियों के कार्य को सराहनीय बताया गया । जिसमें भाग लेने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया। समारोह का मुख्य आकर्षण नुक्कड़ नाटक, योग, नृत्य, संगीत तथा प्रशिक्षु आरटीसी रिक्रूटर्स द्वारा प्रस्तुत यातायात जागरूकता आधारित कार्यक्रम रहे।