{"_id":"692c9683f8eb8fae8d0f06f7","slug":"sister-in-law-and-sister-in-law-warming-themselves-by-a-bonfire-were-crushed-to-death-by-a-tractor-banda-news-c-212-1-sknp1006-136857-2025-12-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Banda News: अलाव ताप रहीं ननद-भाभी को ट्रैक्टर ने कुचला, मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Banda News: अलाव ताप रहीं ननद-भाभी को ट्रैक्टर ने कुचला, मौत
विज्ञापन
विज्ञापन
फोटो- 05 मृतका पार्वती। फाइल फोटो।
फोटो- 06 मृतका ललिता उर्फ बिट्टी। फाइल फोटो।
फोटो- 07 घटनास्थल पर खड़ा ट्रैक्टर। संवाद
फोटो- 08 बबेरू सीएचसी में लगी परिजनों की भीड़। संवाद
- स्टार्ट ट्रैक्टर की सफाई करते समय क्लच में गिरा रिंच, तेज रफ्तार में ट्रैक्टर दोनों को कुचलते हुए दीवार से भिड़ा
-बबेरू कोतवाली क्षेत्र के अमरइहा पुरवा बेर्रांव गांव की घटना
संवाद न्यूज एजेंसी
बबेरू (बांदा)। स्टार्ट ट्रैक्टर की सफाई करते समय क्लच में रिंच गिरने से ट्रैक्टर ने तेज रफ्तार में पास ही अलाव (कौड़ा-खरपतवार में लगाई गई आग) ताप रहीं ननद-भाभी को कुचल दिया। हादसे में दोनों की मौत हो गई। इस दौरान जेठ के पुत्र के पैर में ट्रैक्टर चढ़ जाने से उसके फ्रेक्चर हो गया। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बबेरू के अमरइहा पुरवा बेर्रांव गांव निवासी रामनारायण ने बताया कि उसकी मां पार्वती (45) अपनी ननद परसौली गांव निवासी ललिता उर्फ बिट्टी देवी (60) के साथ रविवार सुबह करीब साढ़े सात बजे घर के बाहर अलाव ताप रहीं थीं। पास में पार्वती के जेठ शिवलोचन का पुत्र देवकुमार (35) अपने ट्रैक्टर की सफाई कर रहा था।
रामनारायण के मुताबिक, ट्रैक्टर स्टार्ट था। इस बीच देव कुमार के हाथ से रिंच छूटकर ट्रैक्टर के क्लच में जा गिरा, इससे ट्रैक्टर तेज गति में चला और देव कुमार के पैर में चढ़कर तीन मीटर की दूरी पर पार्वती व ललिता के ऊपर से चढ़कर आगे जाकर दीवार से भिड़ गया। ट्रैक्टर हादसे में तीनों गंभीर घायल हो गए। परिजनों ने उन्हें सीएचसी पहुंचाया। यहां डॉक्टरों ने पार्वती को मृत घोषित कर दिया। बिट्टी व देव कुमार को जिला अस्पताल रेफर किया गया। जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने बिट्टी को भी मृत घोषित कर दिया। देव कुमार भर्ती है।
वर्जन
स्टार्ट ट्रैक्टर से दबकर दो महिलाओं की मौत हुई है। तीसरे घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ट्रैक्टर उनके परिवार का है। दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराया गया है।-सौरभ सिंह, सीओ बबेरू
साइड स्टोरी
भाई की धान की फसल कटाने के लिए आई थी बहन
-विधवा भाभी के साथ अलाव तापते समय हादसा
-भाई की भी 2014 में हुई थी ट्रैक्टर हादसे में मौत
संवाद न्यूज एजेंसी
बांदा। बबेरू कोतवाली क्षेत्र के अमरइहा पुरवा बेर्रांव गांव निवासी रामनारायण ने बताया कि उसकी परसौली गांव निवासी बुआ ललिता उर्फ बिट्टी देवी (60) छह दिन पहले धान की फसल को कटवाने के लिए उनके घर आई थीं। क्या पता था कि यह हादसा हो जाएगा।
रामनारायण के मुताबिक, उसके पिता बुद्धविलास की वर्ष 2014 में ट्रैक्टर हादसे में ही जान गई थी। वह भी ट्रैक्टर बुद्धविलास के भाई का था। उसके माता-पिता दोनों ट्रैक्टर हादसे में ही खत्म हुए हैं। वह दो भाई व तीन बहने हैं। पूरा परिवार खेती किसानी करता है। गांव में सात बीघा जमीन है। उधर, परसौली गांव निवासी ललिता उर्फ बिट्टी के चार पुत्र हैं। पति भूपत राम खेती किसानी करते हैं उनके 10 बीघा जमीन है। एक साथ दो परिवारों में गमी होने से कोहराम मचा है। हादसे को लेकर सभी इसे अप्रत्याशित हादसा मान रहे हैं।
Trending Videos
फोटो- 06 मृतका ललिता उर्फ बिट्टी। फाइल फोटो।
फोटो- 07 घटनास्थल पर खड़ा ट्रैक्टर। संवाद
फोटो- 08 बबेरू सीएचसी में लगी परिजनों की भीड़। संवाद
- स्टार्ट ट्रैक्टर की सफाई करते समय क्लच में गिरा रिंच, तेज रफ्तार में ट्रैक्टर दोनों को कुचलते हुए दीवार से भिड़ा
-बबेरू कोतवाली क्षेत्र के अमरइहा पुरवा बेर्रांव गांव की घटना
संवाद न्यूज एजेंसी
बबेरू (बांदा)। स्टार्ट ट्रैक्टर की सफाई करते समय क्लच में रिंच गिरने से ट्रैक्टर ने तेज रफ्तार में पास ही अलाव (कौड़ा-खरपतवार में लगाई गई आग) ताप रहीं ननद-भाभी को कुचल दिया। हादसे में दोनों की मौत हो गई। इस दौरान जेठ के पुत्र के पैर में ट्रैक्टर चढ़ जाने से उसके फ्रेक्चर हो गया। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बबेरू के अमरइहा पुरवा बेर्रांव गांव निवासी रामनारायण ने बताया कि उसकी मां पार्वती (45) अपनी ननद परसौली गांव निवासी ललिता उर्फ बिट्टी देवी (60) के साथ रविवार सुबह करीब साढ़े सात बजे घर के बाहर अलाव ताप रहीं थीं। पास में पार्वती के जेठ शिवलोचन का पुत्र देवकुमार (35) अपने ट्रैक्टर की सफाई कर रहा था।
विज्ञापन
विज्ञापन
रामनारायण के मुताबिक, ट्रैक्टर स्टार्ट था। इस बीच देव कुमार के हाथ से रिंच छूटकर ट्रैक्टर के क्लच में जा गिरा, इससे ट्रैक्टर तेज गति में चला और देव कुमार के पैर में चढ़कर तीन मीटर की दूरी पर पार्वती व ललिता के ऊपर से चढ़कर आगे जाकर दीवार से भिड़ गया। ट्रैक्टर हादसे में तीनों गंभीर घायल हो गए। परिजनों ने उन्हें सीएचसी पहुंचाया। यहां डॉक्टरों ने पार्वती को मृत घोषित कर दिया। बिट्टी व देव कुमार को जिला अस्पताल रेफर किया गया। जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने बिट्टी को भी मृत घोषित कर दिया। देव कुमार भर्ती है।
वर्जन
स्टार्ट ट्रैक्टर से दबकर दो महिलाओं की मौत हुई है। तीसरे घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ट्रैक्टर उनके परिवार का है। दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराया गया है।-सौरभ सिंह, सीओ बबेरू
साइड स्टोरी
भाई की धान की फसल कटाने के लिए आई थी बहन
-विधवा भाभी के साथ अलाव तापते समय हादसा
-भाई की भी 2014 में हुई थी ट्रैक्टर हादसे में मौत
संवाद न्यूज एजेंसी
बांदा। बबेरू कोतवाली क्षेत्र के अमरइहा पुरवा बेर्रांव गांव निवासी रामनारायण ने बताया कि उसकी परसौली गांव निवासी बुआ ललिता उर्फ बिट्टी देवी (60) छह दिन पहले धान की फसल को कटवाने के लिए उनके घर आई थीं। क्या पता था कि यह हादसा हो जाएगा।
रामनारायण के मुताबिक, उसके पिता बुद्धविलास की वर्ष 2014 में ट्रैक्टर हादसे में ही जान गई थी। वह भी ट्रैक्टर बुद्धविलास के भाई का था। उसके माता-पिता दोनों ट्रैक्टर हादसे में ही खत्म हुए हैं। वह दो भाई व तीन बहने हैं। पूरा परिवार खेती किसानी करता है। गांव में सात बीघा जमीन है। उधर, परसौली गांव निवासी ललिता उर्फ बिट्टी के चार पुत्र हैं। पति भूपत राम खेती किसानी करते हैं उनके 10 बीघा जमीन है। एक साथ दो परिवारों में गमी होने से कोहराम मचा है। हादसे को लेकर सभी इसे अप्रत्याशित हादसा मान रहे हैं।