{"_id":"692d60f1e39ad72fd1023fee","slug":"kanpur-reports-of-cow-slaughter-in-panki-bajrang-dal-workers-enraged-after-finding-cow-remains-2025-12-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kanpur: पनकी में गोकशी की सूचना, गोवंश के अवशेष मिलने पर भड़के बजरंग दल कार्यकर्ता","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kanpur: पनकी में गोकशी की सूचना, गोवंश के अवशेष मिलने पर भड़के बजरंग दल कार्यकर्ता
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर
Published by: शिखा पांडेय
Updated Mon, 01 Dec 2025 03:03 PM IST
विज्ञापन
मौके पर मौजूद पुलिस
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
पनकी नहर के पास गोकशी की सूचना पर सोमवार दोपहर बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने हंगामा कर दिया। एसीपी पनकी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने कार्रवाई का आश्वाशन देकर कार्यकर्ताओं को शांत कराया। मौके पर एक दर्जन गोवंश के अवशेष मिले हैं। थोड़ी देर में जेसीबी आने पर कार्यकर्ताओं ने फिर हंगामा शुरू कर दिया। कार्यकर्ताओं ने रिपोर्ट दर्ज करने के बाद अवशेष डीकंपोज करने की मांग की।
बजरंग दल कार्यकर्ता अनूप कुमार, आयुष शुक्ला, रामजी पांडे, अंबर दुबे, छोटू पंडित ने बताया कि पनकी नहर के पास गोकशी की सूचना मिल रही थी। रविवार सुबह मौके पर पहुंचे तो करीब एक दर्जन गोवंश के अवशेष मिले। जिससे आक्रोशित लोगों ने हंगामा कर दिया। नवीन नगर वार्ड अध्यक्ष आयुष शुक्ला ने बताया कि यहां पर दो युवक बाइक से आते जाते देखे गए हैं, जंगल में लोडर के निशान भी हैं। जिससे आशंका है कि यहां कई दिनों से गोकशी का काम हो रहा है। सूचना मिलते ही एसीपी पनकी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और कार्यकर्ताओं को शांत कराया। थोड़ी देर बाद जेसीबी आता देख कार्यकर्ताओं ने फिर से हंगामा करना शुरू कर दिया। उन्होंने रिपोर्ट दर्ज होने के बाद अवशेष डीकंपोज करने की मांग की। पशु चिकित्सक ने मौके पर आकर जांच पड़ताल की। चिकित्सक ने बताया कि अवशेष दो महीने पुराने लग रहे हैं। एसीपी पनकी शिखर ने बताया कि मौके पर गोवंश के अवशेष मिले हैं। मामले की जांच कराई जा रही है।
Trending Videos
बजरंग दल कार्यकर्ता अनूप कुमार, आयुष शुक्ला, रामजी पांडे, अंबर दुबे, छोटू पंडित ने बताया कि पनकी नहर के पास गोकशी की सूचना मिल रही थी। रविवार सुबह मौके पर पहुंचे तो करीब एक दर्जन गोवंश के अवशेष मिले। जिससे आक्रोशित लोगों ने हंगामा कर दिया। नवीन नगर वार्ड अध्यक्ष आयुष शुक्ला ने बताया कि यहां पर दो युवक बाइक से आते जाते देखे गए हैं, जंगल में लोडर के निशान भी हैं। जिससे आशंका है कि यहां कई दिनों से गोकशी का काम हो रहा है। सूचना मिलते ही एसीपी पनकी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और कार्यकर्ताओं को शांत कराया। थोड़ी देर बाद जेसीबी आता देख कार्यकर्ताओं ने फिर से हंगामा करना शुरू कर दिया। उन्होंने रिपोर्ट दर्ज होने के बाद अवशेष डीकंपोज करने की मांग की। पशु चिकित्सक ने मौके पर आकर जांच पड़ताल की। चिकित्सक ने बताया कि अवशेष दो महीने पुराने लग रहे हैं। एसीपी पनकी शिखर ने बताया कि मौके पर गोवंश के अवशेष मिले हैं। मामले की जांच कराई जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन