{"_id":"692d2caaafbe9ac69602f43d","slug":"kanpur-body-of-youth-found-hanging-from-a-tree-family-alleges-murder-2025-12-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kanpur: घर से निकले तीन दोस्त, सुबह पेड़ से लटका मिला युवक का शव, परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kanpur: घर से निकले तीन दोस्त, सुबह पेड़ से लटका मिला युवक का शव, परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर
Published by: शिखा पांडेय
Updated Mon, 01 Dec 2025 11:20 AM IST
सार
Kanpur News: बिठूर निवासी युवक का रैकेपुर सचेंडी में शव लटका मिलने से हड़कंप मच गया। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस और फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य एकत्रित किए।
विज्ञापन
मौके पर लगी भीड़
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
सचेंडी के रैकेपुर क्षेत्र में रविवार सुबह खेत में नीम के पेड़ से युवक का शव लटका मिलने से हड़कंप मच गया। युवक शनिवार को तीन दोस्तों के साथ घर से निकला था। परिजनों ने गांव के कुछ युवकों पर हत्या कर शव लटकाने का आरोप लगाया है। पुलिस और फोरेंसिक टीम ने घटना की जांच पड़ताल कर साक्ष्य एकत्रित किए हैं। दोस्तों और उनके परिजनों से पूछताछ की जा रही है।
Trending Videos
बिठूर के तिवारीपुर गांव के मजरे बनी निवासी गौरव उर्फ मनीष तिवारी (28) प्राइवेट नौकरी करता था। परिवार में पिता रामदत्त तिवारी और छोटा भाई सौरभ है। मां की मौत करीब दस साल पहले हो चुकी है। गौरव का शव सोमवार सुबह सचेंडी के रैकेपुर इलाके में रिंग रोड के पास स्थित खेतों में नीम के पेड़ से इनर के सहारे लटका मिला। जानकारी मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया। जानकारी पाकर मौके पर पहुंचे परिजनों ने गांव के ही युवकों पर हत्या कर शव को पेड़ से लटकाने का आरोप लगाया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सूचना पर पुलिस और फारेंसिस टीम ने घटनास्थल और आसपास का बारीकी से निरीक्षण किया। परिजनों ने कार्रवाई की मांग को लेकर जमकर हंगामा किया। पुलिस ने परिजनों को कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत कराया। छोटे भाई सौरभ के मुताबिक गौरव रविवार सुबह घर से गांव के तीन युवकों के साथ निकला था। शाम तक वापस नहीं आया तो खोजबीन की। सुबह मौत की सूचना मिली। एडीसीपी पश्चिम कपिल देव सिंह ने बताया कि परिजन जो आरोप लगा रहे हैं उस आधार पर जांच कराई जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट होगी।