यूपी के कानपुर समेत आसपास के शहरों में रविवार को झमाझम बारिश हुई। जिससे लोगों को काफी हद तक गर्मी से राहत मिली। वहीं विभाग की मानें तो जुलाई की तरह इस बार अगस्त भी मानसूनी बारिश के हिसाब से हल्का रह सकता है। चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम विभाग के अनुसार जलवायु परिवर्तन का असर जारी रहेगा।
मानसूनी बारिश वैसे तो अक्तूबर तक रहती है, लेकिन इस बार 15 सितंबर तक यह संभावित है। 31 जुलाई से लेकर दो अगस्त की शाम तक कई बार घने बादल आए, लेकिन बारिश नहीं हुई। इतना जरूर है कि पिछले 24 घंटे के अंतराल में अधिकतम तापमान में कमी आई है।
रविवार को अधिकतम तापमान 35.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। वहीं न्यूनतम तापमान 27.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वर्षा 1.0 मिलीमीटर रिकॉर्ड की गई। सुबह से ही दक्षिण पश्चिमी हवाएं चलती रहीं।
मौसम विभाग की मानें तो 7 अगस्त तक यूपी के कानपुर, बांदा, हरदोई, महोबा, चित्रकूट, कन्नौज, फतेहपुर, जालौन, घाटमपुर, उन्नाव आदि शहरों में झमाझम बारिश होने के आसार हैं।
अगस्त में बारिश का रिकार्ड
2018 में- 206 मिमी
2017 में- 137.1 मिमी
2016 में- 116.6 मिमी