{"_id":"60f43dc20af92e044f469358","slug":"wife-committed-suicide-husband-hanged-due-to-fearing-action","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"जरा से विवाद में उजड़ा संसार: पत्नी ने की खुदकुशी, कार्रवाई के डर से पति ने उठाया खौफनाक कदम, अनाथ हुए दो बच्चे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
जरा से विवाद में उजड़ा संसार: पत्नी ने की खुदकुशी, कार्रवाई के डर से पति ने उठाया खौफनाक कदम, अनाथ हुए दो बच्चे
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, औरैया
Published by: शिखा पांडेय
Updated Mon, 19 Jul 2021 01:21 AM IST
विज्ञापन
पति-पत्नी की फाइल फोटो व बदहवास बच्चे
- फोटो : अमर उजाला
उत्तर प्रदेश में औरैया जिले के फफूंद थाना क्षेत्र अंतर्गत गदनपुर में मामूली विवाद में महिला ने जहर खाकर जान दे दी। मृतका के परिजनों ने दामाद को धमकी दी तो पुलिस की कार्रवाई के डर से उसने भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने पांच ससुरालियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
Trending Videos
गमगीन बैठे परिजन
- फोटो : अमर उजाला
रविवार सुबह उसका शव गांव के एक पोल्ट्रीफार्म में टिन शेड से लटका मिला। मृतक के पिता श्रीनारायण ने बताया कि बेटे ने जेल भिजवाने की धमकी से परेशान होकर आत्महत्या की है। सीओ ने बताया कि मृतका के भाई जसवंत सिंह की तहरीर पर पति उमेश, भाई छोटे व जयवीर, ससुर श्री नारायन, सास सियादुलारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ब्रजेश कुमारी की फाइल फोटो
- फोटो : अमर उजाला
जरा से विवाद में उजड़ा संसार
फफूंद थाना क्षेत्र के गदनपुर में पत्नी के जहर खाकर जान देने के बाद पति के फांसी लगाने का कारण हर किसी के गले नहीं उतर रहा है। घरवाले जहां उमेश की मौत की वजह पुलिस और ससुरालियों का डर बता रहे हैं। वहीं कुछ लोग पत्नी की मौत से आहत होकर पति के फांसी लगाने की चर्चा करते दिखे।
फफूंद थाना क्षेत्र के गदनपुर में पत्नी के जहर खाकर जान देने के बाद पति के फांसी लगाने का कारण हर किसी के गले नहीं उतर रहा है। घरवाले जहां उमेश की मौत की वजह पुलिस और ससुरालियों का डर बता रहे हैं। वहीं कुछ लोग पत्नी की मौत से आहत होकर पति के फांसी लगाने की चर्चा करते दिखे।
उमेश
- फोटो : अमर उजाला
मां-बाप की मौत के बाद बेटे अंशुल (11) और बेटी गुड़िया (13) बदहवास दिखे। लोगों का कहना है कि जरा से विवाद में हंसता खेलता संसार उजड़ गया। उमेश गांव के सामने मुरादगंज रोड पर परिवार के साथ रहता था। उमेश के पिता श्रीनारायण ने बताया कि शनिवार को बच्चों की किसी बात को लेकर हुए विवाद ने परिवार की सारी खुशियां एक झटके में छीन लीं।
विज्ञापन
गमगीन परिजन
- फोटो : अमर उजाला
बहू ब्रजेश और बेटे उमेश की मौत के बाद सभी का बुरा हाल है। ब्रजेश की मौत के बाद मायके पक्ष के लोगों ने उमेश को अंजाम भुगतने और जेल भिजवाने के लिए मुकदमा लिखवाने की धमकी दी थी। इसी डर से उमेश ने फांसी लगाकर जान दे दी।
