मैनपुरी जिले में बुखार से मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। रविवार को जिला अस्पताल में भर्ती महिला सहित जिले में बुखार से पीड़ित नौ मरीजों की मौत हो गई। जिला अस्पताल में 88 मरीजों को गंभीर हालत में भर्ती कराया गया। इमरजेंसी में ओपीडी चलाकर 170 मरीजों को उपचार दिया गया। कस्बा घिरोर के बाड़ा वाली गली निवासी राकेश कुमार की 45 वर्षीय पत्नी सुनीता देवी को कुछ दिन से बुखार आ रहा था। परिजनों ने शनिवार को उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया था। यहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। कोसमा मुसलमीन निवासी सरफराज मिर्जा के 17 वर्षीय पुत्र फरमान, कस्बा ज्योंती निवासी तुकमान सिंह की 25 साल की पुत्री पूनम, कोतवाली थाना क्षेत्र के रमईहार निवासी 40 वर्षीय अतर सिंह को कुछ दिन से बुखार आ रहा था। परिजन निजी डॉक्टर से उपचार करा रहे थे, रविवार को तीनों की मौत हो गई। बिछवां के गांव नगला मुरली निवासी बालिस्टर सिंह की 15 वर्षीय पुत्री आराधना को चार दिन पहले बुखार आया, परिजनों ने शनिवार को उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। यहां से मेडिकल कॉलेज सैफई के लिए रेफर कर दिया। सैफई में रविवार की सुबह उसकी मौत हो गई।
{"_id":"6159ba7c8ebc3e6251104e0e","slug":"mainpuri-dengue-and-viral-fever-nine-death-today","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"मैनपुरी में जानलेवा बीमारी: बुखार से महिला सहित नौ मरीजों की मौत, एक गांव में मिले 50 से अधिक बीमार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
मैनपुरी में जानलेवा बीमारी: बुखार से महिला सहित नौ मरीजों की मौत, एक गांव में मिले 50 से अधिक बीमार
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मैनपुरी
Published by: Abhishek Saxena
Updated Mon, 04 Oct 2021 12:11 AM IST
विज्ञापन

मैनपुरी: अस्पताल में मरीज देखने पहुंचे डीएम
- फोटो : अमर उजाला

Trending Videos

मैनपुरी: अस्पताल में भर्ती मरीज
- फोटो : अमर उजाला
भोगांव के मोहल्ला मिश्राना निवासी 37 वर्षीय पिन्टू शंखवार को शुक्रवार की सुबह पेट दर्द और बुखार की शिकायत हुई। निजी चिकित्सक से इलाज कराने पर भी राहत नहीं मिली तो परिजन उसे शनिवार को जिला चिकित्सालय ले आए। यहां देर रात उसने दम तोड़ दिया। नगर के मोहल्ला चौधरी निवासी 40 वर्षीय पप्पू पुत्र तैनी कश्यप शिकोहाबाद में मजदूरी करता था। उसे भी पेट दर्द के साथ बुखार आया। घर पर उपचार के दौरान मौत हो गयी।
विज्ञापन
विज्ञापन

मैनपुरी: अस्पताल में बुखार से पीड़ित बच्चे
- फोटो : अमर उजाला
मोहल्ला कटरा निवासी कासिम के 10 वर्षीय पुत्र आसिफ को कई दिन बुखार आ रहा था। परिजन निजी डॉक्टर से उपचार करा रहे थे। रविवार को उसकी मौत हो गई। वहीं कुरावली कस्बा के मोहल्ला सुजरई निवासी लहसुन व्यापारी पन्नालाल वर्मा के 40 वर्षीय पुत्र यतेंद्र वर्मा को बुखार आने पर परिजन निजी डॉक्टर के यहां उपचार करा रहे थे। रविवार को उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

मैनपुरी: ओपीडी में पर्चा बनवाने के लिए आए मरीज
- फोटो : अमर उजाला
रठेरा में 50 से अधिक लोग चपेट में
गांव रठेरा में बुखार के साथ ही सर्दी जुकाम के मरीज बढ़ने लगे हैं। गांव निवासी शमशेर सिंह यादव के परिवार में छह लोग बुखार की चपेट में हैं। जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शमशेर सिंह के पुत्र योगेश, उनकी पत्नी रेखा, योगेश के छह साल के पुत्र ओम, चार साल की पुत्री लक्ष्मी, ढ़ाई साल की पुत्री गरिमा और पांच माह की पुत्री परी को बुखार की चपेट में आने से परिजनों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।
गांव रठेरा में बुखार के साथ ही सर्दी जुकाम के मरीज बढ़ने लगे हैं। गांव निवासी शमशेर सिंह यादव के परिवार में छह लोग बुखार की चपेट में हैं। जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शमशेर सिंह के पुत्र योगेश, उनकी पत्नी रेखा, योगेश के छह साल के पुत्र ओम, चार साल की पुत्री लक्ष्मी, ढ़ाई साल की पुत्री गरिमा और पांच माह की पुत्री परी को बुखार की चपेट में आने से परिजनों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।
विज्ञापन

मैनपुरी: जिला अस्पताल में भर्ती मरीज
- फोटो : अमर उजाला
बेवर में कई लोगों में मिले डेंगू के लक्षण
बेवर। कस्बे में आधा दर्जन मरीजों में डेंगू के लक्षण मिलने से लोग भयभीत हैं। कस्बे की टीचर्स कॉलोनी निवासी ओमजी मिश्रा, कशिश व दीक्षा पुत्री शिव नरेश मिश्रा, शिव नरेश मिश्रा की पत्नी, कस्बा निवासी कृष्णा मिश्रा, अंकित मिश्रा में डेंगू के लक्षण मिलने पर परिजन इलाज के लिए फर्रुखाबाद ले गए हैं जहां निजी चिकित्सालय में उनका इलाज चल रहा है। इसके अतिरिक्त कई लोग बुखार की चपेट में हैं।
भाकियू 'भानु' की किसान महापंचायत: किसानों को गुमराह कर रहे विपक्षी दल, उप मुख्यमंत्री ने कहा-दो गुना आय करने में जुटी सरकार
बेवर। कस्बे में आधा दर्जन मरीजों में डेंगू के लक्षण मिलने से लोग भयभीत हैं। कस्बे की टीचर्स कॉलोनी निवासी ओमजी मिश्रा, कशिश व दीक्षा पुत्री शिव नरेश मिश्रा, शिव नरेश मिश्रा की पत्नी, कस्बा निवासी कृष्णा मिश्रा, अंकित मिश्रा में डेंगू के लक्षण मिलने पर परिजन इलाज के लिए फर्रुखाबाद ले गए हैं जहां निजी चिकित्सालय में उनका इलाज चल रहा है। इसके अतिरिक्त कई लोग बुखार की चपेट में हैं।
भाकियू 'भानु' की किसान महापंचायत: किसानों को गुमराह कर रहे विपक्षी दल, उप मुख्यमंत्री ने कहा-दो गुना आय करने में जुटी सरकार