नवोदय छात्रा की कथित हत्या के मामले में विशेष जांच दल (एसआईटी) ने अब हिंदी दिवस के कार्यक्रम में आए लोगों की सूची तैयार की है। यह आयोजन छात्रा की मौत से ठीक दो दिन पहले हुआ था। सूत्रों के अनुसार एसआईटी इन लोगों की भी डीएनए जांच कराने की तैयारी कर रही है। हाईकोर्ट के आदेश पर नवगठित एसआईटी नवोदय छात्रा की मौत का राज तलाशने में पूरा जोर लगा रही है। फोरेंसिक टीम की मदद से भी एसआईटी सुराग तलाशने की कोशिश कर रही है। स्टाफ व अन्य लोगों से पूछताछ में एसआईटी को नवोदय में आयोजित हुए कार्यक्रम के बारे में जानकारी हुई है। दरअसल नवोदय में छात्रा का शव 16 सितंबर 2019 को सुबह फंदे पर लटका मिला था। इससे ठीक दो दिन पहले ही विद्यालय में 14 सितंबर को हिंदी दिवस पर एक आयोजन किया गया था। इसमें विद्यालय स्टाफ के अलावा कई बाहर के लोगों ने भी प्रतिभाग किया था।
मैनपुरी छात्रा की मौत का मामला: डीएनए की जांच से मौत की गुत्थी का राज खोलने की तैयारी में जुटी एसआईटी, बाहर से आए लोगों से पूछताछ
सूत्रों के अनुसार एसआईटी ने कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले सभी लोगों को सूची तैयार कर ली है। जल्द ही इन लोगों से पूछताछ के साथ ही इनकी डीएनए जांच कराई जा सकती है। एसआईटी अब तक दो सौ के करीब लोगों के डीएनए जांच के लिए सैंपल ले चुकी है।
रविवार को नवोदय नहीं पहुंची एसआईटी
बीते 16 दिनों से जिले में एसआईटी जांच कर रही है। ऐसे में लगातार नवोदय विद्यालय और एसआईटी कैंप कार्यालय पर पूछताछ का सिलसिला जारी है। रविवार को एसआईटी नवोदय जांच के लिए नहीं पहुंची। रविवार को कैंप कार्यालय पर ही दल के सदस्य साक्ष्य और बयानों का विश्लेषण करते दले। एसआईटी के न पहुंचने से नवोदय में शांति रही।
नवोदय छात्रा की कथित मौत के मामले में रविवार को भी जांच व पूछताछ का सिलसिला जारी रहा। सूत्रों के अनुसार भोगांव व शहर के करीब 20 लोगों को पूछताछ के लिए कैंप कार्यालय पर बुलाया गया। सुबह नौ बजे बुलाए गए इन लोगों से देर शाम तक पूछताछ की जाती रही। पूछताछ के लिए बुलाए गए सभी लोगों का किसी न किसी काम की वजह से नवोदय में आना-जाना होता था।
पूछताछ के दौरान इन लोगों से विद्यालय का माहौल व मिलने वाले लोगों के व्यवहार आदि के बारे में जानकारी ली गई। देर शाम तक इन लोगों से एसआईटी टीम द्वारा पूछताछ की गई। इस बीच वहां मौजूद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने डीएनए जांच के लिए नमूने लिए। पूछताछ के दौरान कैंप कार्यालय में कुछ छात्राएं भी मौजूद थी, उनसे भी टीम द्वारा पूछताछ की गई।
मैनपुरी छात्रा की मौत का मामला: 25 और लोगों की होगी डीएनए जांच, एसआईटी की पूछताछ जारी
