सब्सक्राइब करें

अंतराष्ट्रीय क्रिकेटर भुवनेश्वर कुमार के घर आने वाली है ये बड़ी खुशी, पिता की मौत से छाया मातम

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मेरठ Published by: Dimple Sirohi Updated Thu, 20 May 2021 06:29 PM IST
विज्ञापन
International cricketer Bhuvneshwar Kumar father died in Ganganagar Meerut,
पिता के साथ क्रिकेटर भुवनेश्वर कुमार - फोटो : amar ujala
अंतराष्ट्रीय क्रिकेटर भुवनेश्वर कुमार के पिता का गुरुवार को निधन हो गया। जानकारी के अनुसार भुवनेश्वर के 63 वर्षीय पिता कई माह से लीवर की गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे। दिल्ली के एम्स व नोएडा समेत कई अस्पतालों में इलाज के बाद वह इन दिनों मेरठ के एक निजी अस्पताल में भर्ती हुए थे। हालांकि यहां भी चिकित्सकों ने उन्हें जवाब दे दिया। इसके बाद से भुवनेश्वर कुमार व उनका परिवार घर पर ही उनकी सेवा कर रहा था। 


बताया गया कि उन्होंने अपने गंगानगर सी- पॉकेट आवास पर अंतिम सांस ली। वहीं उनकी मौत से शोक की लहर दौड़ गई। उधर, परिवार में कोहरामच मच गया। खास बात यह है कि एक तरफ परिवार जहां घर में जश्न मनाने की तैयारी कर रहा था, वहीं पिता की मौत के बाद भुवनेश्वर के परिवार पर गम का पहाड़ टूट पड़ा है। 
Trending Videos
International cricketer Bhuvneshwar Kumar father died in Ganganagar Meerut,
क्रिकेटर भुवनेश्वर कुमार के पिता बाएं से प्रथम - फोटो : amar ujala

सूत्रों के अनुसार लीवर में कैंसर की बीमारी से जूझ रहे उनके पिता किरनपाल सिंह की हालत गंभीर चल रही थी। डॉक्टरों के जवाब देने पर परिवार उन्हें गंगानगर स्थित अपने आवास पर ले आए थे।

विज्ञापन
विज्ञापन
International cricketer Bhuvneshwar Kumar father died in Ganganagar Meerut,
भुवी के पिता किरनपाल सिंह परिवार के साथ - फोटो : amar ujala
पिछले कई महीनों से लीवर के कैंसर से जूझ रहे किरनपाल का उपचार दिल्ली के एम्स व नोएडा के एक अस्पताल में चल रहा था। इंग्लैंड के डॉक्टरों के निर्देशन में इलाज जारी रहा। गंभीर हालत में भी किरनपाल ने आईसीसी 'प्लेयर ऑफ द मंथ' के लिए भुवी को वोट देने की अपील की थी। भुवी सर्वाधिक वोट पाकर 'प्लेयर ऑफ द मंथ' चुने भी गए थे। इससे पिता बहुत खुश थे।

 
International cricketer Bhuvneshwar Kumar father died in Ganganagar Meerut,
परिवार के साथ क्रिकेटर भुवनेश्वर कुमार - फोटो : amar ujala
दिल्ली व नोएडा में उनकी कीमो थेरेपी पूरी हो गई थी। जिसके बाद वह खुद को ठीक महसूस कर रहे थे। लेकिन दो सप्ताह पहले उनकी हालत फिर खराब हो गई थी। उन्हें गंगानगर स्थित पास के ही अस्पताल में भर्ती कराया गया।

 
विज्ञापन
International cricketer Bhuvneshwar Kumar father died in Ganganagar Meerut,
भुवनेश्वर के पिता का फाइल फोटो। - फोटो : amar ujala
हालत स्थिर रहने के कुछ दिन बाद मुजफ्फरनगर क्षेत्र के मसूरी स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया।लीवर के कैंसर के कारण उन्हें पीलिया और अन्य कई बीमारी ने चपेट में ले लिया, जिसके बाद डॉक्टरों ने जवाब दे दिया था। अब भुवी और उनकी मां इंद्रेश देवी और बहन रेखा पिता की देखरेख कर रहीं थीं।
 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed