मेरठ के ब्रह्मपुरी थानाक्षेत्र की सिटी कॉलोनी सोमवार देर रात दोहरे हत्याकांड से दहल गई। मंगलवार सुबह जब आसपास के लोगों को घटना की जानकारी हुई, तो लोगों में हड़कंप मच गया। कॉलोनी निवासी आबाद के घर में आबाद और उसकी पत्नी जुबैदा का शव खून से लथपथ जमीन पर पड़े थे। उनका मासूम बच्चा एक तरफ कोने में रो रहा था। इस दृश्य को देखकर कोई भी यह नहीं समझ पा रहा था कि आखिर किसने बेरहमी से दंपती की हत्या की है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
पुलिस जांच पड़ताल में सामने आया कि हत्या के आरोपी युवक के आबाद की पत्नी जुबैदा के साथ प्रेम संबंध थे। सोमवार रात वह जुबैदा के घर ही रुका था। देर रात उसने प्रेम संबंध के चलते पति और पत्नी की चाकू से ताबड़तोड़ वार कर हत्या कर डाली। वारदात को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है। आगे विस्तार से जानें इस दोहरे हत्याकांड की पूरी कहानी: -
पुलिस जांच पड़ताल में सामने आया कि हत्या के आरोपी युवक के आबाद की पत्नी जुबैदा के साथ प्रेम संबंध थे। सोमवार रात वह जुबैदा के घर ही रुका था। देर रात उसने प्रेम संबंध के चलते पति और पत्नी की चाकू से ताबड़तोड़ वार कर हत्या कर डाली। वारदात को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है। आगे विस्तार से जानें इस दोहरे हत्याकांड की पूरी कहानी: -