मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भावुक हो गए और उनकी आंखें भर आईं। मौका था क्रांति दिवस का और सीएम योगी मेरठ आए हुए थे। शहीद स्मारक में लाइट एंड साउंड शो में शहीदों की शौर्यगाथा देख सीएम योगी आदित्यनाथ भावुक हो गए थे। सीएम यहां करीब 40 मिनट तक रहे और 30 मिनट की पूरी डॉक्यूमेंट्री देखी।
शहीद स्मारक में अमर जवान ज्योति को नमन करने के बाद मुख्यमंत्री ने शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित किए।
2 of 5
मेरठ में सीएम योगी।
- फोटो : amar ujala
इसके बाद राजकीय स्वतंत्रता संग्राम संग्रहालय में बनी प्रदर्शनी का अवलोकन किया। यहां ऑडिटोरियम का लोकार्पण किया।
3 of 5
सीएम योगी।
- फोटो : amar ujala
शहीद मंगलपांडे की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद कमिश्नर सुरेंद्र सिंह से पूछा कि डॉक्यूमेंट्री कितनी देर की है। कमिश्नर ने 30 मिनट की अवधि बताई तो सीएम ने कहा कि वह पूरी डॉक्यूमेट्री देखेंगे।
4 of 5
सीएम योगी।
- फोटो : amar ujala
बता दें कि शहीद स्मारक में सेना के बैंड ने भी प्रस्तुति दी।
5 of 5
शहीदों को नमन करते सीएम योगी।
- फोटो : amar ujala
इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री डॉ. संजीव बालियान, भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष मोहित बेनीवाल, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. लक्ष्मीकांत बाजपेई, सांसद राजेंद्र अग्रवाल, राज्यसभा सदस्य विजयपाल तोमर, सांसद सतपाल सिंह, सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण मंत्री दिनेश खटीक, ऊर्जा राज्यमंत्री डॉ. सोमेंद्र तोमर, विधायक अमित अग्रवाल, एमएलसी धर्मेंद्र भारद्वाज समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।