सब्सक्राइब करें

घर से एक साथ उठीं तीन अर्थियां, गांव में पसरा मातम, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल, देखें तस्वीरें

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मेरठ Published by: कपिल kapil Updated Fri, 12 Jun 2020 06:11 PM IST
विज्ञापन
Meerut News: Three dead body of a family were cremated at same time in a village at Meerut
विलाप करते परिजन - फोटो : अमर उजाला

उत्तर प्रदेश के मेरठ जनपद में खरखौदा थाना क्षत्र के गांव पीपलीखेड़ा में शुक्रवार को एक घर से एक साथ तीन अर्थियां उठीं तो गांव में मातम पसर गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। तीनों के शवों को गमगीन माहौल में सुपुर्द-ए-खाक किया गया। दर्दनाक हादसे में गई थी नवदंपती समेत तीन की जान, आगे जानिए पूरा अपडेट-

Trending Videos
Meerut News: Three dead body of a family were cremated at same time in a village at Meerut
दंपती के फाइल फोटो - फोटो : अमर उजाला

दरअसल, हापुड़ के बाबूगढ़ में कंटेनर पलटने से गुरुवार को गांव पीपलीखेड़ा निवासी बाइक सवार युवक, उसकी पत्नी और छोटे भाई की मौत हो गई थी। हादसा इतना भयानक था कि वहां से गुजर रहे लोगों की चीख निकल गई। हादसे की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया था।

विज्ञापन
विज्ञापन
Meerut News: Three dead body of a family were cremated at same time in a village at Meerut
गमजदा परिजन - फोटो : अमर उजाला

खरखौदा थाना क्षेत्र के गांव पीपलीखेड़ा निवासी अली मोहम्मद के छह बेटे हैं। उन्होंने चौथे नंबर के बेटे मुबारिक (20) और उससे छोटे सलाउद्दीन (18) वर्ष का निकाह लॉकडाउन के बीच में ही किया था। मुबारिक का निकाह रमजान माह में बुलंदशहर के थाना गुलावठी थाना क्षेत्र के गांच चिड़ावा निवासी खुशनुमा और सलाउद्दीन का विवाह ईद से दो दिन बाद थाना गढ़ क्षेत्र के गांव सौगढ़ निवासी रुबीना से किया था। निकाह के दो दिन बाद रुबीना मायके चली गई, लेकिन खुशनुमा ससुराल में ही थी।

Meerut News: Three dead body of a family were cremated at same time in a village at Meerut
इसी कंटेनर से दबकर हुई थी मौत - फोटो : अमर उजाला

बृहस्पतिवार को मुबारिक अपनी पत्नी खुशनुमा और भाई सलाउद्दीन के साथ बाइक पर सवार होकर ससुराल जा रहा था। नेशनल हाईवे-9 पर बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत सिमरौली कट के पास एक कंटेनर बाइक सवार तीन लोगों को बचाने के चक्कर में अचानक अनियंत्रित होकर बाइक के ऊपर पलट गया। हादसे में बाइक सवार तीनों की मौके पर ही मौत हो गई थी। कंटेनर दादरी से रद्दी पेपर लादकर काशीपुर उत्तराखंड जा रहा था। वहीं हादसे के बाद आरोपी चालक कंटेनर छोड़कर फरार हो गया था।

विज्ञापन
Meerut News: Three dead body of a family were cremated at same time in a village at Meerut
मुबारिक का फाइल फोटो - फोटो : अमर उजाला

सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को हादसे की सूचना दी थी। इससे गांव में कोहराम मच गया था। परिजन मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए थे। पिता घटनास्थल पर ही बेसुध हो गए। वहीं मुबारिक की मां सुमैदा का भी रो-रोकर बुराहाल था। वहीं सीओ सिटी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि मृतकों के परिजनों की तहरीर पर कंटेनर चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed