{"_id":"695ff34bcd8f37c9b50161e6","slug":"murder-and-kidnapping-in-meerut-son-said-mother-died-they-took-away-sister-and-now-they-will-kill-us-too-2026-01-08","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"मेरठ में हत्या और किडनैपिंग: बेटा बोला- मां मर गई, बहन को उठा ले गए और अब हमें भी मार देंगे, इंसाफ चाहिए","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
मेरठ में हत्या और किडनैपिंग: बेटा बोला- मां मर गई, बहन को उठा ले गए और अब हमें भी मार देंगे, इंसाफ चाहिए
अमर उजाला नेटवर्क, मेरठ
Published by: मोहम्मद मुस्तकीम
Updated Thu, 08 Jan 2026 11:41 PM IST
सार
Meerut News: जैसे ही अस्पताल कर्मियों ने बातया कि सुनीता की मौत हो गई, तो परिजन व रिश्तेदार रोने लगे। सुनीता के पति और बेटे ने भर्राई आवाज में एसपी से कहा कि आरोपियों का एनकाउंटर होना चाहिए। हमारी जान को खतरा है।
विज्ञापन
हंगामा करते लोग।
- फोटो : अमर उजाला
सुनीता की मौत हो गई...यह सुनते ही एसडीएस अस्पताल में अफरातफरी मच गई। वहां पर गम, दहशत और आक्रोश फूट पड़ा। अपनी मां को खो चुका बेटा मनदीप बोला कि मां मर गई, बहन को दबंग उठाकर ले गए और अब हमें भी मार देंगे। लोग आक्रोशित थे, तभी वहां मौजूद एसपी देहात अभिजीत कुमार ने कहा- हम आपको पूरी सुरक्षा देंगे, यह मेरी जिम्मेदारी है।
Trending Videos
सुनीता की फाइल फोटो।
- फोटो : अमर उजाला
भाई ने गुहार लगाई की बहन को वापस दिला दो, दबंगों के घरों पर बुलडोजर चलना चाहिए और एनकाउंटर की सजा दी जाए। मनदीप की बात सुनकर परिवार की महिलाएं रोने लगीं। आक्रोश देखते हुए अस्पताल को छावनी में पुलिस ने तब्दील कर लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
महिला की हत्या।
- फोटो : अमर उजाला
एसडीएस अस्पताल का गलियारा उस समय गम और दहशत भरी आवाजों से थर्रा उठा, जब उपचार के दौरान घायल सुनीता की मौत की खबर आई। पत्नी के शव के पास खड़ा पति सतेंद्र व बेटा मनदीप इस कदर टूट गए कि वहां मौजूद हर शख्स की आंखें नम हो गईं। दोनों फूट-फूटकर रो रहे थे और उनकी सिसकियां रुकने का नाम नहीं ले रही थीं।
गांव में तैनात पुलिस।
- फोटो : अमर उजाला
रोते-बिलखते बेटा मनदीप ने अधिकारियों के सामने हाथ जोड़कर अपना दर्द बयां किया। उसने कहा, मेरी मां इस दुनिया से चली गई, मेरी बहन को वे जबरन उठा ले गए। अब हमें भी अपनी जान का डर है। वे लोग हमें भी मार देंगे। मेरी बहन को वापस दिला दो साहब, उन दरिंदों के घर पर बुलडोजर चलना चाहिए, उन्हें एनकाउंटर की सजा मिलनी चाहिए। इन बातों को सुनकर वहां मौजूद परिवार की अन्य महिलाएं भी दहाड़ें मारकर रोने लगीं।
विज्ञापन
सख्त कार्रवाई का आश्वासन देते एसएसपी डा. विपिन ताडा।
- फोटो : अमर उजाला
हम आपको पूरी सुरक्षा देंगे, यह मेरी जिम्मेदारी : एसपी देहात
जब पति सतेंद्र और बेटा मनदीप अपनी सुरक्षा की गुहार लगाते हुए अधिकारियों के सामने बेसुध होने लगे तो एसपी देहात अभिजीत सिंह और एसडीएम सरधना उदित कुमार सेंगर ने उन्हें संभाला। एसपी ने बेहद भावुक होते हुए परिवार को ढांढस बंधाया और कहा, सुरक्षा का जिम्मा मेरा है, हम आपको पूरी सुरक्षा देंगे। आप खुद को अकेला मत समझिए, परिवार की सुरक्षा की पूरी जिम्मेदारी पुलिस की है।" उन्होंने कहा कि पुलिस दोषियों के खिलाफ ऐसी मिसाल कायम करेगी जिसे वे ताउम्र याद रखेंगे। एसपी देहात ने पीड़ितों को भरोसा दिलाया कि उनकी मांगों को शासन तक पहुंचाया जाएगा और कानून के दायरे में रहकर आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
ये है मामला...
मेरठ के सरधना थाना क्षेत्र के गांव कपसाड़ में बृहस्पितवार सुबह आठ बजे पारस सोम और उसके साथियों ने अनुसूचित जाति की युवती रूबी का अपहरण कर लिया। विरोध करने पर उसकी 45 वर्षीय मां सुनीता की हत्या कर दी।
जब पति सतेंद्र और बेटा मनदीप अपनी सुरक्षा की गुहार लगाते हुए अधिकारियों के सामने बेसुध होने लगे तो एसपी देहात अभिजीत सिंह और एसडीएम सरधना उदित कुमार सेंगर ने उन्हें संभाला। एसपी ने बेहद भावुक होते हुए परिवार को ढांढस बंधाया और कहा, सुरक्षा का जिम्मा मेरा है, हम आपको पूरी सुरक्षा देंगे। आप खुद को अकेला मत समझिए, परिवार की सुरक्षा की पूरी जिम्मेदारी पुलिस की है।" उन्होंने कहा कि पुलिस दोषियों के खिलाफ ऐसी मिसाल कायम करेगी जिसे वे ताउम्र याद रखेंगे। एसपी देहात ने पीड़ितों को भरोसा दिलाया कि उनकी मांगों को शासन तक पहुंचाया जाएगा और कानून के दायरे में रहकर आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
ये है मामला...
मेरठ के सरधना थाना क्षेत्र के गांव कपसाड़ में बृहस्पितवार सुबह आठ बजे पारस सोम और उसके साथियों ने अनुसूचित जाति की युवती रूबी का अपहरण कर लिया। विरोध करने पर उसकी 45 वर्षीय मां सुनीता की हत्या कर दी।