{"_id":"695fa2b1e8739e097709a600","slug":"up-scheduled-caste-girl-kidnapped-in-meerut-mother-murdered-when-she-protested-killers-hit-her-on-the-head-2026-01-08","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"UP: मेरठ में अनुसूचित जाति की युवती का अपहरण, विरोध करने पर मां की हत्या, अस्पताल में तोड़फोड़ और हंगामा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: मेरठ में अनुसूचित जाति की युवती का अपहरण, विरोध करने पर मां की हत्या, अस्पताल में तोड़फोड़ और हंगामा
अमर उजाला नेटवर्क, मेरठ
Published by: मोहम्मद मुस्तकीम
Updated Thu, 08 Jan 2026 05:57 PM IST
सार
Meerut News: सरधना के गांव कपसाड़ में मां-बेटी खेत पर जा रही थीं। रास्ते में पारस सोम और उसके साथियों ने रोक लिया। विरोध करने पर मां की हत्या कर दी और युवती का अपहरण करके अपने साथ ले गए। गांव में तनाव है और भारी पुलिस फोर्स तैनात है।
विज्ञापन
गंभीर रूप से घायल महिला और गांव में पहुंची पुलिस।
- फोटो : अमर उजाला
सरधना थाना क्षेत्र के गांव कपसाड़ में कुछ युवकों ने अनुसूचित जाति की युवती रूबी का अपहरण कर लिया। विरोध करने पर उसकी 45 वर्षीय मां सुनीता की हत्या कर दी। मां के सिर पर धारदार हथियार से हमला किया गया। इस घटना से गांव में तनाव का माहौल बन गया है। गांव में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पांच टीमों का गठन किया है। वहीं घटना के विरोध में भीम आर्मी ने अस्पताल में तोड़फोड़, हंगामा करते हुए हत्यारोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की।
Trending Videos
गांव में तैनात पुलिस।
- फोटो : अमर उजाला
बृहस्पतिवार सुबह करीब आठ बजे महिला अपनी बेटी के साथ खेत में काम के लिए जा रही थी। गांव के रजबहे के पास पारस सोम ने अपने साथियों के साथ मिलकर मां-बेटी को रोक लिया। युवकों ने बेटी के साथ अभद्रता शुरू कर दी। विरोध करने पर आरोपियों ने महिला के साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट कर दी। बलकटी से उसके सिर पर हमला कर दिया। महिला को गंभीर रूप से घायल करने के बाद आरोपी युवती को जबरन अपने साथ ले गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
हत्यारों को पकड़ने का आश्वासन देते एसएसपी डॉ. विपिन ताडा।
- फोटो : अमर उजाला
जानकारी होने पर परिजन मौके पर पहुंचे और गंभीर रूप से घायल महिला को मोदीपुरम के एसडीएस ग्लोबल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। चिकित्सकों ने बताया कि महिला को सिर में गंभीर चोट आई है। शाम करीब साढ़े चार बजे महिला ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
महिला की हत्या।
- फोटो : अमर उजाला
मौत की सूचना पर गांव में तनाव
महिला की मौत की खबर मिलते ही गांव कपसाड़ में तनाव फैल गया। अनुसूचित जाति के लोगों में गहरा आक्रोश देखा गया। स्थिति बिगड़ने की आशंका को देखते हुए पुलिस ने गांव में अतिरिक्त फोर्स तैनात कर दी है। पुलिस प्रशासन लगातार गांव में गश्त कर रहा है और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की जा रही है।
महिला की मौत की खबर मिलते ही गांव कपसाड़ में तनाव फैल गया। अनुसूचित जाति के लोगों में गहरा आक्रोश देखा गया। स्थिति बिगड़ने की आशंका को देखते हुए पुलिस ने गांव में अतिरिक्त फोर्स तैनात कर दी है। पुलिस प्रशासन लगातार गांव में गश्त कर रहा है और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की जा रही है।
विज्ञापन
अस्पताल पहुंचे सपा विधायक अतुल प्रधान।
- फोटो : अमर उजाला
पांच पुलिस टीमें तलाश में जुटीं
एसएसपी डॉ. विपिन ताड़ा ने बताया कि युवती की बरामदगी और मुख्य आरोपी समेत अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के नेतृत्व में पांच पुलिस टीमें गठित की गई हैं। संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।
एसएसपी डॉ. विपिन ताड़ा ने बताया कि युवती की बरामदगी और मुख्य आरोपी समेत अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के नेतृत्व में पांच पुलिस टीमें गठित की गई हैं। संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।