मेरठ के ब्रह्मपुरी के बहुचर्चित नीले ड्रम वाले सौरभ हत्याकांड में मंगलवार को विवेचक रहे ब्रह्मपुरी थाना प्रभारी रमाकांत पचौरी की अदालत में गवाही हुई। उन्होंने कहा कि सौरभ की हत्या करके उसकी पत्नी मुस्कान और प्रेमी साहिल शुक्ला ने शव को ट्राॅली बैग में रखकर ठिकाने लगाने की योजना बनाई थी। शव के चार टुकड़े कर दिए थे, मगर शव बैग में नहीं आया। ट्रॉली बैग का कुंडा भी टूट गया था। इसके बाद उन्होंने नीले ड्रम में शव को रखकर सीमेंट भर दिया था।
नीला ड्रम केस: बैग में शव नहीं समाया तो काटकर ड्रम में भरा सीमेंट, कोर्ट में 4 घंटे चली विवेचक की गवाही
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मेरठ
Published by: डिंपल सिरोही
Updated Wed, 10 Dec 2025 11:30 AM IST
सार
मेरठ के चर्चित सौरभ हत्याकांड में विवेचक रमाकांत पचौरी ने अदालत में खुलासा किया कि आरोपी पत्नी मुस्कान और प्रेमी साहिल ने शव के टुकड़े कर नीले ड्रम में सीमेंट भर दिया था।
अदालत में गवाही चार घंटे चली और जिरह के लिए 15 दिसंबर की तारीख तय की गई। अब तक 15 गवाह बयान दे चुके हैं।
विज्ञापन