दस फरवरी को विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के लिए पोलिंग पार्टियों को रवाना किया जा रहा है। मेरठ में पांच विधानसभा सीटों के लिए पोलिंग पार्टियों को रवाना किया गया। वहीं मुजफ्फरनगर जिले में छह विधानसभा सीटों के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना हो गईं है।
पोलिंग पार्टियों ने संभाली ईवीएम: कल कैद हो जाएगा प्रत्याशियों का भविष्य, मेरठ में क्रेन से रवाना हुईं बसें
मेरठ में बारिश के कारण पोलिंग पार्टियों को रवाना होने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। यहां तक कि बसों को रवाना करने के लिए क्रेन और ट्रैक्टर की सहायता लेनी पड़ी। मेरठ में विक्टोरिया पार्क, किठौर और हस्तिनापुर के लिए आईटीआई साकेत और गाजियाबाद के लिए कैलाश प्रकाश स्टेडियम से मतदान अधिकारी रवाना हुए। वहीं जिले में जनपद में 2962 मतदेय स्थल और 1172 मतदान केंद्र हैं।
बारिश की संभावना को देखते हुए विक्टोरिया पार्क में जर्मन हैंगर लगाया गया है। वहीं, पहली बार तीन स्थानों से पोलिंग पार्टियों को रवाना किया जा रहा है। मंगलवार देर रात बारिश होने के कारण तीनों ही स्थानों पर मैदान में दलदल हो गई, जिससे पोलिंग पार्टियों को रवाना होने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा। यहां तक कि कीचड़ हो जाने के कारण मेरठ में क्रेन की सहायता से बसों को रवाना करना पड़ा।
मेरठ में सुबह सात बजे से पोलिंग पार्टियों को रवाना करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई थी। पांच विधानसभा सीटों के लिए विक्टोरिया पार्क, किठौर और हस्तिनापुर के लिए आईटीआई साकेत और गाजियाबाद के लिए कैलाश प्रकाश स्टेडियम से मतदान अधिकारी रवाना हुए।
विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के लिए मुजफ्फरनगर जिले में छह विधानसभा सीटों के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना हो गईं है। शहर के कूकड़ा मंडी से पुरकाजी सुरक्षित सीट, चरथावल, बुढ़ाना, मीरापुर, खतौली, सदर के लिए कर्मचारी रवाना हुए।