रक्षाबंधन के दिन कई परिवारों पर ऐसा कहर बरपा कि खुशियां मातम में बदल गईं। जहां भाई की कलाई में राखी बांधकर घर लौट रही एक महिला को ट्रक ने कुचल दिया तो वहीं पति और बच्चों के साथ भाई के घर जा रही महिला व उसके दो मासूम बच्चों की सड़क हादसे में मौत हो गई। वहीं रविवार देर रात में एक हादसे में महिला समेत चार लोगों की मौत हो गई। इसके अलावा कार की टक्कर लगने से एक बुजुर्ग की भी मौत हो गई। त्योहार के दिन सड़क हादसों में हुई नौ लोगों की मौत से उनके परिवारों में मातम पसरा हुआ है। वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
रक्षाबंधन पर हादसों का कहर: 18 घंटों में 9 जिंदगियां खत्म, कई परिवारों में पसरा मातम, देखें खौफनाक तस्वीरें
रविवार देर रात जेल चुंगी निवासी अर्जुन जमालपुर गांव निवासी रजत के साथ कार में सवार होकर दौराला की ओर आ रहा था। रजत दौराला कस्बे में रहने वाली अपनी बहन के यहां काफी समय से रह रहा था। देर रात लगभग सवा एक बजे कार ने रुहासा गांव के सामने पहुंचते ही स्कूटी सवार को टक्कर मार दी। वहीं हादसे में स्कूटी सवार एक महिला व युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद कार सवार अपना संतुलन खो बैठे और कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। जिस कारण कार सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूचना पर पहुंची एंबुलेंस ने दोनों घायलों को मोदीपुरम स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया। जहां, उपचार के दौरान दोनों की मौत हो गई। घटना की जानकारी लगने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने स्कूटी सवार युवक की जेब से निकले लाइसेंस के आधार पर उसकी शिनाख्त शाहिद पुत्र खुर्शीद निवासी सेक्टर-12 मिर्जापुर थाना विजयनगर, गाजियाबाद के रूप में की। वहीं महिला की पहचान हेमा के रूप में हुई है। शाहिद के भाई शाजिद ने अज्ञात में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने चारों शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया।
हादसा - 2
भाई को राखी बांधकर लौट रही महिला को ट्रक ने कुचला, मौत
मेरठ के सरधना में भाई को राखी बांधकर पति के साथ स्कूटी से लौट रही महिला को दस टायरा ट्रक ने कुचल दिया। हादसे में 40 वर्षीय महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका पति गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा रविवार सुबह मेरठ-करनाल हाईवे पर गांव बुबकपुर के नजदीक हुआ। पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया और महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। उधर, लोगों ने ट्रक चालक को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया।
हापुड़ पिलखुवा के गांव रघुनाथपुर निवासी राजू पुत्र रामपाल ने बताया कि उसके चचेरा भाई प्रदीप अपनी पत्नी नीलम के साथ अपनी ससुराल बागपत थाना दोघट के गांव बेगमाबाद गढ़ी में शनिवार को गया था। भाभी नीलम रविवार सुबह अपने भाइयों को राखी बांधने के बाद पति के साथ स्कूटी से लौट रही थी। मेरठ-करनाल हाईवे पर गांव बुबकपुर के पास पीछे से आ रहे दस टायरा ट्रक ने उनकी स्कूटी में टक्कर मार दी, जिससे स्कूटी का संतुलन बिगड़ गया और नीलम ट्रक के पहिये के नीचे आ गई, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। वहीं प्रदीप गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई और ट्रक चालक को दबोच लिया।