सब्सक्राइब करें

UP: प्रेमिका का कत्ल...चादर में लपेटी लाश, ठेले पर रख 700 मीटर दूर ले गया, इसलिए हुआ ममता का मर्डर; पूरी कहानी

अमर उजाला नेटवर्क, मुजफ्फरनगर Published by: शाहरुख खान Updated Sun, 18 Jan 2026 12:09 PM IST
सार

मुजफ्फरनगर के खतौली में एक शख्स ने प्रेमिका की हत्या कर दी। हत्या के बाद शव को चादर में लपेटा और ठेले पर डालकर घर से 700 मीटर दूर लाश को ले गया। इस दौरान उसे कहीं पुलिस गश्त नहीं मिली। ना ही लोग देख नहीं पाए। 

विज्ञापन
young man murdered his girlfriend In Muzaffarnagar He carried her body on a cart for 700 meters
muzaffarnagar murder - फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स
यूपी के मुजफ्फरनगर के खतौली में ममता की हत्या के खुलासे के बाद वायरल वीडियो में पुलिस की सक्रियता की भी पोल खुल गई। आरोपी संदीप नामदेव शव को ठेले पर रखकर धकेलते हुए करीब सात सौ मीटर दूर गंगनहर तक ले गया। इस बीच कहीं पुलिस गश्त नहीं मिली। दुकानें खुली थी लेकिन लोगों को भी शक नहीं हुआ। तीन दिन और चार रात लाश पड़ी रही लेकिन पुलिस तंत्र फेल साबित हुआ।


मोहल्ला होली चौक पक्का बाग निवासी संदीप ने 10 जनवरी की रात घर में ही प्रेमिका ममता की हत्या की। इसके बाद शव को बैडशीट में लपेटा लिया। रात के करीब 10 बजे घर के सामने खाली प्लॉट में खड़े ठेले में शव को रखकर करीब सात सौ मीटर धकेलकर गंग नहर तक चला गया।
Trending Videos
young man murdered his girlfriend In Muzaffarnagar He carried her body on a cart for 700 meters
आरोपी संदीप नामदेव और ममता का फाइल फोटो - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
पक्का बाग और बालाजीपुरम में पुलिस की गश्त नहीं मिली। रास्ते में दुकानें खुली होने के कारण आवाजाही चल रही थी लेकिन किसी भी व्यक्ति को आरोपी पर शक नहीं हुआ। आरोपी का इरादा शव को गंगनहर में ठिकाने लगाने का था।
विज्ञापन
विज्ञापन
young man murdered his girlfriend In Muzaffarnagar He carried her body on a cart for 700 meters
आरोपी संदीप नामदेव ठेले पर शव लेकर जाते हुए - फोटो : वीडियो ग्रैब
वजन अधिक होने के कारण वह सफल नहीं हो सका। मुख्य मार्ग से गाड़ी आती देख कर वह शव को कांवड़ पटरी मार्ग पर रेलिंग और दीवार के बीच में ही छोड़कर भाग गया। ठेले पर रखकर शव ले जाते हुए वीडियो वायरल हुआ है।
 
young man murdered his girlfriend In Muzaffarnagar He carried her body on a cart for 700 meters
ममता का फाइल फोटो - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
इस विवाद के बाद की गई ममता की हत्या
संदीप को शक था कि ममता अन्य लोगों से भी बात करती है और बहाने बनाकर रुपये ऐंठती है। आरोपी ने 16 लाख रुपये में प्लाट बेचा. इसी बीच ममता ने नाती के नामकरण के लिए पांच हजार रुपये की मांग कर दी। संदीप को यह बात नागवार गुजरी। आरोपी ने 10 जनवरी को बहाने से ममता को बुलाया। चाय में नशीली गोली मिलाकर पिला दी। ममता बेहोश हो गई और आरोपी ने उसका मुंह और नाक दबा दी। हत्या की पुष्टि करने के लिए चेहरे और सिर पर टेप लगा दी। दम घुटने से मौत हो गई थी। 
विज्ञापन
young man murdered his girlfriend In Muzaffarnagar He carried her body on a cart for 700 meters
आरोपी संदीप नामदेव ठेले पर शव लेकर जाते हुए - फोटो : वीडियो ग्रैब
घर से निकली और मौत के मुंह में गई ममता 
मोहल्ला तगान निवासी ममता 10 जनवरी को शाम पांच बजे काम की तलाश में निकली थी। करीब एक घंटे बाद उसने बेटी को कॉल कर कहा कि वह बुआड़ा मार्ग पर है, कुछ देर में घर पहुंच जाएगी। इसके बाद उसका मोबाइल बंद हो गया। पति कृष्णपाल ने पहले इधर-उधर तलाश की। ममता घर नहीं पहुंची तो सोमवार को थाने पहुंचकर तहरीर दी। पुलिस ने मंगलवार को गुमशुदगी दर्ज की। 14 जनवरी को ममता का शव मोहल्ला बालाजीपुरम के सामने गंगनहर कांवड़ पटरी मार्ग पर रेलिंग के निकट पड़ा मिला था।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed