कपसाड़ हत्याकांड: आरोपी पारस सोम को जल्द रिमांड पर लेगी पुलिस, इसी सप्ताह दर्ज होंगे चश्मदीदों के बयान
Meerut Crime News: कपसाड़ में सुनीता की हत्या और रूबी के अपहरण के मामले में आरोपी पारस सोम को पुलिस रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है। इसी सप्ताह चश्मदीदों के बयान दर्ज किए जाएंगे।
विस्तार
कपसाड़ गांव में मां सुनीता की हत्या और बेटी रूबी के अपहरण के मामले में पुलिस ने जांच तेज कर दी है। आरोपी पारस सोम को जल्द पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा। मामले की विवेचना कर रहे सीओ सरधना आशुतोष कुमार ने बताया कि पारस की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त फरसा (आला-ए-कत्ल) बरामद किया जाएगा।
सोमवार को रिमांड अर्जी
सीओ सरधना ने बताया कि सोमवार को आरोपी को पुलिस रिमांड पर लेने के लिए कोर्ट में अर्जी दाखिल की जाएगी। रिमांड मिलने के बाद हत्या में इस्तेमाल हथियार की बरामदगी की जाएगी, जो केस के लिए अहम साक्ष्य होगा।
यह भी पढ़ें: West UP Weather Update: 35 दिन बाद खिली चटक धूप, सर्दी से मिली राहत, इस तारीख से फिर बिगड़ सकता है मौसम
इसी सप्ताह होंगे चश्मदीदों के बयान
पुलिस इस मामले में दो चश्मदीदों के बयान इसी सप्ताह दर्ज करेगी। इनके बयान कोर्ट के समक्ष भी कराए जाएंगे, जिससे केस की कड़ी मजबूत की जा सके।
रुड़की से हुई थी गिरफ्तारी
पुलिस ने आरोपी पारस सोम को रुड़की से गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया था, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। वहीं पीड़िता रूबी के बयान दर्ज कराने के बाद उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।
एसएसपी ने दिए सख्त निर्देश
एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मजबूत साक्ष्य जुटाने के लिए सीओ सरधना को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं। पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है।
