{"_id":"696df2bc3581af4e5701b252","slug":"live-in-partner-murdered-in-meerut-lover-strangles-woman-to-death-2026-01-19","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Murder In Meerut: पत्नी की हत्या, पति ने गला दबाकर उतारा मौत के घाट, दो दिन तक घर में पड़ा रहा शव, आरोपी फरार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Murder In Meerut: पत्नी की हत्या, पति ने गला दबाकर उतारा मौत के घाट, दो दिन तक घर में पड़ा रहा शव, आरोपी फरार
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मेरठ
Published by: डिंपल सिरोही
Updated Mon, 19 Jan 2026 02:31 PM IST
विज्ञापन
सार
Meerut Crime News: मेडिकल थाना क्षेत्र के के-ब्लॉक में पति ने विवाद के बाद पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। फॉरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए, आरोपी पति वारदात को अंजाम देकर फरार हो गया है।
मृतका का फाइल फोटो व एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मेरठ मेडिकल थाना क्षेत्र स्थित के-ब्लॉक में सोमवार को घरेलू विवाद के बाद पति ने पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी पति मौके से फरार हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की।
Trending Videos
विवाद के बाद उतारा मौत के घाट
एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि के-ब्लॉक में विशू अपनी पत्नी चित्रा के साथ पिछले पांच महीनों से किराए के मकान में रह रहा था। रविवार रात दंपती के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। सोमवार सुबह फिर से विवाद बढ़ा, इसी दौरान विशू ने चित्रा का गला दबा दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें: कपसाड़ हत्याकांड: आरोपी पारस सोम को जल्द रिमांड पर लेगी पुलिस, इसी सप्ताह दर्ज होंगे चश्मदीदों के बयान
फॉरेंसिक टीम ने जुटाए साक्ष्य
घटना की सूचना पर डायल 112 और मेडिकल थाना पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद फॉरेंसिक टीम ने घर के अंदर जाकर फिंगरप्रिंट्स और अन्य अहम साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
घटना की सूचना पर डायल 112 और मेडिकल थाना पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद फॉरेंसिक टीम ने घर के अंदर जाकर फिंगरप्रिंट्स और अन्य अहम साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बच्चे दोस्त के घर पर थे
पुलिस के अनुसार चित्रा की यह दूसरी शादी थी। जांच में यह भी सामने आया कि चित्रा के पहले पति मनोज की छह वर्ष पहले मौत हो गई थी। पहले पति से उसके 11 वर्षीय बेटा और 9 वर्षीय बेटी हैं। घटना के समय दोनों बच्चे विशू के दोस्त के घर रोहटा रोड पर मौजूद थे।
मोबाइल जब्त, आरोपी की तलाश
पुलिस ने जांच के लिए चित्रा का मोबाइल फोन कब्जे में ले लिया है। महिला के परिजनों को घटना की सूचना दी गई, जिसके बाद वे मौके पर पहुंचे। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दो पुलिस टीमें गठित की गई हैं और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
पुलिस के अनुसार चित्रा की यह दूसरी शादी थी। जांच में यह भी सामने आया कि चित्रा के पहले पति मनोज की छह वर्ष पहले मौत हो गई थी। पहले पति से उसके 11 वर्षीय बेटा और 9 वर्षीय बेटी हैं। घटना के समय दोनों बच्चे विशू के दोस्त के घर रोहटा रोड पर मौजूद थे।
मोबाइल जब्त, आरोपी की तलाश
पुलिस ने जांच के लिए चित्रा का मोबाइल फोन कब्जे में ले लिया है। महिला के परिजनों को घटना की सूचना दी गई, जिसके बाद वे मौके पर पहुंचे। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दो पुलिस टीमें गठित की गई हैं और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
