अमरोहा में न्यायिककर्मी राशिद हुसैन की बेरहमी से हत्या ने पूरे परिवार को तोड़ दिया है। 35 वर्षीय पत्नी रुखसार के रुख पर सिर्फ आंसू हैं। रुक-रुक कर आती चीखों के अलावा उनके मुंह से कोई अल्फाज नहीं निकल रहे। लगातार बहती आंखों से वह पास मौजूद महिलाओं की तरफ सवालिया निगाहों से देखती हैं और रुंधे गले से एक ही सवाल निकलता है-इतनी मामूली बात पर कोई किसी की जान कैसे ले सकता है?
UP: 'क्या हुआ पापा को, हमारे घर इतने लोग क्यों आ गए?', ...जुबां खामोश, आंखें बयां कर रही थीं रुखसार का दर्द
अमर उजाला नेटवर्क, अमरोहा
Published by: शाहरुख खान
Updated Tue, 13 Jan 2026 03:35 PM IST
सार
अमरोहा में न्यायिक कर्मी राशिद हुसैन की बेरहमी से हुई हत्या के बाद पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। बच्चे सहमे हुए हैं। गमगीन माहौल में राशिद को अंतिम विदाई दी गई।
विज्ञापन