सब्सक्राइब करें

UP: आग का गोला बना रेस्टोरेंट... बचाओ-बचाओ चिला रही थी भीड़, लपटों में घिरीं तीनों मंजिल; सड़क तक भी फैल गई

अमर उजाला नेटवर्क, मुरादाबाद Published by: शाहरुख खान Updated Mon, 27 Oct 2025 01:16 PM IST
सार

मुरादाबाद के रामपुर रोड पर प्रेम वंडर लैंड के नजदीक परी रेस्टोरेंट के बेसमेंट में रविवार की रात करीब 10 बजे पांच सिलिंडरों के फटने से आग लग गई। देखते ही देखते तीन मंजिला रेस्टोरेंट आग की चपेट में आ गया। धुएं में दम घुटने से रेस्टोरेंट मालिक की मां माया श्रीवास्तव की जान चली गई और नौ लोग झुलस गए।

विज्ञापन
massive fire broke out in restaurant in Moradabad All three floors engulfed in flames spread to street
मुरादाबाद के रेस्टोरेंट में लगी आग। - फोटो : अमर उजाला

मुरादाबाद में रविवार को छुट्टी का दिन होने के कारण लोग परिवार समेत परी रेस्टोरेंट में खाना खाने आए थे। म्यूजिक के बीच खाने का लुत्फ उठा रहे लोगों में अचानक धुएं का गुबार देख दहशत छा गई। जब तक कुछ समझ पाते आग की लपटें नजदीक पहुंचने लगीं।



देखते ही देखते सुकून भरे माहौल में बदहवासी छा गई। आग का गोला बने रेस्टोरेंट की पहली, दूसरी और तीसरी मंजिल पर मौजूद लोगों ने बाहर निकलना चाहा, लेकिन कोई रास्ता नहीं मिला। आग विकराल होती जा रही थी। मौत सिर पर देख लोग नीचे कूद पड़े।

कोई टिन शेड पर गिरा, कोई खंभे का सहारा लेकर कूद गया। नीचे गिरे लोगों में कई चोटिल हो गए। आग की लपटों में घिरे रेस्टोरेंट को देख बाहर भी भीड़ लग गई थी। अंदर फंसे ग्राहकों को कूदता देख भीड़ बचाओ-बचाओ चिल्लाने लगी। किसी तरह लोग सुरक्षित नीचे आए, तब लोगों ने राहत की सांस ली।

massive fire broke out in restaurant in Moradabad All three floors engulfed in flames spread to street
मुरादाबाद के रेस्टोरेंट में लगी आग। - फोटो : अमर उजाला

आग इतनी भीषण की सड़क तक फैल गई
एक के बाद एक पांच सिलिंडर फटने से रेस्टोरेंट में इतनी भीषण आग लगी कि देखते ही देखते तीनों मंजिलें चपेट में आ गई। आग की लपटें रेस्टोरेंट से बाहर निकल रही थीं। धीरे-धीरे आग सड़क तक फैल गई। पास ही हाईवे पर वाहन गुजर रहे थे। गनीमत रही कि आग हाईवे तक नहीं पहुंची।

विज्ञापन
विज्ञापन
massive fire broke out in restaurant in Moradabad All three floors engulfed in flames spread to street
अस्पताल में भर्ती महिला - फोटो : अमर उजाला

इन लोगों का चल रहा इलाज
अग्निकांड में झुलसे और शौर्या (40) पुत्र सचिन श्रीवास्तव, साधना (36) पत्नी सचिन श्रीवास्तव, परी (09 पुत्री प्रदीप श्रीवास्तव, शिवानी (32) पत्नी प्रदीप श्रीवास्तव, सचिन श्रीवास्तव (39) पुत्र विजय श्रीवास्तव, अजय (40) पुत्र प्रकाश का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। अन्य लोग इलाज कराने के लिए अन्य निजी चिकित्सालय चले गए। इस दौरान एसपी सिटी के साथ सिविल लाइंस थाना प्रभारी मनीष सक्सेना ने झुलसे लोगों के बारे में जानकारी ली। पुलिस का कहना है कि घटना के दौरान रेस्टोरेंट मालिक प्रदीप के भाई सचिन का परिवार भी घायल हो गया है।

massive fire broke out in restaurant in Moradabad All three floors engulfed in flames spread to street
अस्पताल में भर्ती लोग - फोटो : अमर उजाला

शॉर्ट सर्किट की आशंका
पुलिस का मानना है कि सिलिंडर लीक होने से गैस फैली और शॉर्ट सर्किट से आग लगी। एफएसओ का कहना है कि आग लगने के कारणों का पता सोमवार को जांच करने पर चलेगा। एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह का कहना है कि प्रथम दृष्टया घटना का कारण शॉर्ट सर्किट प्रतीत हो रहा है। झुलसे लोगों के इलाज के बाद घटना के सही तथ्यों के बारे में जानकारी मिल सकेगी। आग से रेस्टोरेंट मालिक की मां की मौत हो गई। उसकी पत्नी और बच्चे झुलस गए हैं।

विज्ञापन
massive fire broke out in restaurant in Moradabad All three floors engulfed in flames spread to street
मुरादाबाद के रेस्टोरेंट में आग बुझाते कर्मी - फोटो : अमर उजाला

रेस्टोरेंट से सटे गैराज में भी लगी आग
पटाखों की चिंगारी से प्रेम वंडर लैंड के नजदीक परी रेस्टोरेंट से सटे कार के गैराज में भी आग लग गई। पता चला है कि रेस्टोरेंट से नजदीक एक शादी समारोह में पटाखे दगाए जा रहे थे। आग से गैराज में रखी तीन गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं।

फायर ब्रिगेड के अधिकारी ने बताया कि उन्हें रविवार की रात दस बजे आग लगने की सूचना मिली थी। टीम ने मौके पर पहुंचकर दो घंटे में आग को काबू में किया गया। इस दौरान गैराज में भी आग लग गई थी। फायर ब्रिगेड की 14 गाड़ियों ने आग को काबू में किया। सोमवार को अग्निशमन विभाग पूरी जांच के बाद अंतिम निष्कर्ष पर पहुंचेगा। अभी घटना के कई कारण सामने आ रहे हैं।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed