{"_id":"68ff030f1286a2390206ba83","slug":"elderly-shopkeeper-dies-after-bull-picks-him-up-in-moradabad-2025-10-27","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UP: जिस सांड को रोटी खिलाता था परिवार... उसने ही बुजुर्ग को उठाकर पटका, तोड़ा दम; दिल दहलाने वाला है वीडियो","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: जिस सांड को रोटी खिलाता था परिवार... उसने ही बुजुर्ग को उठाकर पटका, तोड़ा दम; दिल दहलाने वाला है वीडियो
अमर उजाला नेटवर्क, मुरादाबाद
Published by: शाहरुख खान
Updated Mon, 27 Oct 2025 11:07 AM IST
विज्ञापन
सार
मुरादाबाद में सांड ने बुजुर्ग दुकानदार को उठाकर पटक दिया। इलाज के दौरान बुजुर्ग की मौत हो गई। एक युवक द्वारा शरीर पर पानी डालने की वजह से सांड भड़क गया था।
मुरादाबाद में सांड ने बुजुर्ग को पटका
- फोटो : वीडियो ग्रैब
विज्ञापन
विस्तार
मुरादाबाद के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के चंदन नगर में शनिवार की सुबह सांड ने एक बुजुर्ग दुकानदार को सींग से उठाकर पटक दिया। घायल बुजुर्ग को एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलने पर नगर निगम की टीम ने सांड को पकड़ लिया।
चंदन नगर निवासी खजान सिंह (65 वर्ष) की घर के पास प्लास्टिक एवं हैंडलूम की दुकान है। शनिवार की सुबह करीब 10 बजे वह दुकान खोलने जा रहे थे। छड़ी के सहारे वह घर की गली से निकल कर चंदन नगर में ही सिंह मंडप तिराहे के पास पहुंचे तभी पीछे से एक सांड आ गया।
उसे देखते ही वह बचने के लिए सड़क के किनारे खड़े हो गए। इसी समय सांड से बचाने के लिए एक महिला खजान सिंह को पकड़कर गली में खींचने लगीं। बीते दिनों पैरालिसिस (लकवा) का अटैक होने के कारण वह तेज कदमों से नहीं चल पा रहे थे। फिर भी वह गली की तरफ चले गए थे।
चंदन नगर निवासी खजान सिंह (65 वर्ष) की घर के पास प्लास्टिक एवं हैंडलूम की दुकान है। शनिवार की सुबह करीब 10 बजे वह दुकान खोलने जा रहे थे। छड़ी के सहारे वह घर की गली से निकल कर चंदन नगर में ही सिंह मंडप तिराहे के पास पहुंचे तभी पीछे से एक सांड आ गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
उसे देखते ही वह बचने के लिए सड़क के किनारे खड़े हो गए। इसी समय सांड से बचाने के लिए एक महिला खजान सिंह को पकड़कर गली में खींचने लगीं। बीते दिनों पैरालिसिस (लकवा) का अटैक होने के कारण वह तेज कदमों से नहीं चल पा रहे थे। फिर भी वह गली की तरफ चले गए थे।
पानी शरीर पर पड़ने के बाद भड़क गया सांड
लोगों का कहना है कि घटना के समय एक युवक ने सांड को भगाने के लिए उसके शरीर पर पानी फेंका। पानी शरीर पर पड़ने के बाद सांड भड़क गया और दौड़ते हुए उसने सींग से उठाकर खजान सिंह को पटक दिया। वह गंभीर रूप से घायल हो गए।
लोगों का कहना है कि घटना के समय एक युवक ने सांड को भगाने के लिए उसके शरीर पर पानी फेंका। पानी शरीर पर पड़ने के बाद सांड भड़क गया और दौड़ते हुए उसने सींग से उठाकर खजान सिंह को पटक दिया। वह गंभीर रूप से घायल हो गए।
बुजुर्ग दुकानदार के बेटे राजेंद्र ने बताया कि वह घटना के समय घर में नहा रहे थे। उन्होंने घायल पिता को कांठ रोड अकबर का किला स्थित एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया। अस्पताल में इलाज के दौरान रविवार सुबह खजान सिंह ने दम तोड़ दिया।
परिवार के लोगों ने स्थानीय पुलिस को सूचना दिए बिना शव का अंतिम संस्कार कर दिया। इस बारे में सिविल लाइंस थाना प्रभारी मनीष सक्सेना ने बताया कि हादसे की जानकारी पुलिस को नहीं दी गई थी। इस कारण उनका पोस्टमार्टम नहीं कराया गया।
सीसीटीवी में कैद हुई सांड के हमले की घटना
सांड द्वारा बुजुर्ग खजान सिंह पर हमले की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। कैमरे में सांड पर पानी फेंकने और बुजुर्ग पर हमले की घटना दिखाई दे रही है। सोशल मीडिया पर घटना का वीडियो रविवार को वायरल हो गया। इसके बाद पुलिस सूचना जुटाने के लिए सक्रिय हो गई।
सांड द्वारा बुजुर्ग खजान सिंह पर हमले की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। कैमरे में सांड पर पानी फेंकने और बुजुर्ग पर हमले की घटना दिखाई दे रही है। सोशल मीडिया पर घटना का वीडियो रविवार को वायरल हो गया। इसके बाद पुलिस सूचना जुटाने के लिए सक्रिय हो गई।
इसी सांड को रोटी खिलाते थे परिजन
घटना के शिकार खजान सिंह के बेटे राजेंद्र ने बताया कि उनका परिवार इसी सांड को रोटी खिलाता था लेकिन काल ऐसा आया कि सांड ने उनके पिता पर ही हमला कर दिया। इस घटना से पूरा परिवार सदमे में आ गया है।
घटना के शिकार खजान सिंह के बेटे राजेंद्र ने बताया कि उनका परिवार इसी सांड को रोटी खिलाता था लेकिन काल ऐसा आया कि सांड ने उनके पिता पर ही हमला कर दिया। इस घटना से पूरा परिवार सदमे में आ गया है।
सांड ने एक छात्रा पर भी किया था हमले का प्रयास
स्थानीय लोगों ने बताया कि शनिवार को चंद्रनगर स्थित श्री राम शर्मा इंटर कॉलेज की छात्रा पर भी रास्ते में सांड ने हमला किया लेकिन छात्रा दौड़ते हुए बच निकली। सांड कुछ दूरी तक पीछा करने के बाद रुक गया। बुजुर्ग के साथ हुई घटना के बाद नगर निगम को सूचना दी गई। इसके बाद नगर निगम की टीम उसे पकड़ने के बाद अपनी गाड़ी में लेकर चली गई।
स्थानीय लोगों ने बताया कि शनिवार को चंद्रनगर स्थित श्री राम शर्मा इंटर कॉलेज की छात्रा पर भी रास्ते में सांड ने हमला किया लेकिन छात्रा दौड़ते हुए बच निकली। सांड कुछ दूरी तक पीछा करने के बाद रुक गया। बुजुर्ग के साथ हुई घटना के बाद नगर निगम को सूचना दी गई। इसके बाद नगर निगम की टीम उसे पकड़ने के बाद अपनी गाड़ी में लेकर चली गई।