सब्सक्राइब करें

UP: टीचर की किसी से नहीं थी रंजिश...गांव की गुटबंदी से दूर रहने के लिए किया था ये काम; लाश देख बेहोश हुई पत्नी

अमर उजाला नेटवर्क, मुरादाबाद Published by: शाहरुख खान Updated Mon, 07 Jul 2025 03:03 PM IST
सार

मुरादाबाद में शिक्षक की गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है। गांव से कुछ दूरी पर जंगल में शव मिला है। पास में बाइक खड़ी मिली है। शिक्षक का लहूलुहान शव देख उनकी पत्नी गुडडो रोते हुए बेहोश हो गई। 

विज्ञापन
Moradabad Teacher shot dead family said that the teacher had no enmity with anyone
बिलारी में शिक्षक प्रवीण की गोली मारकर हत्या कर दी - फोटो : संवाद
loader
मुरादाबाद के बिलारी में प्राइमरी स्कूल के शिक्षक प्रवीण सिंह (45) की गोली मारकर हत्या कर दी गई। उनका शव रविवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे सोनकपुर के रमपुरा धतरारा गांव के जंगल में पड़ा मिला। शव के पास उनकी बाइक खड़ी मिली। पुलिस और फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। परिवार की ओर से किसी से कोई रंजिश की बात से इन्कार किया। शिक्षक के साले ने तहरीर देकर इस मामले में जांच कराने की मांग की है।

मूलरूप से रमपुरा धतरारा गांव निवासी प्रवीण सिंह करीब दस साल से संभल जिले के चंदौसी के मोहल्ला अशोक नगर में परिवार के साथ रह रहे थे। उनके परिवार में पत्नी गुडडो, बेटा अमन और बेटी दिव्यांशी हैं। उनकी तैनाती वर्तमान में बिलारी के नूरूद्दीनपुर गंज गांव स्थित प्राइमरी स्कूल में थी।
Trending Videos
Moradabad Teacher shot dead family said that the teacher had no enmity with anyone
बिलारी में शिक्षक प्रवीण की गोली मारकर हत्या कर दी - फोटो : संवाद
पत्नी गुडडो ने पुलिस को बताया कि शनिवार शाम करीब सात बजे उनके पति प्रवीण सिंह कुछ जरूरी काम बताकर बाइक से घर से निकले थे। लेकिन रात दस बजे तक भी वह वापस नहीं आए। रविवार सुबह उनका शव रमपुरा धतरारा गांव से करीब 500 मीटर की दूरी पर जंगल में मिला। उनकी बायीं आंख के पास गोली लगी थी। 
विज्ञापन
विज्ञापन
Moradabad Teacher shot dead family said that the teacher had no enmity with anyone
बिलारी में शिक्षक प्रवीण की गोली मारकर हत्या कर दी - फोटो : संवाद
शव देख बेहोश हुई पत्नी और बदहवास बेटी
बिलारी के रमपुरा धतरारा के जंगल में शिक्षक प्रवीण सिंह का लहूलुहान शव देख उनकी पत्नी गुडडो रोते हुए बेहोश हो गई। जिसे अन्य रिश्तेदार महिलाओं ने संभाला और कुछ देर बाद उसे होश आया। शिक्षक की बेटी दिव्यांशी भी शव के रोने लगी। 
Moradabad Teacher shot dead family said that the teacher had no enmity with anyone
बिलारी में शिक्षक प्रवीण की गोली मारकर हत्या कर दी - फोटो : संवाद
16 वर्षीय बेटी दिव्यांशी चंदौसी के आर आर के स्कूल में पढ़ रही है जबकि शिक्षक का बेटा अमन सिंह (18) देहरादून में पढ़ रहा है। शिक्षक प्रवीण सिंह के पिता खिलेंद्र सिंह शिक्षक थे। करीब 20 साल उनकी मृत्यु हो गई थी। पिता की मृत्यु के बाद ही प्रवीण सिंह को मृतक आश्रित कोटे से नौकरी मिल गई थी।

 
विज्ञापन
Moradabad Teacher shot dead family said that the teacher had no enmity with anyone
बिलारी में शिक्षक प्रवीण की गोली मारकर हत्या कर दी - फोटो : संवाद
शिक्षक की नहीं थी किसी से रंजिश
शिक्षक की पत्नी गुडडो, चचेरे भाई ओमवीर सिंह और साले सुनील लाठर ने बताया कि शिक्षक की किसी से कोई रंजिश नहीं थी। गांव की स्थानीय गुटबंदी से दूर रहने और बच्चों को बेहतर पढ़ाने की वजह से ही वह गांव छोड़कर चंदौसी में मकान बनाकर रह रहे थे। शिक्षक के दो भतीजे कोशेंद्र और ऋषिपाल रमपुरा धतरारा गांव में ही रहते हैं। कोशेंद्र नोएडा और ऋषिपाल मुरादाबाद में एक फर्म में नौकरी करते हैं।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed